राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद तारिक अनवर ने भूमि अधिग्रहण विधेयक के मुद्दे पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की तीखी आलोचना करते हुए इस विधेयक को किसान और गरीब विरोधी करार दिया है । श्री अनवर ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा )की अगुवायी वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के द्वारा अध्यादेश के माध्यम से लाये गये इस किसान और गरीब विरोधी विधेयक का संसद से लेकर सड़क तक विरोध करेगी । उन्होंने कहा कि राकांपा मूलत: किसानों की पार्टी है और हमारी पार्टी किसानो के हित के खिलाफ ऐसे किसी भी कानून का विरोध करती रहेगी । उन्होंने आरोप लगाया कि इस विधेयक के माध्यम से केन्द्र की राजग सरकार देश की रीढ़ कहे जाने वाले किसानो और मजदूरों के हित पर कुठाराघात कर रही है । पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि इस विधेयक के माध्यम से सरकार देश के करोड़ो किसानो के हित की कीमत पर कुछ कॉरपोरेट घरानो को फायदा पहुंचाने की कोशिश में जुटी है । उन्होंने कहा कि सरकार इस विधेयक को अध्यादेश के माध्यम से चोर दरवाजे से लाने का प्रयास किया है जो लोकतांत्रिक प्रकि्या के खिलाफ है । उन्होंने किसानो को देश की रीढ़ बताया और कहा कि किसानो की हितो की रक्षा आज हर हाल में किय जाने की आवश्यकता है ।
श्री अनवर ने कहा कि विधेयक को लेकर मोदी सरकार यह भ्रम फैला रही है कि यह विधेयक किसानो के हित में जिससे उन्हें रोजगार .सिंचाई की सुविधा . औद्योगिक गलियारा और रक्षा उद्योग का विकास होगा जबकि इसके उलट सच्चाई यह है कि अन्नदाता की भूमि बिना उनकी सहमति . सामाजिक प्रभाव का आकलन तथा उनके हितों की अनदेखी कर कुछ चुनिंदा कॉरपोरेट घरानो के हितों की रक्षा के लिये किये जा रहे है । उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व नरेन्द्र मोदी ने किसानो की हितों की रक्षा को लेकर बड़े बड़े वादे किये थे लेकिन आज जब देश में उनकी सरकार है तो किसान ही सबसे अधिक ठगा महसूस कर रहा है । राकांपा महासचिव ने कहा कि मोदी सरकार पर संविधान एवं इसके प्रावधानों की रक्षा करने में अक्षम साबित हो रही है । चाहे पश्चिम बंगाल के एक विद्यालय में एक वृद्ध नन के साथ घटी घटना हो या अन्य जगहो पर सामाजिक एकता को नुकसान पहुंचाने की घटना या अन्य जगहो पर छोटी छोटी अन्य साम्प्रदायिक घटनाएं . इन सभी से समाज के टूटने का खतरा उत्पन्न हो गया है । उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से सभ्य समाज में राष्ट्र का सम्मान समसार हुआ है और देश की छवि एक असहिष्णु समाज के रूप में बनती जा रही है । उन्होंने आरोप लगाया कि तमाम घटनाओं पर अंकुश लगाने के बजाय सरकार चुपचाप बैठकर तमाशा देख रही है । इस मौके पर श्री अनवर ने पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन की तिथि और स्थल की जानकारी देते हुए कहा कि राकांपा का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 11 मई को राजधानी पटना के श्रीकृष्ण् स्मारक भवन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है । इस अधिवेशन में देश के सभी राज्यों से राष्ट्रीय परिषद के लिये निर्वाचित सदस्य शामिल होगे । उन्होंने कहा कि सम्मेलन में पार्टी के रार्ष्टीय अध्यक्ष शरद पवार .प्रफुल्ल पटेल समेत संगठन के सभी शीर्षस्थ नेता शामिल होगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें