कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के दावे पर चुटकी लेते हुए आज कहा कि वह दुनिया की सबसे बड़ी ‘मिस्ड कॉल पार्टी’ है। पार्टी के महासचिव एवं प्रवक्ता शकील अहमद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा की सदस्यता के एसएमएस कांग्रेस के नेताओं को मिल रहे हैं। उन्हाेंने बताया कि छत्तीसगढ में कांग्रेस विधायक दल के नेता एस सिंहदेव और वहां पार्टी के प्रवक्ता एस एन त्रिवेदी को भाजपा की ओर से एसएमएस आए हैं जिनमें उनकी प्राथमिक सदस्य संख्या भी बतायी गयी है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनने का दावा कर रही है। मिस्ड कॉल के आधार पर सदस्य बनाया जाना हास्यास्पद है क्योंकि न तो उनके नाम के बारे में जानकारी होती है और न चरित्र के बारे में। भाजपा ने कल दावा किया था कि पार्टी के सदस्यों की संख्या आठ करोड़ 82 लाख पहुंच चुकी है" जो चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों से ज्यादा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें