भूमि अधिग्रहण के खिलाफ कांग्रेस की किसान रैली 19 अप्रैल को,राहुल होंगे शामिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 30 मार्च 2015

भूमि अधिग्रहण के खिलाफ कांग्रेस की किसान रैली 19 अप्रैल को,राहुल होंगे शामिल

congress-rally-on-land-ordinance-with-rahul
कांग्रेस भूमि अधिग्रहण विधेयक पर सरकार को घेरने के लिए 19 अप्रैल को यहां पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में विशाल किसान रैली आयोजित करेगी जिसमें उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। पार्टी ने रैली के आयोजन के लिए वरिष्ठ नेता ए के एंटनी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है अौर पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह को रैली का संयोजक बनाया गया है। श्री सिंह ने बताया कि रैली में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस सवाल पर कि क्या कांग्रेस उपाध्यक्ष भी रैली में भाग लेंगे उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं में श्री गांधी भी शामिल हैं। पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने इस बात की पुष्टि की श्री गांधी रैली में शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि श्री गांधी पिछले लगभग डेढ माह से पार्टी से अवकाश पर हैं और उन्होंने संसद के बजट सत्र में भाग नहीं लिया था। 

कांग्रेस महासचिवों तथा दिल्ली एवं सीमावर्ती राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा तथा पंजाब के प्रदेश अध्यक्षों की आज यहां एक बैठक हुई जिसमें किसान रैली के आयोजन पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी ने की। बैठक के बाद पार्टी के दिल्ली प्रभारी पी सी चाको ने बताया कि इस बैठक का एकमात्र एजेंडा किसान रैली के आयोजन का था और सभी नेताओं ने इसे सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि रैली का आयोजन यहां रामलीला मैदान में किया जा रहा है। रैली सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू होगी और इसमें उक्त पांचों राज्यों के किसान बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे। रैली में हाल में बेमौसमी बारिश तथा ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान और यूरिया की कमी के मुद्दे भी उठाए जाएंगे। 

कांग्रेस भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का जोरशोर से विरोध कर रही है और पिछले कुछ समय से इस पर मोदी सरकार को घेरने में लगी है। संसद के बजट सत्र के पहले चरण के अंतिम दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में विभिन्न विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद से राष्ट्रपति भवन मार्च किया था और भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक के विरोध में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को एक ज्ञापन सौंपा था। पार्टी ने विभिन्न प्रदेशों में भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में प्रदर्शन आदि भी आयोजित किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: