- राहुल गांधी के छुट्टी पर जाने को लेकर कहा था, राहुल गांधी अविवाहित बच्चा है, उसे बैंकाक और पटाया घूमने दीजिए। उसके लिए परेशान होने की जरुरत नहीं
- राहुल गांधी से संबंधित गुमसुदगी की लगे पोस्टरों से कांग्रेसियों में आक्रोश
वाराणसी। भाजपा सांसद व भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने मंगलवार को ट्वीट कर आरोप लगाया है उन्हें कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है। इसकी जानकारी श्री तिवारी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी दे दी है। मनोज तिवारी का आरोप है कि यह धमकी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर की टिप्पणी के चलते दी गयी है। श्री तिवारी के मुताबिक गत दिनों उन्होंने राहुल गांधी के छुट्टी पर जाने को लेकर कहा था, राहुल गांधी अविवाहित बच्चा है, उसे बैंकाक और पटाया घूमने दीजिए। उसके लिए परेशान होने की जरुरत नहीं। इसी के बाद आज उन्हें दिल्ली स्थित अपने आवास पर एक चिट्ठी मिली। जिसमें कहा गया है कि उनका रोड एक्सीडेंट करवाया जा सकता है। किसी के भी बारे में संभलकर बयान दिया करो। राहुल गांधी को लेकर बयान देना ठीक नहीं है, जान से हाथ धो बैठोगे, पता भी नहीं चलेगा।
उधर, यूपी के अन्य इलाकों में भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की छुट्टियों को लेकर विवाद बयानबाजी बढ़ती ही जा रही है। इलाहाबाद, मेरठ, लखनउ आदि शहरों में राहुल गांधी से संबंधित लगे पोस्टर इन दिनों खासा चर्चा में है। पोस्टरों में कहा गया है लापता हुए राहुल गांधी की तलाश करने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। ये पोस्टर अब तो शहर के प्रमुख चैराहों के अलावा कलेक्ट्रेट के दफ्तरों, रेलवे स्टेशन और कॉलेजों के बाहर भी चिपका दिए गए है। कांग्रेस कार्यकर्ता इन पोस्टरों को बीजेपी द्वारा लगाए जाने की बात कह रहे हैं। वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह पोस्टर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेता की तलाश के लिए लगाए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें