झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 30 मार्च 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च)

जिला भाजपा अध्यक्ष एवं अन्य संलिप्तों पर कार्यवाही नही होने पर कांग्रेस करेगी आन्दोलन
  • प्रेस वार्ता में कांतिलाल भूरिया ने भाजपा सरकार को लिया आडे हाथ
  • सटोरियों एवं अपरहरणकर्ताओं पर कठोर कार्यवाही की मांग की 

jhabua news
झाबुआ---प्रदेष की भाजपा सरकार के राज में अब खुले आम गुण्डागिर्दी का माहौल दिखाई देने लगा है । बहिन बेटियां भी इस राज में सुरक्षित नही है । अपने आप को बेटियों का मामा कहने वाले मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान के राज में नाबालिग बच्चियों का अपहरण  हो रहा है । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलेष दुबे, थोक भंडार के अध्यक्ष विजय नायर सहित अन्य सहयोगियों द्वारा  पुलिस थाने के सामने ही जिला भाजपाध्यक्ष के मकान में ही क्रिकेट का सट्टा लम्बे अरसे से चलाया जाता रहा है। प्रदेष भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार एवं भाजपा के प्रदेष संगठन मंत्री अरविन्द मेनन को नियमित रूप से अवैध धंधों के माध्यम से मोटी रकम भेजी जाने से उनका सरंक्षण मिल रहा है । इन कमाउ बेटों को प्रदेष भाजपा के पदाधिकारी मदद करने में कोई कसर नही रख रहे है । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे के गोपाल कालोनी स्थित बंगलें में करोडो का क्रिकेट सट्टा चल रहा है और पुलिस ने जनता तथा लोगों की षिकायत पर इस प्रकार भाजपा के नेता द्वारा किये जारहे अवैध सट्टे के धंदे पर छापा मार कर जो कार्य किया है वही पुलिस एवं प्रषासन के लिये बधाई का कार्य है। जिला कांग्रेस जिले की जनता की ओर से प्रषासन एवं पुलिस को इस निर्भिकता के लिये धन्यवाद देती है । उक्त उदगार सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व केन्द्रीय मंत्री, पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहीं । जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित इस पत्रकार वार्ता में श्री भूरिया के अलावा जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, प्रदेष प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव डा. राजेन्द्र, युवा नेता डा. विक्रांत भूरिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रकाष रांका प्रवक्ता हर्ष भटृ,आचार्य नामदेव, आषीष भूरिया, हेमचंद डामोर, जितेन्द्र प्रसाद, अग्निहोत्री सहित बडी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित थे । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे के गोपालकालोनी स्थित गोपालन नाम भवन पर पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाही करते हुए क्रिकेट के सट्टे में स्वय जिला भाजपा जिलाध्यक्ष की संलिप्तता पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस जब छापा मारने गयी तब उन्हे गेट पर ही धमकाया गया तथा उलझाये रखा इस बीच लाखो रूपये के साथ ही अन्तरप्रान्तीय सटोरियों का ग्रुप जो गुजरात, राजस्थान के सटोरियों को इधर उधर करवा दिया गया तथा  लाखो की रकम व पैसों के साथ उन्हे पिछले दरवाजे से निकाल दिया गया था ।और पुलिस को कुछ ही रकम बरामद कर पाई थी । श्री भूरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के इन नेताओं ने पुलिस प्रषासन पर दबाव बनाने के प्रयास भी किये किन्तु जिले के प्रषासन एवं पुलिस बधाई की पात्र है कि उन्होने दबंगता से साथ कार्यवाही की है । श्री भूरिया ने भाजपा के चाल चरित्र पर वार करते हुए कहा कि भाजपा के जिलाध्यक्ष जैसे जिम्मेवार पद पर आसीन व्यक्ति के नीजि मकान में उनके सरंक्षण में चल रहे सट्टे के व्यवसाय पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उनका भाण्डाफोड किया है ।उन्होने मांग की कि जिला भाजपा अध्यक्ष सहित जो जो लोग इसमें संलिप्त रहे है उन पर भी कठोरतम कार्यवाही की जावे अन्यथा इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सडकों पर उतर कर आन्दोलन करने में पीछे नही रहेगी । श्री भूरिया ने रानापुर में 10 मार्च को हुई घटना मे भी भाजपा नेताओं पर अपराधी को बचाने कातथा पुलिस थाना परिसर मे गुण्डागिर्दी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाडाखपर की नाबालिग लडकी का जबरन अपरहण करने वाले सरपंच, सचिव एवं गिरोह को बचाने में जिला भाजपाध्यक्ष दुबे, मनोहर सेठिया, विजय नायर के साथ भाजपाई गुण्डों ने कोहराम मचाया और पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया था । दबाव के बाद ही पुलिस ने कार्यवाही कर गिरोह को कब्जे में लिया था । उन्होने इन भाजपा नेताओं पर भी कठोर कार्यवाही करने के साथ ही विगत दिनों कुंदनपुर में पुलिस के एएसआई के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं उनका कालर पकड कर मारपीट करने की धटना का भी जिक्र किया। उन्होने कहा कि रानापुर एवं झाबुआ सट्टा कांड की पुलिस के पास विडियांेग्राफी भी है उस पर कार्यवाही करने की कांग्रेस मांग करती है तथा कार्यवाही के अभाव में कांग्रेस आन्दोलन करने में पीछे नही रहेगी । प्रेस वार्ता में श्री भूरिया ने प्रदेष भाजपा को भी आडे हाथ लेते हुए  कहा कि प्रदेष भाजपा अध्यक्ष नन्दकुमारसिंह, संगठन मंत्री अरविन्द मेनन की षह पर पूरे प्रदेष में भाजपाई नेताओं की गुण्डागिर्दी दिनों दिन बढ रही है तथा पूरे प्रदेष में भाजपा का गुण्डा राज चल रहा है । लोगों को अच्छे दिन आने की आषा धुमील हो चुकी है तथा अच्छे दिन भाजपाई  लोगों के आगये है । जनता का रक्षक बनने का दंभ भरने वाले भाजपा के नेता ही भक्षक बन चुके है । पिछले दिनों रमेष मेंदोला विधायक ने भी पंचायत चुनाव के वक्त आकर अपना खेल खेलना चाहा था किन्तु जनता ने उनको भी नकार दिया । कांतिलाल भूरिया ने कहा कि यदि भाजपा में जरा भी नैतिकता हो तो रानापुर काण्ड एवं सट्टा कांड मे लिप्त भाजपा के नेताओं को गिरफ्तार करके उन पर कार्यवाही करे अन्यथा कांग्रेस आन्दोलन के माध्यम से जनता के बीच जाकर इनकी कथनी एवं करनी को जग जाहिर करने में पीछे नही रहेगी । एक सवाल के जवाब मे श्री भूरिया ने रेल्वे लाईन की प्रगति के बारे में रोष व्यक्त करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी जब झाबुआ आये थे तब उन्होने सरकार बनने के 6 माह के अन्दर रेल परियोजना को पूरी करने का वचन दिया था किन्तु  आज एक कदम भी प्रगति नही हुई है । वही नेषनल हाई वे की दुर्दषा पर जानकारी देते हुए कांतिलाल भूरिया ने कहा कि यूपीए सरकार ने 1800 करोड का प्रावधान किया था किन्तु उक्त रकम की बंदरबाट होगई है और आज भी रोड की स्थिति ऐसी खराब है कि यदि कोई डिलेवरी केसर इन्दौर रेफर हो तो रास्ते में ही प्रसूति हो जाये ।उन्होने कहा कि यदि रेल एवं रोड परियोजना पर शीघ्र काम शुरू नही हुआ तो कांग्रेस  स्थानीय विधायक एवं सांसद का घेराव करने में पीछे नही रहेगी । थांदला एवं झाबुआ के पार्षदों को प्रषासन द्वारा अयोग्य घोषित किये जाने के मामले पर उन्होने नपा उपाध्यक्ष चेतना पटेल द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र देनें एवं थांदला नप अध्यक्ष सुनिता पूनमचंद वसावा द्वारा झुठे जाति प्रमाणपत्र के बारे में भी कार्यवाही करने की मांग की उन्होने झाबुआ नगरपालिका एवं थांदला नगर परिषद में करोडो के घोटाले किये जाने का भी प्रेसवार्ता में जिक्र किया । श्री भूरिया ने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा यूपीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनायें  रोजगार गारंटी योजना, विद्युतिकरण योजना आदि बंद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक गरीब मजदूरों का 20 करोड का भुगतान नही हो पाया है ।प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान यूपीए सरकार के समय पैसा नही मिलने की झुठी बात को लेकर दिल्ली में धरना देते थे वे अब प्रदेष को मोदी सरकार द्वारा राषि नही दिये जाने पर क्यो चूप बैठे है । भूमि अधिकार कानून को किसान विरोधी बताते हुए श्री भूरिया ने कहा कि 23 से 31 मार्च तक प्रदेष भर में कांग्रेस  गांव गांव-घर घर आन्दोलन चला रही है । इस कानून से किसान नाराज है । किसानों को फसलों की बर्बादी का मुआवजा तक नही मिला है । मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी को घोषणा वीर बताते हुए कांतिलाल भूरिया ने कहा कि इन्होने देष को बर्बाद कर दिया है । जिले का मध्यान्ह भोजन का घोटाला ये लोग दबाकर बैठे है । बच्चों को छात्रवृति तक नही मिल पारही है । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने इस अवसर पर  गांव चलो घर चलों अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि वयापम घोटाला, मनरेगा, ओलावृष्टि आदि मुद्दों को लेकर जिले के हर ब्लाक मे 1-1 दिन में 7-7 गा्रमों में जन सम्पर्क करके  भाजपा के असली चेहरें को बताने का अभियान चलाया जारहा है ।

सोयाबिन की भुसी से भरा वाहन नदी मे गीरा

jhabua news
पिटोल - इन्दौर अहमदाबाद नेषनल हाइवेे क्र. 59 पर 11ः45 पर एक सोयाबिन कि भूसी भरा वाहन रेलिंग विहीन मोद नदी के पुल पर से नीचे गिर गया। इन्दौर से गुजरात की ओर जा रहे वाहन क्रमांक एम पी 09 6788 मोद नदी स्थित पूलिया पर से निचे जा गिरा जिससे कोई भी जन हानी नही हुई। मौके पर प्रत्यक्ष दर्षीयों के अनुसार चालक वाहन गिरने के पश्चात पानी से निकलकर फरार हो गया। क्योंकी मोद नदी मे स्टाफ डेम के गेट लगे होने के कारण अभी नदी मे 10 - 15 फिट पानी भरा हुआ है जिससे पुरा वाहन पानी के अन्दर डुब गया केवल उपरी भाग ही दिखाई दे रहा था परन्तु मोके पर पहुची पिटोल पुलिस चोकी के स्टाफ के अनुसार अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानी की पुष्टि नही हुई है। वही नदी मे वाहन गिरने से सोयाबिन भूसी एवं डिजल द्वारा पानी के प्रदुषित होने की संभावना बनी हुई है। अगर समय रहते वाहन को नही निकाला गया तो पानी प्रदुषित हो सकता है।

देवधर्मराज को 5555 लड्डूओं को अर्पित कर की गई महा आरती 

झाबुआ---नगर के राजवाडा चैक स्थित प्राचीन एवं महाचमत्कारिक ,जन जन की आस्था के केन्द्र श्री देवधर्मराज मंदिर पर रविवार को सायंकाल साढे 7 बजे  श्री देवधर्मराज महोत्सव समिति  द्वारा देवधर्मराज जन्म जयन्ती महोत्सव को भव्याति भव्य पैमाने पर श्रद्धा भक्ति एवं उल्लास के साथ मनाया गया । ज्ञातव्य है कि श्री देवधर्मराज को दुधारू पशुओं का रक्षक माना जाता है तथा सैकडो वर्ष पूर्व रजवाडी समय में कवेलू से निर्मित प्रतिमायें इसी स्थान पर वटवृक्ष के नीचे स्थापित की गई थी । जन्म जयन्ती के अवसर पर समिति द्वारा पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया तथा बिजली के बल्बों से मंदिर परिसर को आलोकित किया गया एवं स्वागत द्वार लगाये गये थे । सायंकाल साढे सात बजे महा आरती का आयोजन हुआ जिसमें समाजसेवी  लाखनसिंह सोंलंकी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष शैलेष दुबे,पूर्व नपा उपाध्यक्ष विजय चैहान एवं अजय रामावत के आतिथ्य में महाआरती  की गई तथा भगवान देवधर्मराज को 5 हजार 555 लड्डूओं का नैवेद्य अर्पण किया गया ।  आयोजित महाआरती में सैकडो की संख्या में श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लिया तथा सभी को लड्डूओं की प्रसादी वितरित की गई । कार्यक्रम के आयोजन में पुखराज कांठी, मांगीलाल कांठी, रिंकू रूनवाल,सुरेन्द्र कांठी, मुकेष संघवी, अनील जैन मामा,निलेष जैन का सराहनीय सहयोग रहा वीर राजवाडा मित्र मंडल के ओपी राय,अजय सोनी, अंकित जैन ने भी कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग रहा राजगढ नाका मित्र मंडल के आटी पार्षद, अर्जुनसोलंकी, शांतिलाल पालिवाल, संदीप पाल एवं थांदला गेट मित्र मंडल के बंटू अग्निहोत्री, हितेषकांठी,राकेष सोनावा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे । समिति द्वारा इस अवसर पर घोषणा की गई कि आगामी वर्ष 16 अप्रेल 2016 कों जन्म जयन्ती महोत्सव पर दोपहर मे महा आरती के साथ ही विषाल भंडारें का आयोजन किया जावेगा । देवधर्मराज जयंती के अवसर पर आयोजित महा आरती में नगर की धर्म प्राण महिलाओं ने भी बडी संख्या में भाग लिया । कार्यक्रम में नगर के गणमान्य जनों की उपस्थिति रही तथा सभी ने मुक्त कंठ से इस आयोजन की प्रसंषा की । श्री देवधर्मराज मंदिर समिति के पुखराज कांठी ने नगर की धर्मप्राण जनता द्वारा महाआरती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया ।

श्री सत्य साई सेवा समिति ने नारायण सेवा कर वनवासी बच्चों को भोजन कराया 

झाबुआ---श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा तीन कार्यक्रमों का संचालन मुख्य तौर पर किया जाता है जिसमें प्रथम सेवा कार्य, द्वितीय बाल विकास कार्यक्रम एवं तीसरा आध्यात्मिक कार्यक्रम प्रमुख है । सेवा कार्यो के तहत भगवान श्री सत्यसाई बाबा ने नारायण सेवा कार्यक्रम में जरूरतमंदों की सेवा करना, उन्हे सम्मानपूर्वक भोजन कराना, तथा आवष्यकतानुसार उन्हे वस्त्रादि प्रदान करके गरीब एवं जरूरत मंदों की आवष्यकता को पूरा करने में अपनी भूमिका निभाना प्रमुख है । सर्वधर्म समभाव को मानते हुए अपने अपने आराध्य की पूरी आस्था के साथ आराधना करके समस्त लोका सुखिनः भवन्तु के महामंत्र को प्रचारित करके आम लोगों के जीवन में उसे उतारना ही मुख्य लक्ष्य है । वहीं बाल विकास कक्षाओं के माध्यम से बच्चों में नैतिक मूल्यों को बढावा देने तथा अपनी भारतीय पुरातन संस्कृति के अनुरूप  अपनी भूमिका निभाने के लिये बच्चों को संस्कारित करना भी मुख्य है । सदैव सत्य वचन बोलना तथा सभी प्राणियों में ईष्वर का वास मानते हुए सभी से प्रेम पूर्वक व्यवहार करने की षिक्षा भी सत्यसाई सेवा समिति के माध्यम से दी जाती है । उक्त उदगार श्री सत्यसाई सेवा समिति के सौभाग्यसिंह चैहान ने श्रीराम नवमी पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित नारायण सेवा के तहत वनवासी परिषद मध्यप्रदेष द्वारा संचालित वनवासी आश्रम में निवासरत एवं अध्ययनरत बच्चों को संबोधित करते हुए कहीं । श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा बच्चों को सम्मानपूर्वक नारायण सेवा के अन्तर्गत नाष्ते के साथ भोजन प्रदान  किया गया तथा स्कूली बच्चों को नैतिक षिक्षा देते हुए  भगवान श्री सत्यसाई बाबा के सन्देष सबसे प्रेम करो- सबकी सेवा करों विषय पर बोलते हुए सौभाग्यसिंह चैहान ने कहीं । वनवासी आश्रम में नारायण सेवा के अवसर पर राजेन्द्र सोनी, नगीनलाल पंवार, शरद पंतोजी, रामसिंह सिसौदिया, ओमप्रकाष नागर उपस्थित थे । समिति द्वारा नगर मे 3 केन्द्रों पर बालविकास कक्षायें संचालित करके बच्चों को मानवीय मूल्यों, नैतिक मूल्यों के बारे में  षिक्षा देने का क्रम भी जारी है । बालविकास गुरू श्रीमती कृष्णा चैहान, श्रीमती ज्योति सोनी द्वारा बाल विकास की कक्षाओं में अपनी सेवायें दी जारही है ।

निर्धारित सीमा से बाहर तक सामान फैलाकर दुकान, लगाने वालो का सामान जप्त करे--कलेक्टर

jhabua news
झाबुआ---शहर में दुकान की निर्धारित सीमा से बाहर तक सामान फैलाकर दुकान लगाने वाले व्यावसायियों का सामान जप्त कर कार्यवाही करे। नगरपालिका अधिकारी अगली टी.एल.में जिन व्यावसायियो पर कार्यवाही की गई है उनकी सूची प्रस्तुत करे। शादी ब्याह में निर्धारित डेसीबल से अधिक आवाज मेडीजे बजाने वाले एवं रात्रि 10 बजे के बाद डीजे. बजाने वालो का साउण्ड सिस्टम जप्त कर एफ आई आर करवाये। उक्त निर्देश आज 30 मार्च को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने एसडीएम एवं संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में लंबित समयावधि पत्रों, जनसुनवाई, जनशिकायत, सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में एडीएम श्री धमेंन्द्र कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, एडीसनल एसपी श्री सुन्दर सिंह कनेश सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिसकी गली में पाॅलीथीन मिली उस सफाईकर्मी की जाएगी नौकरी, 1 अप्रैल को कलेक्टर करेगे निरीक्षण

झाबुआ---जिले के शहरी क्षेत्र थांदला मेघनगर, पेटलावद, राणापुर एवं झाबुआ, में दो दिन तक पाॅलीथीन नष्ट करने का अभियान चलाया गया। कर्मचारियों को क्षेत्र निर्धारित करके दिया गया था। जिस सफाईकर्मी के क्षेत्र में पाॅलीथीन दिखाई देगी अथवा गंदगी दिखाई देगी उसे नौकरी से बाहर कर दिया जाएगा एवं दोबारा कभी भी नौकरी पर नहीं रखा जाएगा कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर 1 अप्रैल को शहर का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था देखेगे। पाॅलीथीन मुक्त रखने के अभियान के लिए कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर, ने एसडीएम एवं सीएम ओ नगरीय निकाय को दायित्व सौपा है। दो दिवसीय अभियान के बाद भी निरंतर सफाई सुनिश्चित बनाये रखने के लिए एसडीएम को कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया है।

31 मार्च के बाद हेलमेट के बिना पेट्रोल दिया, तो पम्प पर लगेगा ताला

झाबुआ ---कलेक्टर  बी. चन्द्रशेखर ने सभी पेट्रोंल पम्प मालिको को आदेश जारी किया है कि जनता की सुरक्षा के लिए हेलमेंट अतिआवश्यक है। इसलिए हेलमेट की अनिवार्यता के नियम को लागू करवाने के लिए ऐसे दो पहिया वाहन चालक जिन्होने हेलमेट नहीं पहना है, उसके वाहन में पेट्रोल नहीं दिया जाये। यदि बिना हेलमेट वाले व्यक्ति को पेट्रोल दिया तो पेट्रोल पम्प पर कार्यवाही की जाएगी। पट्रोल पम्प मालिको को अपनी व्यवस्थाएॅ करवाने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया है। यदि 1 अप्रैल से किसी भी पेट्रोल पम्प मालिकों ने बिना हेलमेट वाले दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल दिया तो पेट्रोल पम्प पर ताला लगा दिया जाएगा। आदेश का पालन करवाने के लिए पुलिस विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को आज 30 मार्च को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देश दिये।

108 वाहन बिना एसी के चलाया तो ड्रायवर पर होगी कार्यवाही --कलेक्टर
  • वाहन मालिक को नहीं होगा भुगतान

झाबुआ---स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उपयोग होने वाले 108 वाहन में गंभीर मरीजों अथवा दुर्घटना में घायल व्यक्ति का परिवहन किया जाता है। इसलिए इन वाहनों को चलाते समय एसी का उपयोग किया जाये। यदि वाहन का संचालन बिना एसी के किया जाएगा, तो वाहन के ड्रायवर के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी एवं वाहन के किराये का भुगतान भी नहीं किया जाएगा। आदेश का पालन करवाने के लिए कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने सीएमएचओ एवं पुलिस विभाग को आदेशित किया है।

अवैध अत्खनन पर 15 लाख 36 हजार का जुर्माना

झाबुआ---ग्राम दुलाखेड़ी में खनिज विभाग द्वारा स्वीकृत उत्खनिपटटा 612 खसरा नम्बर की जाॅच की गई। अवैध उत्खनन पाये जाने पर पटटेदार श्री राजेश पटेल के प्रतिनिधि श्री किरीट पिता रतिलाल पर 15 लाख 36 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया एवं वसूली के लिए प्रकरण एसडीएम पेटलावद को भेज दिया गया। उक्त जानकारी प्रभारी अधिकारी खनिज ने प्रदान की।

जनसुनवाई के समय सभी कार्यालय प्रमुख आॅफिस में रहे

झाबुआ---शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम के समय प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक सभी कार्यालय प्रमुख आॅफिस में ही रहे। यदि आपके पास कोई आवेदन नहीं आता है, तो कलेक्टर कार्यालय से प्रेषित किये गये आवेदनों का उस अवधि में निराकरण करे।

यलो लाइन के बाहर वाहन खडा किया तो पहुॅचेगा सीधे थाने

झाबुआ----झाबुआ शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए एवं शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सीएमओ नगरपालिका एवं एसडीएम को आदेशित किया है। शहर में सड़क के दोनो ओर यलो लाइन खीची गई है एवं मुनादी करवादी गई है कि यलो लाइन के बाहर वाहन या ठेलागाडी कुछ भी खडा नहीं किया जाये। यदि यलो लाइन के बाहर वाहन की पार्किंग की जाएगी अथवा ठेलागाडी लगाई जाएगी तो जप्त कर उसे थाने में खड़ा कर दिया जाएगा एवं प्रकरण पंजीबद्ध कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

नाबालीग का हुआ अपहरण 

झाबुआ--- फरियादी लालू पिता पिदिया डामोर, उम्र 60 वर्ष निवासी कयडावद ने बताया कि उसकी लडकी उम्र 13 वर्ष घर पर अकेली थी। शाम को उसके आने पर लडकी घर पर नहीं थी। आस-पास रिश्तेदारों में तलाश करने पर नहीं मिली। शंका है कि लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 232/15, धारा 363 भादवि एवं 7/8 लै.अ.बा.सं. अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम में चतुर्थ दिवस प्रशिक्षण दिया गया 
   
झाबुआ--- पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि थाना प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज चतुर्थ दिवस अनुभवों को साझा किया गया, तदोपरांत थाने के वित्तीय प्रावधानों पर चर्चा की गई। थाने में अभिरक्षा तथा अभिरक्षा से जुडे हुए कर्तव्य तथा मर्यादायें, पुलिस का आचरण एवं आमतौर पर होने वाली गलतियाॅ। हथकड़ी लगाने के सिद्धांत। आदर्श पुलिस आचरण की अपेक्षायें। पुलिस अभिरक्षा और मानव अधिकार-सामान्य चर्चा। थाने में पुलिस अनुसंधान प्रथम सूचना से लेकर चालान तक अनुसंधान में आने वाले विभिन्न चरण तथा ध्यान देने योग्य बातें। थाना क्षेत्र में होने वाले खतरनाक एक्सीडेंट की जगह को चिन्हित करना एवं वहा पर प्रभावी पुलिस पेट्रोलिंग करना। पुलिस अनुसंधान पर सामान्य चर्चा पुलिस अनुसंधान केस डायरी, तथा चालान-समूह चर्चा द्वारा प्रमुख तत्वों की सूची (चैकलिस्ट का निर्माण)। महिला से संबंधित अपराध एवं शिकायतों की प्रभावी जांच, केस स्टडी द्वारा महिला अपराध संबंधी विवेचना की जानकारी। पुलिस थाने की त्वरित प्रतिक्रिया टीम का महत्व क्विक रिस्पोण्डर त्वारित कार्यवाही क्या और कैसे करे, विभिन्न परिस्थितियां क्या और कैसे करे, धरना आंदोलन के घटना स्थल पर क्या और कैसे करे-वास्तविक केस स्टडी पर आधारित, समूह चर्चा। कानून व्यवस्था डियूटी में प्रधान आरक्षक स्तर के कर्मचारियों की जिम्मेदारियाॅ कर्तव्य तथा मर्यादाये। धरना, आंदोलन इत्यादि में विभिन्न परिस्थितियों का निर्माण तथा पुलिस के कर्तव्य। कानूनी प्रावधान तथा वास्तविक घटनाओं की केस स्टडी के संबंध में निरीक्षक तारा मण्डलोई, तेजमल पंवार, एल0डी0चैहान, शेरसिंह बघेल, उनि पृथ्वीराज एवं कुंवरसिंह रावत आरक्षक एवं प्र0आर0 को प्रश्क्षिण दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: