सितंबर में होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 26 मार्च 2015

सितंबर में होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव

election-for-congress-president-in-september
कांग्रेस के नये अध्यक्ष का चुनाव सितंबर के अंतिम सप्ताह में होगा। पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के आज घोषित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष , प्रदेश अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, प्रदेश कार्यकारिणी और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सदस्यों का चुनाव 21 से 30 सितंबर के दौरान किया जायेगा। श्रीमती सोनिया गांधी 1998 से लगातार पार्टी की अध्यक्ष हैं। पार्टी में पिछले कुछ समय से श्री गांधी को अध्यक्ष बनाये जाने की मांग उठ रही है जो इस समय पार्टी के उपाध्यक्ष हैं। 

कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने आज यहां संगठनात्मक चुनाव कार्यक्रम जारी किया। इसके अनुसार बूथ समितियों के अध्यक्षों का चुनाव 28 जुलाई से 14 अगस्त के बीच, ब्लाक समितियों के अध्यक्षों और पदाधिकारियों का चुनाव 20 से 31 अगस्त के दौरान तथा जिला कांग्रेस समितियों के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों तथा कार्यकारिणी के सदस्यों के चुनाव एक सितंबर से 15 सितंबर के दौरान कराये जायेंगे। इसके बाद 21 से 30 सितंबर के दौरान प्रदेशध्यक्षों, अन्य पदाधिकारियों तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्यसमिति के सदस्यों का चुनाव पार्टी के महाधिवेशन में होगा जिसकी तिथि बाद में घोषित की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: