उत्तर कोरिया ने कहा कि अगर उनके देश पर हमला किया गया तो वह जवाबी कार्रवाई में कभी भी परमाणु मिसाइलों का इस्तेमाल कर सकता है। ब्रिटेन में उत्तर कोरिया के राजदूत हयुन हाक बोंग ने एक समाचार पत्र से बातचीत में कहा कि परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का एकाधिकार सिर्फ अमरीका के पास नहीं है। अगर अमरीका हमारे ऊपर हमला करेगा तो हम जवाबी कार्रवाई करेंगे।
हम लोग परमाणु युद्ध का जवाब परमाणु युद्ध से देने के लिए भी तैयार हैं। हम लोग लड़ाई नहीं चाहते हैं, लेकिन हम युद्ध से डरे हुए नहीं हैं। एक सवाल कि क्या उत्तर कोरिया 1993 के परमाणु अप्रसार संधि से बाहर आकर परमाणु बम का इस्तेमाल कर सकता है, इसके जवाब में बोंग ने कहा कि हां इसके लिए किसी समय भी तैयार हैं। यहां के विदेश मंत्री रि सु यंग ने गत तीन मार्च को अपने भाषण में कहा था कि अमरीका से बढ़ते परमाणु खतरे को देखते हुए यदि आवश्यकता पड़ी तो पहले कार्रवाई की जा सकती है। वहीं अमरीका विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने खुफिया मामलों पर टिप्पणी करने से मना कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें