झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (24 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 24 मार्च 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (24 मार्च)

माही नदी मे तैरती मिली तीन लाशे

jhabua news
झाबूआ--झाबुआ रतलाम जिले की बार्डर पर ग्राम घुघरी के समीप माही नदी पर आज उस समय सनसनी फेलगयी जब लाल टीर्शट पहने एक लडकी की लाश नदी मे तेरती मिली वही करिब दो घण्टे के बाद दो ओर शव नदी से बरामद हो गए।यह शव एक लडका व एक लडकी के थे।तीन शवो के अचानक इस तरह मिल जाने से ईलाके मे हडकंप मच गया।शव के मिलते ही पुलीस को सुचना दीगई।साथही रतलाम जिले की रावटी की पुलीस भी घटना स्थल पर पहुच कर कारवाही शुरू कि गई। तीनो शवो कि पहचान रतलाम पब्लिक स्कुल की छात्रा प्रियंका पाटीदार व विजेता काग के रूप् मे किगई हे वही लडके की पहचान धार जिले के तिलगरा निवासी परमानंद पाटीदार 30 वर्ष के रूपम े कि गई हे रावटी पुलिस के अनुसार परमानंद दवाई कम्पनी मे काम करता हे वही लडकीयो के परिजन घुघरी पहुच चुके हे रावटी पुलिस ने मामले का पंचनामा बनाकर जांच आरंभ करदी हे यह मामला हत्या का हे अथवा आत्म हत्या का इस का पता पोस्टर्माटम  व विवेचना के बाद ही पता चलेगा।वही माही पुल पर एक बिना नम्बर की मोटर सायकल विगत दो दिनो से पुल पर लावारीस हालत मे पडी मिली थी जिसे रावटी पुलिस ने सोमवार रात को बरामद किया था।सुत्रो के अनुसार तीनो लाशो का संबध बाईक से हो सकता हे या उक्त बरामद बाईक परमानंद की हे या किसी ओर की इसका पता  भी जांच के बाद ही चलेगा।फिलहाल पुलिस जांच मे जुटी हे।

एमपीएसडी में झाबुआ का भी  हो प्रतिनिधित्व- संजय उपाध्याय

झाबुआ---मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के निदेशक संजय उपाध्याय ने कहा कि 4 साल में एक भी  झाबुआ से नहीं आया है, हम चाहते हैं कि यहां की प्रतिभा को भी इस क्षेत्र में उच्च प्रशिक्षण प्राप्त हो । क्योंकि यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है । इस बार अगर कोई आवेदन झाबुआ से आता है, तो उसे प्राथमिकता के साथ स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा । एमपीएसडी मध्यप्रदेश शासन का स्कूल है, जहां साल भर का डिप्लोमा रंगमंचीय  कलाओं में दिया जाता है । यहां ओमपूरी, अनुपम खेर, इरफान खान, सौरभ शुक्ला जैसी हस्तियां बच्चों को पढ़ाने के लिए आती हैं । इसके सरकार की और से चयनित कलाकारों को 5000 रूपए महीना वजीफा मिलता है । साथ डिप्लोमा होने के बाद साल भर की इंटर्नशिप मिलती है, ताकि पढ़ने वाले बच्चे यहां सीखकर अपने क्षेत्र में जाकर रंगमंच को आगे बढ़ाएं । एमपीएसडी की चयन प्रक्रिया भी काफी कठिन होती है । मध्यप्रेदश में पांच परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं । जहां देश भर से हजारों विद्यार्थी आवेदन करते हैं । 2 दिन की वर्कशॉप के बाद हर केन्द्र से 20 बच्चों का चयन किया जाता है । इन 100 बच्चों के साथ भोपाल में 5 दिन की वर्कशॉप होती है, जिनमें से अंतिम 25 बच्चों का चयन किया जाता है ।शहीद भगतसिंह की शहादत को नमन करते हुए हुआ रंगक्रांति का आगाज

शिविर का उद्घाटन एमपीएसडी(मध्यप्रदेश नाट्य विद्याल) के निदेशक संजय उपाध्याय ने किया 

jhabua news
झाबुआ---रंगक्रांति रंग शिविर का उद्घाटन साज रंग परिसर में सोमवार शाम शहीद भगतसिंह की याद में मशाल प्रज्जवलित कर किया । उद्घाटन समारोह मे एमपीएसडी के निदेश संजय उपाध्याय, कबीर सम्मान प्राप्त कन्हैयालाल कैथवास, शिविर निर्देशक भूषण भट्ट, साजरंग संस्था के संरक्षक यशवंत भंडारी, मनीष व्यास और संस्था अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय के आतिथ्य में हुआ । झाबुआ में हो रंगकर्म के इस आयोजन पर संजय उपाध्याय ने कहा कि भगतसिंह ने क्रांति की थी, देश के लिए अपनी जान तक दे दी । रंगमंच भी बदलाव और क्रांति का हिस्सा है, शहादत दो तरह की होती है, एक देश के मरने की और दूसरी समाज के लिए जीने की.....भगतसिंह और दूसरे क्रांतिकारियों ने देश को आजादी में हम भूमिका निभाई है...अब हम आजाद है, तो हमने समाज में परिवर्तन के लिए क्रांति करनी होगी । सामाजिक बदलाव के लिए क्रांति जरूरी है, और रंगमंच उसका सशक्त माध्यम हो सकता है । रंगक्रांति शिविर के निर्देशक भूषण भट्ट ने कहा कि बच्चों के ऊपर चीजें थोपी जा रही हे. उनकी रूचि खत्म मत कीजिए, बचपन को अपने हिसाब से जीने दीजिए, एक महीन में किसी को महान कलाकार नहीं बना सकते हैं, लेकिन एक माह का ये शिविर बालमनव ऐसा बीज बोएगा कि इन्हीं एक अच्छा इंसान बनाएगा, एक अच्छा दर्शक एक अच्छा श्रोता बनाएगा । शिविर के उद्घाटन में अवसर बच्चों के साथ में बड़ी संख्या में कलाप्रेमी भी मौजूद थे 

तीन दिवसीय बाईबिल महोत्सव एवं प्रवचन 27 मार्च से

झाबुआ---कैथोलिक डायसिस झाबुआ के थांदला में आगामी 27 से 29 मार्च तक बाईबल महोत्सव एवं प्रवचन का आयोजन होगा। महोत्सव में मुख्य प्रवचक फातिमा माता सुसमाचार केन्द्र दिग्गाघाट पटना ( बिहार ) के फादर कुरियन एस.जे. एवं सहायक सिस्टर विनीता होलीक्राॅस तथा श्रीमती निषा गुप्ता होगी। महोत्सव दिनांक 27 मार्च दोपहर 1 बजे मिषन कंपाउंड के छोटे मैछान में प्रारंभ होकर दिनांक 29 मार्च षाम 5 बजे तक समापन होगा। कैथालिक चर्च थांदला के संचालक फादर बसील भूरिया एवं परिशद के सचिव पारसिंग मुणियाा ने बताया कि बाहर से आने वाले समाजननों के लिये आवास एवं भोजन की निःषुल्क व्यवस्था की जा रही है। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस झाबुआ के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

जनसुनवाई में लगी लंबी कतार

jhabua news
झाबुआ---शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबधित आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन डिप्टी कलेक्टर श्री अशोक कुमार जाधव ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में राम सिंह पिता पातलिया निवासी धमोई तहसील झाबुआ ने वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने के लिए आवेदन दिया। देवीबाई निवासी झाबुआ ने जनसुनवाई में बताया कि हंसराज मिस्त्री पुराना मकान तोडकर नया मकान बना रहे और मेरे घर के पानी की निकासी का मार्ग उन्होने अवरूद्ध कर दिया है। राजेश पिता शिवाजी निवासी वार्ड न.8 पेटलावद ने नगर पंचायत द्वारा मलिन बस्ती बरवेट रोड पर बने आवास में से आवास आवंटित करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती शांताबाई पति नरसिंह निवासी रूपगढ तहसील पेटलावद ने शासन की, आवास योजना में बनाएॅ मकान के अधूरे कार्य पूर्ण करवाये जाने के लिए राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। कुंसा पति रतनसिंह भूरिया आंगनवाडी कार्यकत्र्ता आमली फलिया ने आंगनवाडी कार्यकत्र्ता के पद पर पुनः बहाल करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम पंचायत बोचका के ग्राम मृगारूण्डी के दलिया फलिया के ग्रामीणों ने नवीन हेण्डपम्प खनन करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती रंजन पति चन्द्रेश निवासी हरिनगर तहसील थांदला ने अस्पताल से सफाई कामगार के कार्य पर पुनः रखे जाने के लिए आवेदन दिया। नारू पिता जयसिंग निवासी मुण्डत जनपद रामा ने कपिल धारा कूप की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। नरसिंग पिता मडिया निवासी उदयपुरिया झाबुआ ने पुत्री का जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती रंजना पति विधासागर फकरी कालोनी थांदला ने अध्यापक संवर्ग में संविलियन करवाने के लिए आवेदन दिया। विजय बसोड निवासी अयोध्या बस्ती झाबुआ ने कैथोंलिक मिशन स्कूल में पुत्र की पहली की फीस माफ करवाने के लिए आवेदन दिया। विजय ने बताया कि वह वहुत गरीब है एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा है। 

आज 25 मार्च से होगी गेहूॅ खरीदी

झाबुआ ---प्रदेश में हुई बेमौसम बारिस की वजह से शासन ने गेहूॅ खरीदी की तिथि आगे बढा दी है। आज 25 मार्च से गेहूॅ खरीदी केन्द्रो पर प्रारंभ होगी। गेहॅू खरीदी के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएॅ प्रशासन द्वारा कर ली गई है।

जिले में 21 केन्द्रो पर होगी खरीदी
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो से गेहूॅ की खरीदी का कार्य 25 मार्च से किया जाएगा। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नोगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में किसानो से गेहूॅ खरीदी संबंधी कार्य किया जाएगा।

एसएमएस से दी गई जानकारी
जिले के किसान को किस दिन किस केन्द्र पर अपना गेहॅू विक्रय करना है इस संबंध में उसके मोबाइल पर खरीदी केन्द्र से एसएमएस से जानकारी भेजी गई है। आज जिन किसानो को गेहूॅ विक्रय करना है उनको दो दिन पूर्व एसएमएस कर दिये गये है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री खांन ने किसानो से अपील की है कि जिन किसानों को एसएमएस भेजे गये है वहीं किसान केन्द्र पर पहूचे ताकि अनावश्यक रूप से उन्हें खरीदी केन्द्र पर इन्तजार नहीं करना पडे।

टी.बी. दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई, जन जागरूकता रथ किया रवाना

झाबुआ --- 24 मार्च  विश्व टी.बी दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजवाडा चैक से जिला चिकित्सालय झाबुआ तक जन जागरूकता रैली निकाली गई। फव्वारा चैक पर मानव श्रृखला बनाकर टीबी रोग से बचाव के लिये संदेश दिया गया। टीबी जागरूकता रथ को प्रभारी सीएमएचओ डाक्टर सुभाष बर्वे ने हरी झण्डी  दिखाकर रवाना किया। यह रथ गांव-गांव घुमकर टीबी रोग से बचाव क लिये जनता को जागरूक करेगा। इस अवसर पर क्षय रोग अधिकारी डाॅ. पटेल सहित डाक्टर्स एवं स्वास्थ्य सेवक उपस्थित थे।

कार्यशाला आयोजित
टीबी दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय झाबुआ में स्वास्थ्य सेवकों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में स्वास्थ्य सेवको को टीबी रोग से बचाव के लिये जनता को जागरूक करने एवं टीबी रोगी की पहचान करने तथा डाटस पद्धति से रोगी का उपचार करने की विस्तृत जानकारी डाक्टर पटेल द्वारा दी गई।

अपहरण का अपराध कायम
          
झाबुआ--- फरियादी पंडित आर्येन्द्र कुमार पिता पातीराम वैदिक उम्र 50 वर्ष निवासी अंतरवेलिया ने बताया कि उसकी लडकी घर पर अकेली थी, शाम को देखा तो नही थी, आसपास गांव में तलाश किया एवं कोटा, मंदसौर व राजकोट तरफ तलाश करता रहा, कोई पता नही चला। शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी लडकी का अपहरण कर भगा ले गया है। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 60/15, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आपसी विवाद मे एक हत्या
      
झाबूआ--- फरियादिया कमलु बाई पति विजेश उम्र 23 वर्ष निवासी देवका ने बताया कि उसके काका ससुर गोरसिंह की लडकी की शादी थी। आरोपी मीकू व पत्नी टीटा उसके घर आये हुए थे। जहां आरोपी व उसकी पत्नी आपस में झगडने लगे। उसका पति विजेश बोला, तुम लोग हमारे घर पर झगडा मत करो तुम्हारे घर पर लडाना, कहकर दोनों को वहां से जाने को कहा तो आरोपी मीकू पिता मडिया भुरिया निवासी देवका ने उसके पति विजेश को ‘‘तु तेरे घर से भगाने वाला कौन होता है कहकर जान से मारने की नीयत से विजेश के अण्डकोश पकड लिये, जिससे मौके पर ही उसकील मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र0 69/15, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

दिवार गिरने से बालक की मोत

झाबुआ---फरियादी कालू पिता धनराज भुरिया उम्र 40 वर्ष निवासी सदावा ने बताया कि वह इंदौर में मजदूरी कर रहा था, दीवाल गिरने से उसका लडका विजय पिता कालू भुरिया उम्र 07 वर्ष निवासी सदावा की मृत्यु हो गयी। थाना कालीदेवी में मर्ग क्र0 11/15, धारा 174 जाफौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।      

कोई टिप्पणी नहीं: