नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय ) : फिल्म निर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी, शाहरुख खान और काजोल को लेकर फिल्म बनाने जा रहे है. जिसका नाम ‘दिलवाले’ है और इसकी शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई है। ज्ञात हो कि फिल्म के सेट की कई तस्वीरें शेयर की गई है जिनमें रोहित शेट्टी, वरूण धवन, वरूण शर्मा, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा आदि एक साथ मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। फिल्म को फिलहाल काजोल और शाहरुख ने स्टारकास्ट को जॉइन नहीं किया है।
बॉलीवुड में शाहरुख और काजोल की हिट जोड़ी दर्शकों को आखिरी बार ‘माई नेम इज खान’ में नजर आई थी। निर्माता रोहित शेट्टी के मुताबिक दिलवाले में शाहरूख के छोटे भाई का किरदार वरूण धवन निभाएंगे। गौरतलब है कि इस फिल्म में इनके अलावा कृति सेनन, कबीर बेदी, जॉनी लीवर और वरूण शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. रोहित शेट्टी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि यह फिल्म किसी फिल्म की रीमेक नहीं है। रोहित की पिछली फिल्में "चेन्नई एक्सप्रेस", "सिंघम रिटर्न्स" ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। इस बारे में उनका कहना यह है कि जब भी वह किसी नई फिल्म पर काम करना शुरू करते हैं तो उसके लिए डबल मेहनत करते हैं। अब उनकी मेहनत कितनी सफल होती है यह दर्शक तय करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें