- करतब करने में आगे बाॅय फ्रेंड और पीछे ससुर जी भी
- यह क्या सरकार की जिम्मेवारी है?
पटना। 70 फीसदी परीक्षार्थी उत्र्तीण होते हैं बिहार की मैट्रिक की परीक्षा में।माननीय पटना उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप से 1996 में 12 फीसदी परीक्षार्थी ही उत्र्तीण घोषित हो सके थे। इस समय 14 लाख परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। 12700 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इन केन्द्रों में 60 से 70 लाख लोगों का जमावाड़ा हो जाता है।शिक्षा मंत्री पी.के.शाही कहना है कि इस तरह की भीड़ पर गोली कैसे चला सकते हैं। यह तो हरेक प्रदेशों की कहानी है। सभी जगहों पर कदाचार होता है।
इस बीच माननीय पटना उच्च न्यायालय ने हस्तक्षेप किया है। डीजीपी को आदेश दिया है। केन्द्र पर अधिक फोर्स तैनात किया जाए। वीडियों कैमरे से परीक्षार्थियों को कैमरे में कैद करें। रामलखन सिंह स्कूल ने कहा कि इतनी भीड़ सोशल मीडिया फेसबुक पर माउंट कार्मेल स्कूल को अपलोड किया गया है। यह बताने का प्रयास किया गया है। यहां की परीक्षार्थी परीक्षा की भरपूर तैयारी करके परीक्षा देते हैं। यहां पर चिट से परीक्षा हिट इसमें लिखा है कि यहां चिट चलता ही नहीं है। हमलोग खुद अध्ययन करके परीक्षा देते हैं।जूते में चिट और इम्तिहान हिट र फेसबुक में पटना उच्च न्यायालय हस्तक्षेप किए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें