आप असंतुष्ट गुट के बैठक में भाग लेने वालों को चेतावनी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 14 अप्रैल 2015

आप असंतुष्ट गुट के बैठक में भाग लेने वालों को चेतावनी

aap-warn-rebail-meeting
आम आदमी पार्टी (आप) ने बागी गुट योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण की तरफ से ‘ स्वराज संवाद’ के नाम पर कल बुलाई गयी बैठक पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुये कहा है कि इस बैठक में सिरकत करने वालों पर पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी)कार्रवाई करेगी। बागी गुट ने अपनी भविष्यि की रणनीति तय करने के लिए हरियाणा के गुड़गांव में कल बैठक बुलायी है। इस बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं के हिस्सा लेने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है। आप नेता संजय सिंह ने सभी पार्टी सदस्यों से आगाह किया है कि यदि असंतुष्ट गुट की कल होने वाली बैठक का न्यौता स्वीकार कर उसमें हिस्सा लेता है तो उस सदस्य के खिलाफ क्या कार्रवाई की जायेगी, इसका फैसला पीएसी करेगी1 

गौरतलब है कि चार मार्च की बैठक में श्री यादव और श्री भूषण को पीएसी से बाहर किया गया था। इसके बाद 28 मार्च को उन्हें राष्ट्रीय परिषद से बाहर कर दिया गया था। श्री सिंह ने कहा कि पीएसी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी स्वराज संवाद बैठक के बाद अगले कदम के बारे में फैसला करेगी। उन्होंने कहा ‘स्वराज संवाद’ आप पार्टी की बैठक नहीं है। पीएसी और राष्ट्रीय परिषद इस बारे में तय करेगी कि बैठक के बाद क्या कार्यवाही करने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि 28 मार्च की बैठक में राष्ट्रीय परिषद में पीएसी को यह अधिकार दिया गया था कि मीडिया में पार्टी के बारे में नकारात्मक बयान बाजी करने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करे1 28 मार्च को हुयी बैठक में श्री यादव और श्री भूषण के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रोफेसर आनंद कुमार और अजीत झा को भी बाहर कर दिया गया था। इसके बाद से पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच तेजी से आराेप.प्रत्यारोप और पत्रों के जरिये एक दूसरे पर जमकर पार्टी के विधान के खिलाफ काम करने के दोष मढ़े गये थे । 

कोई टिप्पणी नहीं: