आधुनिक एवं अनुकूल कर व्यवस्था वाला देश है भारत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015

आधुनिक एवं अनुकूल कर व्यवस्था वाला देश है भारत

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि भारत ने प्रशासनिक एवं विधायी सुधार की शुरूआत की है और अब वह आधुनिक एवं अनुकूल कर प्रणली अपनाने के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। जेटली ने पीटर्सन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनोमिक्स को संबोधित करते हुये कहा, ऐसी आधुनिक कर प्रणाली, जो लोगों के लिए अनुकूल और कारोबार के लिए लिए सुगम हो, ही आर्थिक वृद्धि को दोहरे अंक में पहुंचाने के लक्ष्य को हासिल करने की कुंजी होगी।

वित्त मंत्री ने आधुनिक कर प्रणाली पर अपनी दृष्टि पेश करते हुए कहा, कर नीतियां एवं प्रशासन अनुपालन को प्रोत्साहित करना चाहिये। उनका प्रशासन उचित रूप से, पारदर्शिता और न्यूनतम स्वविवेक के साथ, करदाताओं के उत्पीड़न के बगैर होना चाहिए, लेकिन साथ ही यह सुनिश्चित हो कि कर चोरी से सख्ती से निबटा जाएगा।

जेटली ने कहा कर का दायरा बड़ा होना चाहिए ताकि हर नागरिक को लगे कि वह सरकार का हिस्सा है। लेकिन दरें कम होनी चाहिए। वित्त मंत्री ने कहा कि इन उददेश्यों को प्राप्त करने के लिए भारत को अप्रत्यक्ष कर, प्रत्यक्ष कर और कर प्रशासन के लिए 21वीं सदी की प्रणाली की जरूरत है। जेटली ने भरोसा जताया कि संसद अगले तीन हफ्तों में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लिए आवश्यक संवैधानिक संशोधन विधेयक पारित कर देगा। उन्होंने कहा जीएसटी आधुनिक कर प्रणाली है जो उपभोग आधारित मूल्यवर्धित कर है और ऐसा कर है जिसमें विभिन्न तरह के करों से बचा जा सकेगा। इससे कर का व्यापक आधार तैयार होगा और आने वाले दिनों में राजस्व की स्थिति और कर-सकल घरेलू उत्पाद का अनुपात मजबूत होगा।

जीएसटी से सिर्फ पारदर्शिता बढ़ेगी और भ्रष्टाचार भी घटेगा क्योंकि इससे दस्तावेजी प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कहा हमने केंद्र के स्तर पर इसे अगले तीन सप्ताह में संसद में पारित कराने का लक्ष्य रखा है जिसके बाद यह राज्यों के पास जाएगा। उन्होंने कहा हमने पास जीएसटी परिषद है जिसमें केंद्र और सभी राज्यों का प्रतिनिधित्व है। यह बेहद लोकतांत्रिक संचालन और मतदान प्रक्रिया है। जीएसटी परिषद कई ऐसे फैसले करेगी जो राजस्व निरपेक्ष दर से जुड़ा रहा है। उन्होंने कहा हम दर को प्रतिस्पर्धी अंतरराष्ट्रीय स्तर के करीब रखने और छूट कम करने का लक्ष्य रखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: