कांग्रेस के नये अध्यक्ष का चुनाव सितंबर के अंतिम सप्ताह में होगा। पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के आज घोषित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष , प्रदेश अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, प्रदेश कार्यकारिणी और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सदस्यों का चुनाव 21 से 30 सितंबर के दौरान किया जायेगा। श्रीमती सोनिया गांधी 1998 से लगातार पार्टी की अध्यक्ष हैं। पार्टी में पिछले कुछ समय से श्री गांधी को अध्यक्ष बनाये जाने की मांग उठ रही है जो इस समय पार्टी के उपाध्यक्ष हैं।
कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने आज यहां संगठनात्मक चुनाव कार्यक्रम जारी किया। इसके अनुसार बूथ समितियों के अध्यक्षों का चुनाव 28 जुलाई से 14 अगस्त के बीच, ब्लाक समितियों के अध्यक्षों और पदाधिकारियों का चुनाव 20 से 31 अगस्त के दौरान तथा जिला कांग्रेस समितियों के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों तथा कार्यकारिणी के सदस्यों के चुनाव एक सितंबर से 15 सितंबर के दौरान कराये जायेंगे। इसके बाद 21 से 30 सितंबर के दौरान प्रदेशध्यक्षों, अन्य पदाधिकारियों तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्यसमिति के सदस्यों का चुनाव पार्टी के महाधिवेशन में होगा जिसकी तिथि बाद में घोषित की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें