कांग्रेस की पहली सूची में सभी निवर्तमान विधायकों को टिकट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 1 जनवरी 2015

कांग्रेस की पहली सूची में सभी निवर्तमान विधायकों को टिकट

congress-release-first-list-for-delhi-assembly
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज 24 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जिसमें सभी नौ निवर्तमान विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है । पार्टी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता योगानंद शास्त्री को महरौली सीट से इस बार टिकट नहीं दिया है। उनके स्थान पर पूर्व महापौर सतबीर सिंह को उतारा गया है। निवर्तमान नौ विधायकों में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली गांधीनगर से फिर चुनाव मैदान में उतरेंगे 1 पूर्व मंत्री हारुन यूसुफ को बल्लीमारान और जनता दल से पार्टी में आये शोएब इकबाल को मटिया महल से उम्मीदवार बनाया गया है। चांदनी चौक से एक बार फिर प्रह्लाद सिंह साहनी कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमायेंगे। मतीन अहमद को पार्टी ने सीलमपुर से फिर टिकट दिया है। देवेंद्र यादव को बादली से. हसन अहमद को मुस्तफाबाद से तथा आसिफ मोहम्मद खान को ओखला से उम्मीदवार बनाया गया है। जयकिशन को सुल्तानपुर माजरा.सु. से कांग्रेस ने छठी बार मैदान में उतारा है । पार्टी ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव हारने वालों में शीला सरकार में मंत्री रहे अशोक कुमार वालिया को लक्ष्मी नगर से और राजकुमार चौहान को मंगोलपुरी .सु. से फिर प्रत्याशी बनाया है।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा एक बार फिर उत्तम नगर से कांग्रेस के प्रत्याशी बनाये गए हैं  पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के संसदीय सचिव रहे तरविन्दर सिंह मारवाह और नसीब सिंह को क्रमश जंगपुरा और विश्वास नगर से उम्मीदवार बनाया है । सुरेन्द्र कुमार को बवाना .सु. डा. बिजेन्द्र सिंह को नागलोई जाट . श्रीमती धनवंति चंदेला को राजौरी गार्डन . सुभाष चौपडा को कालका जी से टिकट दिया गया है । तुगलकाबाद से सचिन विधूडी . बदरपुर से रामसिंह नेताजी और छतरपुर से बलराम तंवर को प्रत्याशी बनाया गया है.  कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने आज यह सूची जारी की। यह पहला मौका है जब कांग्रेस ने चुनाव तिथि घोषित होने से पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। दिल्ली विधानसभा को पिछले साल 14 नवंबर को भंग किया गया था लेकिन अभी चुनाव तिथि की घोषणा नहीं की गई है । उम्मीद है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में चुनाव हो सकते हैं। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हाथ से सत्ता फिसलने के साथ ही उसके विधायकों की संख्या 43 से सिमटकर आठ रह गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: