सभी के घरों में विकास रौशनी पहुंचाने का होगा प्रयास : मांझी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 1 जनवरी 2015

सभी के घरों में विकास रौशनी पहुंचाने का होगा प्रयास : मांझी

manjhi-new-year-resolution-bihar
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने लोगों को नववर्षा की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य को गरीब. उपेक्षित पिछडे़. अत्यंत पिछडे़. दलित महादलित. अल्पसंख्यक समाज तथा सामाजिक एवं आर्थिक रू प से पिछड़े सभी वर्ग तबकों के विकास के लिए निरंतन प्रयत्न करेंगी ताकि उनके घरों में भी विकास की रौशनी पहुंच सके। श्री मांझी ने नये साल की शुरू आत पटना हाई कोर्ट के निकट बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा प्रांगण में जाकर उन्हें नमन कर और उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। इस मौके पर श्री मांझी के साथ बिहार विधानसभा सभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी. खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक. विधान पार्षाद संजय कुमार सिंह एवं अन्य वरीय अधिकारी एवं सामाजिक कार्यर्कताओं ने भी बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

बाद में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब के  सपने को साकार करने के लिए सबकों एक साथ लेकर चलेंगे.जहां पर विकास की रौशनी नहीं पहॅुची है. वहां पर विकास की किरण को पहुंचाने का प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब ने देश के  संविधारन को बनाये जाने का काम किया था. उनके नाम पर राज्य में अम्बेडकर फाउंडेशन की स्थापना कर रहे है जिसके लिए 25 करोड़ रू पये की राशि दी है। श्री मांझी ने बताया कि अम्बेडकर फाउंडेशन के तहत तरहशतरह का काम कर उनके सपने और विचारों को प्रचारित किया जायेगा। बाबा साहेब के सपनों का बिहार बनेगा जिसमें सभी तबकों के विकास के लिए निरंतर प्रयास होगा। इन तबकों के घरों में भी विकास की किरण और शिक्षा को पहुंचाया जायेगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री से उनके आवास पर विधानसभा श्री चौधरी. मंत्री श्री रजक एवं विधान पार्षाद श्री सिंह ने मुलाकात कर उन्हें नववर्षा की बधाई दी तथा पुष्पगुच्छ भ्ोंट किया। मुख्यमंत्री ने भी आये लोगों का अिभवादन किया तथा नववर्षा की बधाई दी। 

वहीं श्री मांझी के आवास पर आज पूरे दिन राज्य के अलग शअलग क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर  उन्हें नववर्षा की बधाई दी।मुख्यमंत्री ने भी बारीशबारी से सभी लोगों का अिभवादन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि नववर्षा हमसबों के  लिए खुशियों का वर्षा सिद्ध हो और हम सबों के बीच में प्रेम. सद्भाव. मेलशजोल बढ़े। हम सब मिलकर राज्य एवं देश को प्रगति की नई उंचाई पर पहुंचायें। घरशघर में खुशी आये। सबका जीवन खुशहाल हो। बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्तमान जदयू सरकार वर्षा 2005 से ही राज्य के आर्थिक. राजनीति एवं सामजिक विकास में लगी हुई है। आगे आने वाले दिनों में कोई चुनौती की बात नहीं है। विकास की रौशनी को पहुंचाने का जो काम है. वह कर रहे है। उन्होंने कहा कि विघटनकारी शक्तियां फिर से सिर उठा रही है। वे समाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास कर रही है। उनके प्रयासों को विफल करने के लिए हमें सदैव तैयार रहना होगा।
  
मुख्यमंत्री ने अफवाहों से दूर रहने की सलाह देते हुए यथार्थ पर ध्यान देने की जरूरत बताई और कहा कि ऐसे विघटनकारी शक्तियां हम सबकों संविधान के विपरीत धर्म. जात एवं भाषा के भ्ोद में बांटने का प्रयास करेंगी। हमे उनसे सावधान रहना है। हम सब लोग र्सवधर्म सद्भाव की बात कर रहे है । आपसी सौहार्द बनाकर मेल मिलाप के साथ रहे। हम आगे बढ़ते रहेंगे. हमारी ही विजय होगी। श्री मांझी ने राज्यवासियों के स्वच्छ एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की और कहा कि घर बाहर. पास पड़ोस. गली मोहल्ले को साफ स्वच्छ रखने की आदत डालने के लिए राज्यवासियों का आह्वान किया। मुख्यमंत्री को नववर्षा की बधाई देने वालों में राष्ट्रीय जनता दल .राजद. के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे.पूर्व मंत्री श्री अब्दुलबारी सिद्दिकी के अलावा उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल थे।ं

कोई टिप्पणी नहीं: