प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने छिपरी में की तैयारियांे की समीक्षा
टीकमगढ़, 28 मार्च 2015। म.प्र. शासन के परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, लोक सेवा प्रबंधन, जनशिकायत निवारण विभाग एवं प्रभारी मंत्री जिला टीकमगढ़ श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने आज दोपहर ग्राम छिपरी में आयोजित होने वाले विशाल धार्मिक आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि आयोजन की व्यवस्थायें एकदम चुस्त-दुरूस्त रहे। सभी तैयारियां समय पर पूर्ण हों। ज्ञातव्य है कि ग्राम छिपरी में 19 से 27 अप्रैल 2015 तक विशाल धार्मिक आयोजन किया जायेगा। श्री ठाकुर ने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर का बड़ा आयोजन है। उन्होंने कहा कि इस सामाजिक सभागम में लोग आनंद के साथ शामिल हो सकें इस हेतु हर स्तर पर बेहतर तैयारियों की जरूरत है। आपने कहा इस कार्यक्रम के सफल आयोजन से प्रदेश की प्रतिष्ठा देश में बढ़े इस हेतु हमें प्रयास करना चाहिये। उन्होंने कहा आयोजन की तैयारियों में सभी लगन और मेहनत से कार्य करें जिससे सभी तैयारियां समय पर पूर्ण हो सकंे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री केदार शर्मा ने अब तक की गई तैयारियांें के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों के बारे में एस.पी श्री अनुराग शर्मा ने बताया। बैठक में जिला पचंायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, एस.डी.एम. जतारा श्री वी.के. पांडे, ए.एस.ई. विद्युत मंडल श्री एस.के. शर्मा, ई.ई.पी.एच.ई. श्री महेन्द्र सिंह, आई.ई.एस. श्री जे.पी. रोहित एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
परिवहन कार्यालय अवकाश के दिनों भी खुला रहेगा
टीकमगढ़, 28 मार्च 2015। जिला परिवहन अधिकारी, टीकमगढ़ द्वारा सभी वाहन स्वामियों को सूचित किया गया है कि वे अपने वाहनों का कर अवकाश के दिनों में भी कार्यालय में जमा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय 31 मार्च 2015 तक अवकाश के दिनों में भी खुला रहेगा।
तम्बाकू नियंत्रण हेतु कार्यशाला 30 को
टीकमगढ़, 28 मार्च 2015। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया है कि तम्बाकू नियंत्रण कानून के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 30 मार्च को किया जायेगा। जिसमें समस्त विभागों के जिला प्रमुख भाग लेंगे साथ ही संबंधित विभागों से खंड स्तरीय शासकीय सेवक एवं अशासकीय संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें