विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (25 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 25 मार्च 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (25 मार्च)

शपथ ग्रहण समारोह आज, वन मंत्री शामिल होंगे

प्रदेश के वन मंत्री डाॅ गौरीशंकर शेजवार 26 मार्च गुरूवार को विदिशा आएंगे। वन मंत्री का प्राप्त दोैरा कार्यक्रम अनुसार गुरूवार की दोपहर 2.30 बजे रायसेन से प्रस्थान कर दोपहर तीन बजे विदिशा आएंगे और जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। ज्ञातव्य हो कि जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह 26 मार्च की दोपहर तीन बजे से जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया है।

एसडीएम ने किया मंडी का निरीक्षण 

विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार और सीएसपी श्री नागेन्द्र पटेरिया ने आज जिला मुख्यालय की कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण किया। उनके द्वारा कृषक विश्राम गृह और मंडी की कैंटीन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। 

कार्यवाही
एसडीएम श्री अहिरवार ने मंडी प्रागंण में कृषकों के लिए संचालित कैंटीन के निरीक्षण के दौरान वहां दूषित खाद्य सामग्री पाए जाने, दो घरेलू सिलेण्डर का उपयोग करते पाए जाने एवं नीला केरोसिन तेल जप्त करने की कार्यवाही उनके द्वारा की गई है। वही खाद्य सामग्री के नमूने लिए गए और परीक्षण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए गए। कैंटीन में साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल पूर्ति के संबंध में उनके द्वारा कैंटीन संचालक को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कहा गया है। 

परीक्षण केन्द्र का जायजा
मंडी प्रांगण मंे स्थित मिट्टी परीक्षण केन्द्र का भी दोनो अधिकारियों के द्वारा जायजा लिया गया। वहां उपस्थित अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि किसानों से प्राप्त होने वाली मिट्टी का परीक्षण दो घंटे की अवधि में पूरा किया जाता है। एक साथ यदि सौ से अधिक किसान भी मिट्टी परीक्षण हेतु मिट्टी उपलब्ध कराते है तो दो घंटे के अंतराल में ही परीक्षण कार्य पूर्ण किया जा सकता है। परीक्षण के उपरांत किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड पर समुचित जानकारी अंकित कर उपलब्ध कराई जाती है। एसडीएम श्री अहिरवार ने संबंधित अधिकारी से कहा कि किसानों को भी परीक्षण विधि की जानकारी दे और संभव हो सके तो उनके द्वारा लाई गई खेतों की मिट्टी का परीक्षण उनके समक्ष करें ताकि वे अधिक से अधिक संतुष्ट हो सकें। 

विश्राम गृह
एसडीएम श्री अहिरवार ने किसानांे के लिए मंडी प्रागंण में बनाएं गए विश्राम गृह का भी अवलोकन किया और वहां साफ-सफाई नियमित कराए जाने एवं कृषकों के लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, बिजली व्यवस्था ठीक कराने के निर्देश मंडी सचिव को दिए। 

चर्चा
एसडीएम श्री अहिरवार और सीएसपी श्री पटेरिया ने मंडी प्रागंण में गल्ला व्यापारियों और मंडी अध्यक्ष के प्रतिनिधि से वार्तालाप की। जिसमें मुख्य रूप से मिर्जापुर रोड़ पर बनाई गई नवीन कृषि उपज मंडी में शिफ्ट होने में अनाज व्यापारियों को क्या दिक्कते आ रही है के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अनाज व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री विनोद जैन, उपाध्यक्ष श्री अजय जैन और महामंत्री श्री राजेश अग्रवाल एवं मंडी सचिव श्री राजेश शर्मा से मंडी शिफ्ट कराए जाने के संबंध में गहन विचार विमर्श किया। 

यातायात
एसडीएम श्री अहिरवार ने इस दौरान संबंधितों से कहा कि विदिशा नगर में यातायात बाधित ना हो इसके लिए समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है। इस कार्य में अनाज व्यापार संघ का भी सहयोग आवश्यक है। 

गुलाब भेंट कर हेलमेट लगाने का संदेश दिया

विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार और सीएसपी श्री नागेन्द्र पटेरिया ने आज दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने का संदेश गुलाब स्टीक भेंट कर दिया। दोनो अधिकारियों ने जालोरी पेट्रोल पम्प पर पहुंचकर पूर्व में जारी आदेश तदानुसार हेलमेट लगाकर आने वाले वाहन चालकों को ही पेट्रोल प्रदाय किया जाएगा का निरीक्षण किया। एसडीएम श्री अहिरवार ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट की उपयोगिता से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि गणमान्य नागरिकों के सुझाव पर दो दिन की मियांद और दी गई है। इसके पश्चात् यदि कही किसी पेट्रोल पम्प में बिना हेलमेट के पेट्रोल देता हुआ पाए जाने पर पेट्रोल पम्प के संचालक पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। पेट्रोल पम्प पर जिन दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट लगाकर पेट्रोल लिया जा रहा था उनका एसडीएम द्वारा उत्साहवर्धन किया गया। उनसे कहा कि जब भी वाहन चलाएं हेलमेट का उपयोग जरूर करें। सीएसपी श्री पटेरिया ने दो पहिया वाहन चालकों को समझाईंश देते हुए हेलमेट लगाने के फायदों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि दो दिन के बाद पुलिस द्वारा सघन जांच की जाएगी। जो भी दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते अथवा पेट्रोल लेते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही होगी।

समर्थन मूल्य पर 125 उपार्जन केन्द्रांे पर खरीदी कार्य जारी
  • स्टील सायलों में 25 हजार मैट्रिक टन गेहूं भण्डारित किया जाएगा
  • किसानों को एसएमएस से सूचनाएं प्रेषित

विदिशा जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य 25 मार्च से प्रारंभ हो गया है जो 19 मई तक किया जाएगा। इसके लिए जिले में 125 उपार्जन केन्द्र बनाएं गए है। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए जिले में पंजीकृत समस्त कृषकों को एसएमएस के माध्यम से खरीदी केन्द्र पर अपनी उपज लाने हेतु सूचित किया गया है। 

स्टील सायलो
जिले में पहली बार समर्थन मूल्य पर किसानों से क्रय किए गए गेहूं के भण्डारण हेतु स्टील सायलो का उपयोग किया जाएगा। जिसका निर्माण राज्य भण्डार निगम द्वारा किया गया है। खरीदी केन्द्र पठारी हवेली स्थित सायलो पर ही खरीदी का कार्य 30 मार्च से किया जाएगा। जिसकी सूचना संबंधित क्षेत्र के दस ग्रामों के पंजीकृत कृषकों को एसएमएस से दी गई है। पठारी हवेली में बनाएं गए स्टील सायलों में दस खरीदी केन्द्रों का 25 हजार मैट्रिक टन गेहूं भण्डारित किया जाएगा। उक्त केन्द्र पर मार्केटिंग विदिशा, पैक्स विदिशा, डाबर, रंगई, खमतला, भदरवाडा गांव, लश्करपुर, पैरवारा, इमलिया एवं हांसुआ क्षेत्र के कृषकों का गेहूं उपार्जन सीधे सायलो भंडार केन्द्र से जोड़ा गया है। 

क्षमता
स्टील सायलों पर प्रतिदिन लगभग तीन सौ ट्रालियों को तौलने की क्षमता है एक समय पर एक साथ 12 ट्रालियों की तुलाई की जा सकती है। इससे किसानों के समय की बचत होगी एवं तुलाई हेतु अधिक समय तक इंतजार नही करना होगा। जिले के ऐसे कृषक जिनका रकवा अधिक होने से उपार्जन अधिक होता है तो उनका गेहूं दो से तीन दिन तक खरीदी केन्द्र पर तुलता रहता है जिससे छोटे किसानों को ही अधिक समय तक इंतजार करना पड़ता है। परन्तु सायलो केन्द्र पर समस्त बडे एवं छोटे किसानों की उपज की तुलाई शीघ्र की जा सकती है। 

वारदानों से मुक्ति
सायलो में बिना वारदाने के गेहूं की तुलाई कम से कम समय में की जाती है। जबकि अन्य खरीदी केन्द्रों पर वारदानो में गेहूं भरकर तुलाई की जाती है जिस कारण से तुलाई में अधिक समय लगता है। सायलो से जहां किसानों को समय की बचत और परेशानियों से एवं  हम्मालांे द्वारा उनका गेहूं अधिक मात्रा में तौल लिया जाता है जैसी शिकायत से निजात मिलेगी। सायलों में किसान के समक्ष पूरी ट्राली की तौल इलेक्ट्राॅनिक तौल कांटे पर की जाएगी। 

पशु वध कर मांस विक्रय पर प्रतिबंध

आगामी रामनवमी 28 मार्च को और महावीर जयंती दो अपै्रल को विदिशा निकाय क्षेत्र में किसी भी प्रकार के पशु का वध कर मांस विक्रय नही किया जाएगा के आदेश निकाय के स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी किए गए है। आदेश में उल्लेख है कि निकाय सीमा क्षेत्र में पूर्व उल्लेखित तिथियों में यदि कोई मांस विक्रय करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 

आपदा प्रबंधन के उपायांे से अवगत हुए ग्राम पंचायतों के सचिव

जिले की ग्राम पंचायतों में पदस्थ सचिवों के लिए दो दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन डिस्ट्रिक होमगार्ड कार्यालय में आयोजित किया गया था। डीएमआई भोपाल के श्री सौरभ कुमार ने आपदा प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी। उनके द्वारा बाढ़ से जनधन हानि को रोकने तथा अचानक आई प्राकृतिक आपदा जैसे भूकम्प, आगजनी इत्यादि के दौरान बरती जाने वाली सावधनियों से भी अवगत कराया। इस अवसर पर ग्राम पंचायतो के सचिवों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। कार्यशाला को डिवीजनल कमाण्डेंट होमगार्ड श्री केएस परिहार, डिस्ट्रिक कमाण्डेंट श्री संतोष कुमार शर्मा तथा कंपनी कमाण्डर श्री यूके तिवारी ने भी सम्बोधित किया। 

आठ प्र्रकरणों में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आठ प्रकरणों में आरबीसी के प्रावधानों के तहत आर्थिक मदद जारी करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि सर्पदंश से कुरवाई तहसील के ग्राम बढोह के बल्लू की मृत्यु हो जाने पर मृतक के भाई श्री रूप सिंह को पचास हजार रूपए की तथा सिरोंज में गोपालनगर की श्रीमती सूरजबाई की मृत्यु हो जाने पर मृतिका के पति श्री बाबूलाल को पचास हजार रूपए की तथा आकाशीय बिजली से नटेरन तहसील के ग्राम सकराई के ओमप्रकाश की मृत्यु हो जाने पर मृतक के पिता श्री चतर सिंह को एक लाख रूपए की और आगजनी के पांच प्रकरणों में भी आर्थिक मदद जारी की गई है जिसके अनुसार लटेरी के श्री हफीज को 19 हजार पांच सौ रूपए, श्री अब्दुल सलाम को 33 हजार रूपए, सिरोंज के ग्राम मुगलसराय के रणधीर सिंह को तीन हजार रूपए और कुरवाई के बाजीराबाद निवासी श्री प्रहलाद पुरी को पांच हजार नौ सौ रूपए एवं ग्यारसपुर तहसील के ग्राम खिरियाजागीर के श्री रमेश देवाराम को तीन हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। 

सरस्वती षिषु/विद्या मंदिर केषवनगर में वार्षिक पुरस्कार वितरण   समारोह सम्पन्न

vidisha news
सरस्वती षिषु/विद्या मंदिर केषवनगर टीलाखेडी में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे ड्राॅ जे0 एस0 चैहान ने भैया/बहिनो को पुरस्कार वितरित किये । तथा अपने अतिथि उद्बोधन मे कहा कि- ‘‘बच्चो से बड़ा दुनिया में कोई धर्म नही होता, इनको पढ़ाना, लिखाना व आगे बढ़ाना संस्था का दायित्व है । ’’ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धर्मनारायण जी चतुर्वेदी ने की व उन्होने अपने उद्बोधन मे ‘‘ बच्चों को सदा अपनी उन्नति की ओर अग्रसर रहने के लिये प्रेरित किया ’’ पुरस्कार वितरण समारोह के अन्र्तगत (चित्रकला, रंगोली, निबंध, स्वरचित कविता, गीतापाठ, अंत्याक्षरी, तात्कालिक भाषण, एकल अभिनय, प्रष्नमंच, शास्त्रीय नृत्य, व्यक्तिगत गीत, तबला वादन, विज्ञान चलित-अचलित माॅडल तथा विद्यालय की नैमित्यिक गतिविधियों, अनेकानेक उत्सव, कक्षा सज्जा, गणवेष सज्जा, बस्ता सज्जा आदि) इसके अतिरिक्त षिषु वर्ग के खेल आदि में क्रमषः स्नेहा शर्मा, विनिता ठाकुर, विकास मीना, प्रिया सोनी, नीलू नरवरिया इत्यादि भैया/बहिनो को पुरस्कार वितरित किए गए । विद्यालय की बहिनों द्वारा इस अवसर राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया गया । विद्यालय प्राचार्य श्री योगेन्द्र जी कुलश्रेष्ठ ने पुरस्कृत सभी भैया/बहिनो को शुभकामनाऐं दी तथा आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार का सहयोग सराहनीय रहा । कार्यक्रम संचालन सुश्री रिचा उपाध्याय द्वारा किया गया । 

कोई टिप्पणी नहीं: