बगैर हेलमेट के दोपहिया वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, आदेश का उल्लंघन करने पर पंप संचालक पर भी होगी सख्त कार्यवाही
दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट का प्रयोग नहीं करने पर दुर्घटना की स्थिति में चालक की जान खतरे में पड़ जाती है। वाहन दुर्घटना एवं जनहानि की दर को कम करने के लिए प्रशासन द्वारा दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट का उपयोग अनिवार्य किया गया है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले के सभी पेट्रोल पंपों में बगैर हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल देने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध तत्काल लागू हो गया है। जिले के पेट्रोल पंप संचालकों को दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि वे ऐसे किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल का प्रदाय न करें, जो सही तरीके से हेलमेट लगाकर वाहन लेकर न आया हो। पेट्रोल/डीजल पंप के संचालक को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने कहा गया है। यदि किसी पेट्रोल/डीजल पंप पर बगैर हेलमेट के दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल दिया जाना पाया जायेगा तो उस पंप के संचालक के विरूध्द आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जायेगी । पंप संचालकों को बगैर हेलमेट के पेट्रोल प्रदाय नहीं किये जाने की जानकारी देने वाले बेनर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखकर पंप परिसर में लगाने कहा गया है। वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य किया गया है। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं लगाने पर चालक के विरूध्द म.प्र. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। यातायात विभाग के अधिकारियों को मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने कहा गया है। उल्लेखनीय है कि हमारे देश में सड़क दुर्घटनाओं में प्रति मिनट एक व्यक्ति की असामयिक मौत हो जाती है, जबकि चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो जाते है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हमारे देश में कुल होने वाली मौतों में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों का 10 वां स्थान है। सड़क दुर्घटनाओं से भारतीय अर्थव्यवस्था को सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 3 प्रतिशत तक का नुकसान होता है। इन्हीं तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए बगैर हेलमेट के वाहन चलाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए ऐसे कदम उठाये गये है।
निर्वाचन कार्य में लापरवाही का मामला, सामाजिक न्याय विभाग के परिविक्षा अधिकारी निलंबित
वर्ष 2014-15 के पंचायत चुनाव कार्य के दौरान बिना सूचना के 23 अक्टूबर 2014 से 08 जनवरी 2015 तक अपने कार्य से अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही.किरण गोपाल ने सामाजिक न्याय विभाग के परिविक्षा अधिकारी श्री एम.एल. उईके को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत बालाघाट रखा गया है। परिविक्षा अधिकारी श्री उईके को बिना सूचना के अपने कार्य से गायब रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया था। लेकिन उसके द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया है। श्री उईके द्वारा अपनेर् कत्तव्यों के प्रति बरती गई घोर लापरवाही के कारण निर्वाचन जैसा महत्वपूर्ण कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ है। जिसके कारण श्री उईके के विरूध्द निलंबन की कार्यवाही की गई है।
जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी जनता की समस्यायें
प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज 24 मार्च 2015 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले के दूर-दराज के ग्रामों से अपनी समस्यायें लेकर आये लोगों की बातों को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
घर में बहु आने वाली है, शौचालय बनवा दो
जनसुनवाई में आज किरनापुर तहसील के ग्राम चिखला का भाउदास बांगरे अपने लड़के नकुल के साथ अपने घर पर पक्का शौचालय बनवाने की गुहार लगाने आया था। भाउदास ने कलेक्टर को बताया कि वह बहुत गरीब और निर्धन व्यक्ति है, उसके घर पर पक्का शौचालय नहीं है। उसके लड़के की शादी तय हो गई है। नई बहु के घर आने पर उसे शौच के लिए परेशानी होगी। वह नहीं चाहता है कि उसकी नई-नवेली बहु खुले में शौच के लिए जाये और उसे किसी तरह की परेशानी हो। भाउदास ने कहा कि वह निर्धन जरूर है लेकिन बहु-बेटी की इज्जत का सवाल है, इसलिये शौचालय बनवाने मदद की आस में आया हूं। कलेक्टर ने भाउदास के आवेदन को ध्यान से पढ़ा उसे आश्वस्त किया कि उसके घर में पक्का शौचालय बनाने पूरी मदद की जायेगी। उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भाउदास के घर पर पक्का शौचालय बनवाने के लिए शीघ्र कार्यवाही करने और अगले सप्ताह की टी.एल. बैठक में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा है।
पेंशन राशि दिलाने की मांग
जनसुनवाई में प्रेमनगर बालाघाट की मोना सोनी शिकायत लेकर आई थी कि उसके पति चन्द्रशेखर सोनी किरनापुर जनपद पंचायत में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। सेवाकाल के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है। पति की मृत्यु के बाद मात्र कुछ माह ही उसे पेंशन प्राप्त हुई है। पिछले 6 माह से उसे पेंशन नहीं मिल रही है। जिसके कारण उसका एवं पुत्री का जीवन दुर्भर हो गया है और उसे कर्जा लेकर भरण पोषण करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने मोना सोनी की शिकायत सुनने के बाद जिला पेंशन अधिकारी को इस प्ररकण में सात दिनों के भीतर कार्यवाही कर पालन प्रतिवेदन अगली टी.एल. बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।
अवैध मोबाईल टावर का निर्माण रोका जाये
जनसुनवाई में ग्राम गोंगलई के ग्रामीण शिकायत लेकर आये थे कि उनके ग्राम में रिलायंस कंपनी को मोबाईल टावर निर्माण कराया जा रहा है। यह टावर आबादी के क्षेत्र में बनाया जा रहा है। इस टावर के बनने से आसपास के लोगों को हानिकारक विकरणों का दुष्परिणाम भुगतना पड़ेगा। टावर लगाने के लिए जमीन के मालिक अमर सिंह नरडे एवं रिलायंस के मेनेजर राजराणा द्वारा मोबाईल टावर लगाने के लिए ग्राम सभा एवं पंचों की सहमति नहीं ली गई है। गाम पंचायत के सरपंच एचं सचिव द्वारा भी बताया गया है कि ग्राम पंचायत से मोबाईल टावर के लिए कोई अनुमति जारी नहीं की गई है। ग्रामीणों द्वारा जमीन मालिक एवं रिलायंस कंपनी के मेनेजर से हानिकारक विकिरणों के बारे में पूछा जाता है तो वे ग्रामीणों को जान से माने की धमकी देते है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद बालाघाट के तहसीलदार को सात दिनों के भीतर इस प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन अगली टी.एल. बैठक में प्रस्तुत करने कहा है।
सेवानिवृत्ति के एक साल बाद भी पी.पी.ओ. नहीं मिला
जनसुनवाई में सेवानिवृत्त वन क्षेत्रपाल राधेश्याम डहारे शिकायत लेकर आया था कि वह 31 जनवरी 2014 को सवानिवृत्त हो गया है। सेवानिवृत्ति के एक साल बाद भी उसकी जी.पी.एफ., जी.आई.एस., अवकाश नगदीकरण, ग्रेज्युटी आदि की राशि का आज तक भुगतान नहीं हुआ है। उसकी एक किडनी फेल हो चुकी है। बच्चों की शिक्षा, स्वयं के ईलाज एवं परिवार के भर-पोषण के लिए उसे पेंशन के अभाव में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। अत: उसके आर्थिक स्वत्वों का शीघ्र भुगतान कराया जाये और उसका पी.पी.ओ. जारी कराया जाये। कलेक्टर ने राधेश्याम के इस समस्या को सुनने के बाद उत्पादन वनमंडल के वन मंडलाधिकारी तथा जिला पेंशन अधिकारी को सात दिनों के भीतर इस प्रकरण की जांच कर सही तथ्य आगामी टी.एल. बैठक में प्रस्तुत करने कहा है।
महाराष्ट्र के ठेकेदार निकाल रहें हैं रेत
जनसुनवाई में तिरोड़ी तहसील के ग्राम दिग्धा के ग्रामीण शिकायत लेकर आये थे कि महाराष्ट्र शासन द्वारा बावनथड़ी नदी पर ग्राम लोभी, तहसील तुमसर जिला भंडारा में रेत का ठेका दिया गया है। लेकिन वहां के ठेकेदार महाराष्ट्र की सीमा से रेत न निकालकर बालाघाट जिले के ग्राम कोडबी से रेत निकाल रहे है। ठेकेदार कोडबी की जिस जमीन से रेत निकाल रहे हैं वह शिकायत करने वाले ग्रामीणों की पैतृक भूमि है। ठेकेदार द्वारा ग्राम कोडबी के सरपंच के साथ मिलकर उनके खेत से रोड बनाई जा रही है। उनके द्वारा महकेपार के चौकी प्रभारी एवं तिरोड़ी के तहसीलदार को भी लिखित में सूचना दी गई है। लेकिन ये अधिकारी गण शिकायत करने वालों को ही धमकाते हैं और ठेकेदारों से ले-देकर मामला खत्म करने कहते है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद खनिज अधिकारी को इस प्रकरण की जांच करने एवं सात दिनों के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।
साहूकार ब्याजी रूपये वसूलने जान से मारने की धमकी देता है
जनसुनवाई में कटंगी तहसील के ग्राम खमरिया का बस्तीराम पंचेश्वर शिकायत लेकर आया था कि वह एक गरीब व्यक्ति है। उसके द्वारा वर्ष 2013 में वार्ड नं.-08 कटंगी निवासी शहीद खान पिता शफीक खान से 34 हजार रु. 3 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से उधार लिये गये थे। उसके द्वारा शहीद खान को अब तक 2 लाख 33 हजार 800 रु. की राशि वापस की जा चुकी है। शहीद खान ने उसे 22 मार्च 2015 को अपने घर पर बुलाया और कट्टा अड़ा कर कहा कि उसके द्वारा 40 प्रतिशत ब्याज पर उसे राशि दी गई है। उसे अभी एक लाख 50 हजार रु. और लौटाना होगा। यह राशि नहीं देगा तो उसके सारे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा। इतना ही नहीं श्हीद खान ने उसकी हीरो कंपनी की साईकिल भी उससे छिन कर रख लिया है। शहीद खान गुंडा प्रवृत्ति का व्यक्ति है और बिना लायसेंस के ब्याज का धंधा करता है। उसे शहीद खान से बचाया जाये। कलेक्टर ने बस्तीराम की शिकायत सुनने के बाद कटंगी के एस.डी.एम. को इस प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही कर सात दिनों के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिया है।
31 मार्च को खैरलांजी में मुख्यमंत्री कन्यादान, योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आगामी 31 मार्च 2015 को जनपद पंचायत मुख्यालय खैरलांजी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह कराया जायेगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह कराने वाले प्रत्येक जोड़े को वधु के नाम से 10 हजार रु. की एफ.डी.(फिक्स डिपाजिट), 7 हजसर रु. का चेक तथा 5 हजार रु. का गृहस्थि का सामान दिया जायेगा। गृहस्थि के 5 हजार रु. के सामान में 07 बर्तन, मंगलसूत्र, पायल एवं चांदी की बिछिया शामिल रहेगी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्था को विवाह कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए प्रति जोड़ा 3 हजार रु. की राशि प्रदान की जायेगी। खैरलांजी क्षेत्र की जनता से अपील की गई है कि यदि वे अपनी कन्या का विवाह इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कराना चाहते हों तों जनपद पंचायत में शीघ्र अपनी सहमति प्रदान करें। इस योजना में जाति धर्म का कोई बंधन नहीं है।
विश्व क्षय दिवस पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन, जिले को क्षय रोग से मुक्त कराने प्रयास किये जायें---श्रीमती रेखा बिसेन
जन सामान्य में क्षय रोग के प्रति जागरूकता लाने हेतु 24 मार्च 2015 को विश्व क्षय दिवस पर जिला स्वास्थ्य समिति (क्षय) बालाघाट एवं केथोलिक हेल्थ एसोसिएसन ऑफ इण्डिया के संयुक्त तत्वाधान में होटल शीतल पैलेस बालाघाट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.के.खोसला, सिविल सर्जन डॉ.आर.के.पण्डया, जिला चिकित्सालय बालाघाट के डॉ.अनुपसिंह तिडगाम, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डी. भदाडे, डॉ. शुक्ला भरवेली, समाज सेविका श्रीमती कृष्णा मिश्रा एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय एवं बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कार्र्यकत्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि क्षय अर्थात टी.बी. का रोग आज के समय में लाईलाज नहीं रह गया है। अब इस रोग का ईलाज संभव है। पहले टी.बी. के रोगी को समाज में अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता था। लेकिन अब समय बदल गया है और समाज का सोचने का नजरिया भी बदल गया है। टी.बी. के मरीज को अब ईलाज कराने में डरना नहीं चाहिए, बल्कि आगे आकर ईलाज कराना चाहिए। सामाज के लोगों को भी चाहिए कि वे टी.बी. मरीज को नियमित उपचार के लिए प्रोत्साहित करें और बालाघाट जिले को क्षय रोग से मुक्त करने का संकल्य लें। यदि हम किसी क्षय रोगी का उपचार कराकर उसकी जान बचा सकें तो यह एक पुण्य का काम होगा। कार्यक्रम में बताया गया कि आज भारत में क्षय एक रोग गंभीर समस्या बन गई है। प्रति 3 मिनट में 2 व्यक्ति की मृत्यु क्षय रोग से हो रही है। प्रति 5 व्यक्ति में 1 व्यक्ति टी.सी. का संभावित मरीज हो सकता है। अगर किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक की खॉसी आ रही है, वजन में कमी आ रही हो, भुख कम लग रही हो, रात में हल्का बुखार आ रहा हो ऐसे व्यक्ति द्वारा यदि अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में खॅखार की जॉच करा कर पूर्ण ईलाज करता है, तो वह पूर्णत: स्वस्थ्य हो जाता है। टी.बी. एक साध्य रोग है। परन्तु यदि समय पर एवं पूर्ण इलाज नही लिया जाता तो यह रोग असाध्य हो जाता है।
टी.बी. के मरीज एम.डी.आर. श्रेणी में आने से बचें
कार्यक्रम में बताया गया कि टी.बी. का उपचार डाट्स पध्दति से किया जाता है। इस पध्दति से उपचार में मरीज को नियमित रूप से बताई गई दवाओं का सेवन करना होता है। यदि मरीज दवायें नियमित रूप से नहीं लेता है या लापरवाह हो जाता है तो उसके शरीर में स्थित क्षय रोग के वायरस में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है और उस पर दवायें असर नहीं करती है। ऐसे मरीजों को एम.डी.आर.(मल्टी ड्रग रजिस्टेंस) कहा जाता है। इस तरह के मरीज का उपचार काफी परेशानी वाला होता है और 27 माह तक चलता है। एम.डी.आर. मरीज से स्वस्थ्य व्यक्ति भी संक्रमित होकर एम.डी.आर. बन जाता है। बालाघाट जिले में 17 लाख की आबादी में 22 एम.डी.आर. मरीज है। जिनका भोपाल में उपचार कराया जा रहा है। अत: टी.बी. के मरीजों को एम.डी.आर. बनने से बचना चाहिए। कार्यक्रम में टी.बी. मरीजों द्वारा दवाई खाने और सावधानी के बारे में अपने अनुभव बताये गये । कार्यक्रम में टी.बी. के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को पुरूस्कार के रूप में स्मृती चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये।
उड़नदस्ता दल ने सोनगुड्डा में बनाया नकल के दो प्रकरण
बोर्ड परीक्षाओं में नकल की प्रवृत्ति पर रोक लगाने हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एस. एस. मरकाम के निर्देशन में श्रीमती रोज़मेरी मघी प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर बालाघाट के नेतृत्व में गठित जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल द्वारा 24 मार्च 2015 को कक्षा दसवीं की परीक्षा के अंतिम दिन सामान्य अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में परीक्षा केन्द्र उ.मा.वि. मोहनपुर, उ.मा.वि. बिठली(उ.), हाईस्कूल सोनगुड्डा एवं उ.मा.वि. पाथरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। परीक्षा केन्द्र हाईस्कूल सोनगुड्डा के निरीक्षण के दौरान दो छात्रों के नकल प्रकरण बनाये गये।
विश्व क्षय दिवस पर कन्या महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन
शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय बालाघाट की राष्ट्रीय सेवा योजना योजना व रेड रिबन इकाई के संयुक्त तत्वाधान में आज 24 मार्च को अंर्तराष्ट्रीय तपेदिक दिवस महाविद्यालय में मनाया गया। जिसमें डॉ. अनुभूति सेंडिमन ने टीबी के लक्षण की जानकारी के साथ ही सावधानियों पर भी प्रकाश डाला। डॉ. अनिता यादव ने टीबी के बैक्टिरिया की विस्तार से जानकारी दी एवं कु. प्रीति उइके ने बताया कि टीबी कई प्रकार की होती है जैसे फेफड़े, हड्डी इत्यादि। इसके साथ ही यह जानकारी भी दी कि यह लाइलाज नहीं है, बल्कि इसका इलाज व जांच सरकारी अस्पताल में मुफ्त किया जाता है व दवाईयां भी नि:शुल्क दी जाती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिवचरण मेंश्राम ने भी अपने विचारों से छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम में प्रो. सरोज एस. घोड़ेश्वर, प्रो. सीमा मिश्रा, श्रीमती ज्योत्सना शुक्ला, डॉ. निधि ठाकुर, डॉ. अर्चना अग्रवाल, डॉ. दुर्गेश शांडिल्य, डॉ. स्वाति खोब्रगड़े उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें