उत्तराखंड की विस्तृत खबर (25 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 25 मार्च 2015

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (25 मार्च)

विधायक ने किया केदारनाथ में श्रमदान, निम के मजदूरों का किया हौसला अफजाई 
  • 14 कोटेज बनकर तैयार, 37 भवन तोड़े क्षतिग्रस्त 

uttrakhand news
देहरादून, 25 मार्च (निस)। केदारनाथ में कार्य कर रहे नेहरू पर्वतारोहण संस्थान निम के मजदूरों के हौसला अफजाई को संसदीय सचिव एवं विधायक शैलारानी रावत धाम पहुंची। उन्होंने मजदूरों को मोटीवेट किया और उनके कार्यों की सराहना भी की। विधायक शैलारानी के यात्रा से पहले धाम में पहुंचने पर निम के अधिकारी-कर्मचारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया और निम के हवलदार रंजीत नेगी ने धाम का विजीट करवाकर विधायक शैलारानी रावत को कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने केदारनाथ में श्रमदान भी किया। उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू होने में महज एक माह का समय शेष रह गया है। ऐस में जरूरी है कि जल्द से जल्द धाम में व्यवस्थाएं बना ली जांय। जिससे यात्रियों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि निम के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मजदूर बधाई के पात्र हैं, जिनकी बदौलत धाम की सूरत बदली जा रही है। निम के प्रधानाचार्य कर्नल अजय कोठियाल ने केदारनाथ की विधायक का धन्यवाद ज्ञापित। वहीं केदारनाथ में इन दिनों कोटेज बनाने का कार्य किया जा रहा है। अब तक 14 कोटेज बन गये हैं। इसके साथ ही बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है। गौरीकंुड से केदारनाथ पैदल मार्ग को दुरूस्त करने में निम के मजदूर जुटे हुए हैं। आपदा से क्षतिग्रस्त भवनों को तोड़ा जा रहा है। निम के मजदूरों ने 37 सरकारी भवनों को तोड़ दिया है। इस दौरान विधायक श्रीमती शैलारानी के साथ लोनिवि के सेकेक्ट्री अरविंद यांकी भी मौजूद थे। 

डा नंदन पाण्डे के खिलाफ दर्ज होगी याचिका 

देहरादून, 25 मार्च (निस)। उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल ने राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति की हैसियत से, कुमायूँ विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में मई 2013 में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर डा. हेमवती नंदन पाण्डे की नियुक्ति के विरूद्ध डा. सीमा पाण्डे द्वारा, उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 यथाप्रवृत्त उत्तराखण्ड राज्य, के अन्तर्गत दायर याचिका पर निर्णय दिया है। इस संदर्भ में, सर्वाेच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों के विभिन्न निर्णयों का संज्ञान लेने के साथ-साथ चयन हेतु यू.जी.सी द्वारा निर्धारित तथा विश्वविद्यालय द्वारा अंगीकृत अर्हता नियमों की परिधि में वर्णित चयन का परीक्षण करने पर पाया गया कि चयन समिति द्वारा संदर्भित प्राविधानों के अनुरूप कार्यवाही नहीं की गयी।  कुलाधिपति द्वारा, डा. हेमवती नंदन पाण्डे के चयन को नियमों के विपरीत मानते हुए विश्वविद्यालय की कार्य परिषद को, विश्वविद्यालय के नियमों व उपनियमों के अन्तर्गत अग्रेतर कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया गया है।   

गोरखा भर्ती रैली पौंटा साहिब में 9 अप्रैल को 

देहरादून, 25 मार्च (निस)। निदेशक भर्ती, सेना भर्ती कार्यालय शिमला हिमाचल प्रदेश ने अवगत कराया है कि देहरादून जनपद के गोरखा युवा आवेदकों हेतु जनपद सिरमौर हिमाचल प्रदेश के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल तरूवाला पौंटा साहिब में 9 अप्रैल 2015 को भर्ती रैली का आयोजन किया गया है। इच्छुक व पात्र आवेदक निर्धारित स्थान पर अपने समस्त प्रमाण पत्र (कक्षा आठ,हाईस्कूल, इन्टरमीडिएट, गोरखा कलास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, दस रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ,आधार कार्ड) की सत्यापित छायाप्रति तथा मूल प्रमाण पत्र के साथ 9 अपै्रल 2015 प्रतिभाग कर सकते है।

अमृता ने सात करोड़ पचास लाख की योजनाएं स्वीकृत कराईं

देहरादून, 25 मार्च (निस)। राज्य की पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं रामपुर क्षेत्र की विधायक अमृता रावत ने कहा कि अपने इस वर्तमान कार्यकाल में वे लगभग सात करोड़ पचास लाख लागत की योजनाएं अपने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 तक की लगभग सभी योजनाओं का निर्माण किया जा चुका है और वर्ष 2014-15 की योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाओं के निर्माण में गुणवत्ता पर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और कार्यदायी संस्थाओं को निर्धारित समय सीमा के अन्दर ही योजना का निर्माण पूरी गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ पूरा करना होगा।
विधायक अमृता रावत ने स्पष्ट किया कि सी0सी0 मार्गांे के निर्माण, छोटी पुलियों का निर्माण, पैदल मार्गों का निर्माण, लघु सिंचाई योजनाओं आदि निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना के अन्तर्गत किया जा सकता है इसलिए इन योजनाओं के निर्माण हेतु विधायक निधि से धनराशि स्वीकृत करने की मांग कम से कम की जाय। उन्होंने कहा कि विधायक निधि से ऐसी योजनाओं का निर्माण किया जाय जिससे ग्राम पंचायतों की परिसम्पत्ति में वृद्धि हो सके और योजना का लाभ स्थानीय जनमानस को मिल सकें। उन्होंने क्षेत्रीय निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से भी अपेक्षा की है कि विधायक निधि से स्वीकृत योजनाओं के निर्माण में गुणवत्ता बनाए रखने हेतु अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

पब्लिक स्कूलों की मनमानी के खिलाफ दून में प्रदर्शन

uttrakhand news
देहरादून, 25 मार्च (निस)। उत्तराखंड महिला मंच के आह्वान पर विभिन्न संगठनों व अभिभावकों ने पब्लिक स्कूलों की मनमानी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। अभिभावकों का कहना है कि यदि पब्लिक स्कूलों की मनमानी पर अंकुश न लगा तो शीघ्र ही उग्र आंदोलन किया जाएगा। विभिन्न संगठनों से जुडे़ लोग बुधवार को गांधी पार्क के पास एकत्रित हुए और पब्लिक स्कूलों की मनमानी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। संगठनों का कहना था कि पब्लिक स्कूल लगातार अपनी मनमानी पर उतर आये हंै, वह अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सरकार को चाहिए की ऐसे पब्लिक स्कूलों के खिलाफ ठोस कानून बनाकर अंकुश लगाया जाए। स्कूली शिक्षा को लेकर सरकार की गैर गंभीरता के चलते सरकारी स्कूल बर्बादी के कगार पर आ चुके हंै, इसे बचाने के लिए एक आंदोलन शुरू किया जायेगा। उन्होंने अंग्रेजी स्कूलों द्वारा फीस बढ़ाने पर तत्काल रोक लगाये जाने की मांग सरकार से की है। सभी ने एकजुटता का परिचय देते हुए स्कूलों के खिलाफ मोर्चा खोलने का आह्वान किया। उनका कहना है कि उत्तराखंड की आम जनता के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था की दुर्दशा व अंग्रेजी स्कूलों की बढ़ती जा रही लूट के प्रति बेपरवाह बनी सरकार को जगाते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने को लेकर पूर्व में भी इस दिशा में ज्ञापन दिया गया, एक सप्ताह का समय दिया गया था, लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। सरकारी स्कूलों की दुर्दशा में सुधार और अंग्रेजी स्कूलों की लूट पर रोक लगाये जाने की आवश्यकता है।

विश्व शांति के लिए बौद्ध दर्शन की जरूरतः डा. अयूब 

uttrakhand news
मसूरी, 25 मार्च (निस)। एमपीजी कालेज में बौद्ध दर्शन, प्राचीन गौरव व भविष्य में संभावनाएं विषय पर आईसीएचआर के तत्वाधान में आयोजित राष्टीय सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि तेलांगना विवि के इतिहास विभाग के अध्यक्ष एवं साउथ इंडिया हिस्ट्री कांग्रेस के अध्यक्ष डा. अयूब अली ने कहा कि विश्व शांति के लिए वर्तमान पीढ़ी को बौद्ध के दर्शन से अवगत कराना जरूरी है। एमपीजी कालेज प्रांगण में आयोेजित सेमिनार में डा. अयूब अली ने कहा कि देश में कई बड़े व सुविधायुक्त विवि हैं लेकिन वहां ऐसे प्रेरणादायी सेमिनार आयोजित नहीं होते। उत्तराखंड के मसूरी में छोटे महाविद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर की गोश्ठी कर महान  महत्वपूर्ण कार्य कर दिखाया है। इसके लिए संयोजक व कालेज प्रबंधन धन्यवाद का पात्र है। उन्होंने कहा कि भारत में विभिन्न धर्मों के साथ ही बौद्धधर्म आया और यहां पर उसके विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला गया जो निश्चित ही गोष्टी की सफलता का प्रतीक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नालंदा विवि के इतिहास विभाग के अध्यक्ष व बौद्ध शिक्षा के विद्वान डा. आरसी नेगी ने कहा कि संसार में ज्ञान के कई माध्यम हैं लेकिन फिर भी मानस की तृप्ति नहीं होती। भारतीय संस्कृति प्राचीन है जिसे बचाये रखने का प्रयास किया जाना चाहिए। बुद्ध ने पूरे विश्व को शांति का संदेश दिया है। बुद्ध दर्शन मंे कोई बंधन नहीं है उसमें लिंग, देश, जाति, अमीर गरीब का भेद नहीं है। इससे पूर्व प्रधानाचार्य डा. सुधीर गैरोला ने सेमिनार में आये देश के विद्वानों का स्वागत व अभिनंदन किया व कहा कि बुद्ध दर्शन में दर्द वेदना है कुछ भी शास्वत नहीं है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह सेमिनार बुद्ध दर्शन को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण होगा।  कार्यक्रम का संचालन डा. प्रमोद भारतीय ने किया। इस मौके पर संयोजक डा. अजय परमार, डा. श्याम प्रसाद व्यास, आरएन त्रिपाठी, जयनारायण सहित बड़ी संख्या में देश के विभिन्न विश्व विद्यालय के प्रतिनिधियों सहित रमेश भंडारी, विनोद सेमवाल, डा. सुनील पंवार, डा. लीपिका कंबोज, डा. आरएस शुक्ला, शालिनी गुप्ता, डा. रमेश चैहान, गंगाशरण राजपूत आदि मौजूद थे।

सुमित हत्याकांड में एक अरोपी चढा पुलिस के हत्थे
  • हत्या का मास्टर माइंड सुरेन्द्र नेगी ऊर्फ सूरी अब पुलिस की पहुच से बाहर

कोटद्वार, 25 मार्च (निस)। कोटद्वार के बहुचर्चीत सुमित पटवाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुये बताया कि हत्या कांड का मास्टर मांइड सुरेन्द्र नेगी ऊर्फ सूरी नेगी है। पुलिस द्वारा तीन दिन दिन की भागदौड के बाद हत्याकांड में गाईड की भुिमका निभाने वाले गुर्गे दीपक रावत को सीसीटीबी पुटेज के आधार पर दीपक और हत्यारो की बाईक के आधार पर दबोचा। दीपक के अनुसार सुमित पटवाल ने उसे कई बार धमकाया और पीटा। इसी बीच दीपक का सम्पर्क सुरेन्द्र नेगी से हुआ। सुरेन्द्र नेगी और सुमित पटवाल के बीच झण्डीचैड स्थित 10 बीघा भूमि के मामले विवाद चल रहा था। इस भूमि में पहले दोनो पार्टनर थे। पैसे के लेने देने को लेकर दोनो के बीच मनमुटाव हो गया। जो बाद में दुशमनी में बदल गया। सूरी ने पटवाल को मारने की रणनीती बनायी जिसके लिये उसने दीपक को मोहरा बनाते हुये उसे कोटद्वार के भूमि सम्बन्धि मामलो में पटवाल की जगह पार्टनर बनाने का लालच दिया। दीपक ने सूरी के झासे में आकर सूरी को सहयोग देना शुरू कर दिया। सूरी ने पटवाल की हत्या करने के लिये रूडकी के दो सूटरो ढाई लाख में तैयार किया। दीपक को सूटरो को गाईड करने का काम दिया गया। जिसमें दीपक ने सूटरो को पटवाल के आने जाने के रास्तो सहित तमाम उन जगहो की जानकारी दी जहां पर सुमित पटवाल का उठना बैठना अक्सर रहता था। दीपक के बताये गये रास्तो और जगहो की हत्यारो ने पूर्व में 13 मार्च को कोटद्वार पहुचकर रैकी की और 14 मार्च को रूडकी चले गये थे। फिर 21 मार्च को कोटद्वार पहुचे हत्यारो की योजना पटवाल को पदमपुर में हो रहे जागरण में मारने की योजना थी लेकिन यहा भी सुमित उनके हाथ नही लगा। 22 मार्च को हत्यारो ने सुमित का सुबह से ही पीछा शुरू कर दिया। और उन्हे मौका सांम पौन छः बजे लगा जब सुमित अपने घर बेलाडाट चैराहे होते हुये जा रहा था तो हत्यारो ने बेलाडाट चैराहे पर उसे रोक कर कुछ मिनट बात कर उलझाया और इसी दौरान 30 एमएम पिस्टल से सर से सटा कर फायर झौक दी। साथ ही 315 बोर के कट्टे से भी एक फायर झौका। जब तक आसपास के लोेग कुछ समझते हत्यारे प्लानिग के अनुसार स्टेशन रोड पहुचकर अपनी बाईक खडी कर जीप से फरार हो गये। प्लानिग के अनुसार हत्यारो ने अपनी बाईक को रेलवे स्टेशन पर छोड दिया उसके बाद दीपक की बाईक से राष्ट्रीय राजमार्ग से  जीप में बैठकर फरार हो गये। हत्यारे रूडकी निवासी विशाल ऊर्फ जौली 20 पुत्र विजेन्द्र कुमार दूसरा जौनी वास्तविक नाम मालूम नही है जोकि दोनो हरिद्वार के बाहदराबाद में एक चाक्लेट फैक्ट्री में कार्यरत बताये जा रहे है। पुलिस ने मृतक की माता की रिपार्ट के आधार पर धारा 120/बी,302 और 320 के तहत मुकदमा चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। तीन दिन बीत जाने के बाद चार आरोपीयो में पुलिस के हाथ हत्यारो का गुर्गा ही हाथ लगा। पुलिस के अनुसार गोल्डी और चैधरी नाम के दो लोगो के शामिल होने की बात भी कही जा रही, लेकिन यह जांच पुलिस की केवल सपनो की उडान तक ही है। क्योकि पुलिस को इन दोनो लोगो का वास्तविक नाम और पता मालूम नही है। पुलिस को सुमित पटवाल के घर की तलाशी में अपने ही विरूद्ध एक प्रमाण मिला है। जिसमें सुमित पटवाल ने 2 फरवरी 2014 को पुलिस को तहरीर देकर कुछ लोगो से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगायी थी। जिसे कोटद्वार पुलिस ने रिसीव तक नही किया था। मामले को हल्के में लेकर टालने का प्रयास किया। जिसका का खामियाजा सुमित और उसके परिवार को भुगतना पडा।

कोई टिप्पणी नहीं: