क्षय रोग का इलाज संभव-कलेक्टर श्री ओझा
विश्व क्षय नियंत्रण दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला जिला मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित की गई थी। मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि वर्तमान युग में अब क्षय रोग का इलाज बड़ी सुगमता से किया जा रहा है। जरूरत इस बात की है कि लोगो में फैली भ्रांतियों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से दूर करना है। इसके लिए समय-समय पर जनजागृति कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश उन्होंने संबंधितों को दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जो लोग क्षय रोग से पीडि़त है उन्हें स्वास्थ्य अमले के द्वारा अपने समक्ष दवा (डाॅटस) खिलाई जाती है। उन्होंने क्षय रोग से जिले को विमुक्त करने के लिए समर्पित होकर कार्य करने की अपेक्षा संबंधितों से व्यक्त की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में पाए गए क्षय रोगियों के लिए निःशुल्क दवा डाॅट दी जा रही है। जिसका असर दिखने लगा है। कार्यक्रम को सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन ने भी सम्बोधित किया।
सम्मान
कलेक्टर श्री ओझा और अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने जिले के ऐसे क्षय रोगी जो डाॅट दवा लेने के उपरांत पूर्ण स्वस्थ हो गए है उनको कार्यशाला में सम्मानित किया। इसी प्रकार डाॅट दवा को सीधे मरीजो को देने वाले डाॅट प्रोवाइडर को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यशाला में एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, डाॅटस पद्धति की विशेषताएं, आगामी कार्ययोजनाओं की जानकारी दी गई।
जनसुनवाई में अधिकांश आवेदनों का मौके पर निराकरण
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 129 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर अधिकांश आवेदनों का निराकरण किया। कलेक्टर न्यायालय में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमके श्रीवास्तव, तहसीलदार श्री रविशंकर राय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
स्ुाझाव आमंत्रित
जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में गत दिवस सम्पत्ति का बाजार मूल्य गाइड लाइन अनुसार अनंतिम दरें निर्धारित की गई है के परिपेक्ष्य में आमजनों से सुझाव 26 मार्च तक आमंत्रित किए गए है कि जानकारी देते हुए जिला पंजीयक श्री एके सिंह ने बताया कि गाइड लाइन के अनुसार निर्धारित दरों की जानकारी जिले के समस्त उप पंजीयक कार्यालयों में चस्पा की गई है। इसके अलावा जिले की बेवसाइट पर भी अपलोड की गई है।
दरे यथावत्
जिला मूल्यांकन समिति के द्वारा त्योंदा तहसील के छह ग्राम क्रमशः रहमानपुर, सुमेर कासम, त्योंदा, पिपरिया दौलत, नया गांव और खिरिया की तथा नटेरन के अंतर्गत संजय सागर के डूब क्षेत्र में आने वाले ग्राम दुदनखेड़ी, नहरयाई, दुनातर, रजपुरा, खुशालपुरा, घाटखेड़ी, बरोदिया, नसरतगढ़ और बरोदा एवं सगड बांध के डूब क्षेत्र ग्राम शहपुरा, बरखेडाघाट, पैगयाई, हिनोतियामाली, साढे़र, हिंगली, शालखेड़ा, थाना और अगराजागीर की दरें यथावत रखी गई है।
चैपाटी में टैक्सी वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी
रानी दुर्गावती उद्यान और शहीद ज्योति स्तंभ के बीच बनी चैपाटी विगत कई दिनों से खाली है जिसका आज कलेक्टर श्री एमबी ओझा और अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने संयुक्त रूप से जायजा लिया।कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि शहीद ज्योति स्तंभ के बाजू से गुजरने वाली मुख्य सड़क के किनारे खडे़ होने वाले टैक्सी वाहनों से यातायात प्रभावित होता है। अस्थायी तौर पर टैक्सी वाहनों को चैपाटी के परिक्षेत्र में खड़ा करने की व्यवस्था क्रियान्वित की जा रही है। संबंधित टैक्सी वाहन चालकों से शुल्क की भी वसूली की जाएगी।
पीसीपीएनडीटी पर कार्यशाला 26 को
जिले में गर्भधारण पूर्व और प्रसूति पूर्व निदान तकनीकी लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम के तहत गठित पीसीपीएनडीटी पर एक दिवसीय कार्यशाला 26 मार्च को आयोजित की गई है। यह कार्यशाला जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित जिला ब्लड़ बैंक में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी।
उद्यानिकी कृषक प्रशिक्षण आज से
शासकीय संजय निकंुज नर्सरी अटारीखेजडा में दो दिवसीय उद्यानिकी कृषक प्रशिक्षण 25 एवं 26 मार्च को आयोजित किया गया है कि जानकारी देते हुए उद्यान अधीक्षक श्री आरपी मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण दोनो दिन प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। उद्यान नर्सरी दहलवाडा और ग्राम अटारीखेडा के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों के कृषकों को प्रशिक्षण में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया है। उद्यान अधीक्षक श्री मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल होने वाले कृषकों को आदान सामग्री निःशुल्क वितरित की जाएगी। प्रशिक्षणार्थियों को सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से उन्नत उद्यानिकी की जानकारी वैज्ञानिकों द्वारा दी जाएगी। कार्यशाला में बासौदा कृषि महाविद्यालय के डीन श्री डीडी उपाध्याय, कृषि वैज्ञानिक डाॅ खरे, डाॅ पांडे के द्वारा भी उद्यानिकी क्षेत्र में हुए आशातीत परिवर्तनों से अवगत कराया जाएगा।
नगरपालिका का बजट तैयार करने के लिए सुझाव आमंत्रित
विदिशा नगरपालिका का वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए बजट तैयार किया जा रहा है कि जानकारी देते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आरपी मिश्रा ने बताया कि नगरवासी नगर विकास के संबंध में अपने सुझाव देना चाहते है तो वे 27 मार्च की शाम साढे पांच बजे तक लिखित सुझाव निकाय के मुख्य लिपिक को उपलब्ध करा सकते है। उपलब्ध करा सकते है। नागरिकगणों की सुविधा के लिए नगरपालिका कार्यालय में सुझाव प्राप्ति हेतु सुझाव पेटी भी लगाई गई है। निर्धारित अवधि के उपरांत प्राप्त होने वाले सुझाव ग्राहय नही किए जाएंगे।
इनाम की घोषणा
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने थाना त्योंदा में दर्ज अपराध के फरार अज्ञात आरोपीगणों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वालों के पांच हजार रूपए का नगद इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी द्वारा जारी उद्घोषणा में उल्लेख है कि थाना त्योंदा में दर्ज अपराध 53/15 के फरार आरोपी सरबजीत सिंह सिख उम्र 45 वर्ष, ओमकार दास पिता बलवान सिंह कुर्मी निवासीगण ग्राम पिपराहा की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वालों को पूर्व उल्लेखित राशि पांच हजार रूपए का नगद इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
श्रम दान की अलख जगाएं रखें-कलेक्टर श्री ओझा
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने मंगलवार को बेतवा नदी स्थित चरण तीर्थ तट पर श्रमदान किया। उनके साथ एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आरपी मिश्रा के अलावा बेतवा उत्थान समिति के पदाधिकारियों ने भी सहभागिता निभाई। कलेक्टर श्री ओझा ने इस दौरान कहा कि बेतवा उत्थान समिति के द्वारा श्रमदान की जो अलख जगाई है। वह निरंतर बनी रहें। उन्होंने प्रशासन द्वारा नदी के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता के लिए किए जाने वाले कार्यो को रेखांकित किया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि बेतवा नदी में आक्सीजन कमी से मर रही मछलियों को जीवित बनाएं रखने के लिए पम्प लगाएं जाएंगे और बेतवा नदी के किनारे-किनारे रंगई तक सड़क बनाएं जाने के लिए सर्वे कार्य शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने बेतवा के किनारे पर्याप्त हरियाली रहे इसके लिए पौधरोपण कराए जाने की भी बात कही। एसडीएम श्री अहिरवार ने पूर्व पदस्थापना जिले में श्रमदान के माध्यम से किए गए कार्यो को दोहराया और कहा कि कलेक्टर साहब के मार्गदर्शन में सब लोग मिलकर बेतवा को प्रदूषण से मुक्त करनेे में अहम भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर डाॅ सुरेश गर्ग, जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता, तहसीलदार श्री रविशंकर राय, लायंस क्लब अध्यक्ष श्री केएन शर्मा, श्री सनातन हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री बल्लू महाराज, एनएसएस के छात्र-छात्राएं, नगरपालिका के सफाईकर्मी, मुक्तिधाम समिति के सचिव श्री मनोज पांडे और पत्रकारगण एवं नियमित श्रमदानी मौजूद थे।
उपार्जन कार्य आज से
जिले में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत कृषकों से गेहूं खरीदी कार्य आज बुधवार 25 मार्च से प्रारंभ हो रहा है। इसके लिए जिले में कुल 25 खरीदी केन्द्र बनाएं गए है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमके श्रीवास्तव ने बताया है कि उपार्जन केन्द्रों पर तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है जिसमें कृषकों के लिए छाया हेतु टेन्ट, शीतल पेयजल इत्यादि शामिल है। उपार्जन केन्द्रों पर पंजीकृत कृषकों से 1450 रूपए प्रति क्ंिवटल के मान से गेहंू का क्रय किया जाएगा। कृषकों को भुगतान उनके बैंक खातों में सीधे जमा कराए जाने की व्यवस्था क्रियान्वित की गई है। जिले में 33 उपार्जन केन्द्रों पर आॅन लाइन खरीदी की व्यवस्था भी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें