नामधारी सिख संगत ने सदभाव के साथ मनाई रामनवमी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 मार्च 2015

नामधारी सिख संगत ने सदभाव के साथ मनाई रामनवमी

namdhari-ramnavmi
नई दिल्ली। नामधारी सिखों के सदगुरु दलीप सिंह जी महाराज के सानिध्य में रामनवमी के मौके पर धार्मिक हिन्दू - सिख  एकता और सदभाव को समाज में स्थापित करने के लिए भगवान राम का प्रकाश पर्व मनाया गया। मानसरोवर गार्डन सी ब्लॉक सनातन धर्म मंदिर में आयोजित भगवान राम प्रकाश पर्व समागम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय,भाजपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक आर पी सिंह,पूर्व विधायक सुभाष सचदेवा,दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार कुलमोहन सिंह और आप आदमी पार्टी के विधायक जगदीप सिंह ने समागम हिस्सा लिया। 

समागम को सम्बोधित करते हुए  सदगुरु दलीप सिंह जी महाराज ने कहा की आज कुछ लोग हिन्दू और सिखों के बीच मतभेद पैदा कर रहे है। हिन्दू और सिखों को अलग अलग बता रहे हैं। लेकिन वास्तव में जो सही है वो है की हिन्दू एक विशाल वृक्ष है और सिख संगत उसकी शाखा जैसे हम सभी गुरुओं के प्रकाश पर्व मनाते है वैसे ही भगवान राम की रामनवमी को हम मिलकर भगवान राम प्रकाश पर्व के रूप में मनाएंगे। ऐसा करने से दूरियां समाप्त होंगी और हिन्दू और सिख संगत मिलकर समाज,देश में अनूठी मिसाल कायम करेंगे। समागम में अपने विचार रखते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा की आज नामधारी सिख समाज भगवान राम का प्रकाश पर्व मन रहा है यह कहीं देखने को नहीं मिलता। 

हिन्दू और सिख हमेशा भाई भाई ही रहेंगे। आज संगत ने जो यह समागम आयोजित किया है इससे समाज में भाईचारा बढ़ेगा और भेदभाव मिटेगा। सभी लोग एक दूसरे की संस्कृति और रीति रिवाजों को जान कर और अधिक सम्मान देंगे ऐसा मेरा विश्वास है। इस समागम में हिन्दू संत  धर्मानंद जी महाराज,नामधारी कमेटी के प्रधान सरदार अरविंदर सिंह,सचिव जसमीत सिंह,जवाहन सिंह नामधारी,कार्यकारिणी सदस्य सुलखन सिंह,करमजीत मल्होत्रा समेत अनेक मंदिरों,धार्मिक संस्थाओं,स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने समागम में हिस्सा लेकर भगवान राम का प्रकाश पर्व बहुत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया।  

कोई टिप्पणी नहीं: