चौथी झारखंड विधानसभा की पहली बैठक छह जनवरी को होगी। विधानसभा के औपबंधिक कार्यक्रम के अनुसार सदन की बैठक छह जनवरी से नौ जनवरी तक होगी 1 कार्यक्रम के अनुसार छह जनवरी को विधानसभा के नव निर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे. सात जनवरी को भी विधानसभा के निर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे और इसके बाद विधानसभा के अध्यक्ष का निर्वाचन होगा.
कार्यक्रम के अनुसार आठ जनवरी को राज्यपाल डा0 सैयद अहमद साढें ग्यारह बजे दिन में सदन में अपना अभिभाषण देंगे. इसके बाद वित्तीय वर्ष 2014 ।5 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन किया जायेगा. नौ जनवरी को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का उपस्थापन वाद शविवाद सरकार का उत्तर और मतदान होगा 1 इसी दिन वित्तीय वर्ष 2014 ।5 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर सामान्य वाद विवाद मतदान तत्सम्बन्धी विनियोग विधेयक का उपस्थापन एवं पारित करने की कार्यवाही होगी.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें