पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (24 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 24 मार्च 2015

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (24 मार्च)

लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति पर अधिकारियों को बधाई-कमिश्नर
  • पात्र विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र समयसीमा में जारी करें-कमिश्नर

panna news
पन्ना 24 मार्च 15/कर्णावती सभागार मडला में आयोजित बैठक में सागर संभाग के कमिश्नर आर.के. माथुर ने विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने शत प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति करने वाले अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में पन्ना जिला पिछले एक माह से लगातार प्रथम स्थान पर है। इस योजना में 114 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य की पूर्ति हुई है। इसमें प्रकरण स्वीकृत होने के साथ-साथ शत प्रतिशत से अधिक प्रकरण वितरित हुए हैं। इसी तरह ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं, ग्रामीण आजीविका मिशन तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में भी शत प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति हुई है। कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित सभी संबंधित अधिकारियों के सफल प्रयासों के लिए बधाई। कमिश्नर ने कहा कि पात्र हितग्राहियों के शत प्रतिशत आवेदन पत्र 31 मार्च तक दर्ज करके उन्हें निर्धारित समय सीमा में जाति प्रमाण पत्र जारी करें। जिला शिक्षा अधिकारी समय सीमा में लोक सेवा केन्द्रों में आवेदन पत्र दर्ज कराएं। सभी एसडीएम दिए गए निर्देशों के अनुसार जाति प्रमाण पत्र जारी करें। उन्होंने कहा कि गेंहू उपार्जन के लिए पूरी तैयारी कर लें। पंजीकृत सभी किसानों का सत्यापन करके 28 मार्च तक आॅनलाईन जानकारी दर्ज करा दें। खरीदी केन्द्रों से नियमित उठाव कराकर उपार्जित गेंहू का समय पर भण्डारण कराएं। कमिश्नर पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में जिले की स्थिति संतोषजनक है। कार्यपालन यंत्री पीएचई ग्रामीण क्षेत्रों पर भी विशेष ध्यान दें। बिगडे हैण्डपम्पों का नियमित सुधार कराएं। निर्मित 333 नलजल योजनाओं में से केवल 179 ही चालू हैं। शेष बन्द नलजल योजनाओं को सक्रिय करके पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। नलजल योजनाओं के संचालन में कोताही बरतने वाले सरपंचों पर कलेक्टर उचित कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक योजना की कम उपलब्धि पर असंतोष व्यक्त करते हुए कमिश्नर ने कहा कि स्वीकृत सडकों का निर्माण पूरा कराके उनका पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करें। इसकी सभी तकनीकी बाधाएं दूर करके अधूरी सडकों का निर्माण पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि सभी चिन्हित 548 बहुविकलांगों को पेंशन वितरण सुनिश्चित करें। नगरपालिका पन्ना में 5 तथा विकासखण्ड गुनौर में 10 बहुविकलांग शेष बचे हैं। इन्हें शासन की योजनाओं से लाभान्वित करें। लक्ष्य के अनुसार निर्मित सभी 7172 कपिल धारा कूपों के हितग्राहियों को बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज से सिंचाई पम्प प्रदान करें। अन्त्योदय मेलों में शेष बचे पम्पों का वितरण कराएं। उन्होंने कहा कि ग्राम आरोग्य केन्दों तथा जननी एक्सप्रेस येाजना की सघन मानीटरिंग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी करें। ग्राम आरोग्य केन्द्रों में निर्धारित मात्रा में दवाएं उपलब्ध कराएं। जो जननी एक्सप्रेस लक्ष्य से कम कार्य कर रही है उसके विरूद्ध कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से चिन्हित प्रत्येक शिशु का आपरेशन सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने प्रत्येक शाला में शौचालय निर्माण, राजस्व, लेखा डिजीटलीकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लंबित सभी प्रकरण 31 मार्च तक स्वीकृत करके वितरित कराएं। बैठक में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला ने ग्रामीण विकास योजनाओं तथा पेंशन वितरण की जानकारी दी। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

मंत्री सुश्री मेहदेले आज आएंगी पन्ना

पन्ना 24 मार्च 15/मंत्री पशुपालन, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण, मछुआ कल्याण, मत्स्य विकास, कुटी एवं ग्रामोद्योग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा विधि एवं विधायी कार्य सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले 24 मार्च को दोपहर 2 बजे भोपाल से प्रस्थान कर रात्रि 10 बजे पन्ना पहुंचेंगी एवं रात्रि विश्राम करेंगी। मंत्री सुश्री मेहदेले 25 मार्च को प्रातः 11 बजे जनपद अध्यक्ष पन्ना के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम मेें भाग लेंगी। दोपहर एक बजे गुनौर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी। दोपहर बाद 3 बजे पवई पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगी। शाम 5 बजे पवई से प्रस्थान कर शाम 6.15 बजे पन्ना पहुंचेंगी तथा रात्रि विश्राम करेंगी। मंत्री सुश्री मेहदेले 26 मार्च को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष पन्ना के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेंगी। वें 27 मार्च को प्रातः 11 बजे पालीटेक्निक ग्राउण्ड पन्ना में अन्त्योदय मेला कार्यक्रम में भाग लेंगी। मंत्री सुश्री मेहदेले 28 मार्च को दोपहर बाद 3 बजे पाण्डवफाल की सीढियों का जीर्णोद्धार एवं लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगी। 

मामा ने सुनी पुकार-भांजियों को मिला सिलाई केन्द्र का उपहार

panna news
पन्ना 24 मार्च 15/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान रंगपंचमी में पन्ना जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर आए। मुख्यमंत्री जी ने अपने यात्रा का समापन ग्राम तारा से किया। तारा में उपस्थित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जी से अनेक मांगे की। जिनकी पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्राम की कई छात्राओं ने मुख्यमंत्री जी से स्वरोजगार के लिए उचित अवसर देने की मांग की। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 31 मार्च तक तारा में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ करके भांजियों को स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार 23 मार्च को आयोजित लोक जनसमस्या निवारण शिविर में लडकियों को प्रशिक्षण देने के लिए सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया गया। विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी, कमिश्नर सागर संभाग आर.के. माथुर तथा कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने सिलाई केन्द्र का शुभारंभ किया। लाडले मामा ने भांजियों की पुकार सुनी और उन्हें सिलाई केन्द्र का उपहार दिया। प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ करने के बाद कमिश्नर श्री माथुर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही गांव की बेटियों से चर्चा करते हुए कहा कि दो माह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद घर में अथवा किसी सिलाई केन्द्र से जुडकर सिलाई का कार्य करें। सभी बेटियों को सिलाई मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम तारा की रोशनी बानो, शबनम बानो, बंदना कुशवाहा, प्रियंका साहू, परबीन बानो तथा सुनीता साहू ने मुख्यमंत्री जी से स्वरोजगार का अवसर देने की मांग की थी। मुख्यमंत्री जी के निर्देश का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा के पहले ही प्रशिक्षण केन्द्र की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। प्रशिक्षण केन्द्र के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि इसमें 20 बेटियों को सिलाई का प्रशिक्षण सेडमेप के माध्यम से दिया जा रहा है। प्रशिक्षण राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दिया जा रहा है। इन बेटियों को स्व सहायता समूह के रूप में संगठित करके स्वरोजगार का पूरा अवसर दिया जाएगा। 

लोक कल्याण शिविर में 9 निःशक्तों को मिले उपकरण

panna news
पन्ना 24 मार्च 15/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा जिले के भ्रमण के समय दिए गए निर्देश के अनुसार ग्राम तारा में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजित किया गया। शिविर के साथ निःशक्तजन कल्याण शिविर का भी आयोजन किया गया। इसमें मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण करके 39 निःशक्तजनों को निशक्ता प्रमाण पत्र जारी किए गए। शिविर में 7 निःशक्तजनों को तिपहिया साइकिल तथा दो को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी तथा कमिश्नर सागर आर.के. माथुर ने निःशक्तजनों को उपकरण वितरित किए। इस अवसर पर कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला तथा बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। शिविर में निःशक्तजन श्रीमती चिरौजियां, रामलाल अहिरवार, श्री जाहर लाल कुशवाहा, श्री गोरेलाल लोधी, श्रीमती हक्की बाई गौड, श्री नीरज बसोर तथा श्री वैशाली कुशवाहा को तिपहिया साइकिल वितरित की गई। इससे इनका आवागमन सुगम होगा। 

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हुआ 249 का उपचार

panna news
पन्ना 24 मार्च 15/जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायत तारा में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ-साथ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें 249 रोगियों की जांच करके उन्हें दवाएं दी गई। शिविर का शुभारंभ विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी ने किया। इस अवसर पर कमिश्नर सागर आर.के. माथुर, कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान तथा संबंधित अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे। शिविर के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एल.के. तिवारी ने बताया कि शिविर के साथ विकलांगों के परीक्षण के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम तैनात की गई। जिनके द्वारा 39 पात्र निःशक्तजनों को निशक्तता प्रमाण पत्र जारी किया गया। शिविर में दीनदयाल उपचार योजना के तहत 140 रोगियों को निःशुल्क दवाएं प्रदान की गई। शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं, टीकाकरण, कुपोषण नियंत्रण, ममता अभियान तथा स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी गई। 

जीवन बीमा कार्यालय भवन का शिलान्यास आज

पन्ना 24 मार्च 15/भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय भवन का शिलान्यास 25 जनवरी को इन्द्रपुरी कालोनी में प्रातः 11 बजे किया जाएगा। इस संबंध में शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम ने बताया कि कार्यालय हेतु अजयगढ रोड में भूखण्ड निर्धारित किया गया है। इसके साथ-साथ शाखा कार्यालय तथा अधिकारी निवास भवन का भी निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्यो का शिलान्यास भारतीय जीवन बीमा निगम के मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री के.एस. नागन्याल करेंगे। कार्यालय भवन निर्माण से निगम की सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा। शाखा प्रबंधक ने सभी भारतीय जीवन बीमा निगम के ग्राहकोें तथा आमजनता से समारोह में उपस्थित रहने की अपील की है। 

मीडिया कार्यशाला 27 मार्च को

पन्ना 24 मार्च 15/क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व आर. श्रीनिवास मूर्ति द्वारा बताया गया कि वल्र्ड कप क्रिकेट मैच को दृष्टिगत रखते हुए कार्यशाला की तिथि को परिवर्तित कर दिया गया है। अब यह कार्यशाला 27 मार्च को प्रातः 11 बजे से कर्णावती मडला में आयोजित की जाएगी। कार्यशाला का विषय जनसमर्थन से बाघ संरक्षण निर्धारित है। इसी उद्देश्य को अगले स्तर पर ले जाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में इलेक्ट्रानिक तथा प्रिंट मीडिया के लोगों को सादर आमंत्रित किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: