अनपरा डी 500 मेगावाट की परियोजना शुरु - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 मार्च 2015

अनपरा डी 500 मेगावाट की परियोजना शुरु

बिजली की किल्लत झेलने वाले उत्तर प्रदेश ने आज इस क्षेत्र में एक छलांग उस समय लगा दी जब 500 मेगावाट (मेवा) की अनपरा डी परियोजना चालू हो गयी। इससे बिजली की कमी को दूर करने में काफी मदद मिलने की सम्भावना है। 500 मेगावाट क्षमता की अनपरा-डी बिजली परियोजना की एक यूनिट चालू होने से पहले कल इसके परीक्षण और सिंक्रोनाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 500मेगावाट क्षमता वाली इस यूनिट का लोकार्पण बटन दबाकर किया। प्रमुख सचिव ऊर्जा, पावर कारपोरेशन अक्ष्यक्ष, उत्पादन निगम प्रबंध निदेशक और निगम के आला अफसर कल ही अनपरा पहुंच गये थे। अनपरा डी परियोजना के लोकार्पण के बाद बिजली मिलने लगी। इसके अलावा पांच साल से बंद हरदुआगंज की 120 मेगावाट क्षमता यूनिट भी चालू होगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में निगम की पांच तापीय बिजली परियोजनाएं (अनपरा, ओबरा, पारीछा, हरदुआगंज और पनकी) हैं। इनकी 26 यूनिटों की कुल क्षमता 4933 मेगावाट है। कई यूनिटें काफी पुरानी इसलिए इनसे 3300 मेगावाट तक ही उत्पादन हो रहा है। इसके लोकापँण के बाद निगम की यूनिटें 27 हो जायेंगी। हरदुआगंज यूनिट भी चालू हो जाने पर कुल स्थापित क्षमता बढकर 5448 मेगकावाट हो जायेगी। अनपरा डी की ही 500 मेगावाट की दूसरी परियोजना का उद्घाटन 30 जून को प्रस्तावित है।

कोई टिप्पणी नहीं: