विजडम स्कूल में आज होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
नीमच। विजडम हाईस्कूल में आज सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी सविता प्रधान मुख्य अतिथि होंगी। न्यू इंदिरा नगर स्थित विजडम हाईस्कूल नीमच में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज सोमवार 30 मार्च 2015 को शाम 6 बजे विजडम स्कूल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा गीत, संगीत आदि के साथ सम्मेलन प्रस्तुत किया जावेगा। चित्तौड़गढ़ की रक्षा के लिए वीर पुत्र के द्वारा दिए गए बलिदान पर आधारित नाटक कार्यक्रम का आकर्षण होगा। इस अवसर पर मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेशों को देने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि शिक्षक पवन पोरवाल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक ने सभी पालकों एवं बालकों से कार्यक्रम में उपस्थित होने एवं सहयोग की अपील की है।
आर्ट आॅफ लिविंग— जीवन का सार है मुस्कान —सीमा गर्ग
- — इनरव्हील डायमंड क्लब नीमच द्वारा आर्ट आॅफ लिविंग का प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह रविवार को रोटरी सामुदायिक भवन में हुआ। जिसमें आर्ट आॅफ लिविंग की प्रशिक्षक श्रीमति सीमा गर्ग ने कहा
नीमच। इनरव्हील डायमंड क्लब नीमच द्वारा आर्ट आॅफ लिविंग का प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह रविवार को रोटरी सामुदायिक भवन में हुआ। जिसमें आर्ट आॅफ लिविंग की प्रशिक्षक श्रीमति सीमा गर्ग ने कहा कि जीवन में उत्साह जरूरी हैै। यदि एक मार्ग बंद होता है तो दूसरा खुल जाता है। जीवन में बाधाएं आती है। उत्साह के साथ जीवन जीना ही जीवन जीने की कला है। प्रेम बांटने से प्रेम बढता है। हम सभी को प्रेम देना सीखिएं, हम जीवन में सदैव मुस्कराते रहे। यही जीवन जीने की उद्भूत कला है। जीवन में मुस्कान से ही परिवर्तन आता है। श्रीमति गर्ग ने कहा कि सदगुरू के मार्गदर्शन बिना प्रेम भी नहीं मिलता है। गुरू व संत के लिए श्रद्दा, बिना शर्त हो तो कृपा बरसती है। स्वस्थ्य रहने के लिए भोजन को प्रसाद स्वरूप प्रेम के साथ ग्रहण करना चाहिए। शिविर का शुभारंभ आर्ट आफ लिविंग के गुरू श्रीश्री रविशंकरजी के चित्र पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवलन से किया गया। शिविर में सभी आयु वर्ग के महिलाएं, बालिकाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और योग माध्यम से निरोग रहने के लिए बटर फ्लाई, कैडल, कैट स्क्रेच, शिशु आसन, भिजुंगासन, विपरीत शलभासन, नौकाअसन, पवन मुक्त आसन, प्रणायाम आदि विभिन्न आसन्न का उपयोग विधि प्रायोगिक तरीके से सिखाई गई। उन्होंने बताया कि योग को एकांत बंद कमरें में करें लेकिन एयरकंडीशनर कूलर और अगरबत्ती से बचाव जरूरी है। इसका उपयोग वर्जित है। इससे नुकसान होता है।
भोजन करते समय टीवी भी नहीं देखे और न ही मोबाइल पर बात करें—
इनव्हील डायमंड की अध्यक्ष श्रीमति सपना जैन ने कहा कि जीवन को जीरने के लिए सही तकनीक का प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन इस शिविर में छह दिन तक दिया गया है। हम भोजन करते समय अन्य विषयों पर नहीं सोंचे। भोजन करते समय टीवी भी नहीं देखे और न ही मोबाइल पर बात करें। तभी भोजन का सही तत्व हमारे लार से मिलकर शरीर को ताकत की उर्जा देगा। यदि हम पैतालीस दिन तक नियमित आॅर्ट आॅफ लिविंग के सिददांतों पर चले तो हमारी ईच्छा शक्ति प्रबल होगी और शरीर में नई उजा का संचार होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें