नीतीश ने प्रधानमंत्री से बिहार के लिए फंडिंग का मुद्दा उठाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 26 मार्च 2015

नीतीश ने प्रधानमंत्री से बिहार के लिए फंडिंग का मुद्दा उठाया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार, नीतीश ने इस मुलाकात के दौरान बिहार के लिए फंडिंग का मुद्दा उठाया। नीतीश पएम की अध्यक्षता में गंगा बेसिन अथोरिटी पर होने वाली बैठक में शामिल होने यहां आए हैं। इस बैठक में जिन राज्यों से गंगा गुजरती है, वहां के मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया है।

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने गुरुवार दोहपर बाद नीतीश कुमार के साथ मुलाकात की। बिहार के सीएम पद की कमान संभालने के बाद नीतीश पहली बार पीएम मोदी से मिले हैं। नीतीश ने पीएम मोदी से बिहार के वित्त मामलों को लेकर बातचीत की।

नीतीश कुमार के साथ साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी बैठक में शामिल होंगे। ममता बनर्जी के अलावा सभी मुख्यमंत्रियों का आना पहले ही तय हो चुका है। 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों को लागू होने से केंद्रीय मदद में कटौती पर बिहार की शंकाओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मुलाकात की। यह पहला मौका है जब गंगा बेसिन अथोरिटी पर होने वाली बैठक की अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। इससे पहले 3 गंगा बेसिन अथोरिटी पर बैठक हो चुकी है जिसकी अध्यक्षता उमा भारती ने की थी। प्रधानमंत्री की बैठक से पहले जल संसाधन मंत्रालय ने पांच राज्यों को चिठ्ठी लिखी है। इस चिठ्ठी में सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख का हवाला देते हुए औद्योगिक प्रदूषण और सीवेज सिस्टम के मुद्दे पर चेताया है।

कोई टिप्पणी नहीं: