विश्व की अग्रणी विमान निर्माण कंपनी एयरबस ने भारत में मेक इन इंडिया के कार्यक्रम का जोरदार समर्थन किया है और देश में विमानन अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों में वृद्धि के साथ साथ अगले पाँच साल में विमानों के कलपुर्जों के उत्पादन को दो अरब डॉलर के स्तर तक ले जाने का ऐलान किया है। कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एयरबस की उत्पादन इकाई में हुई मुलाकात के दौरान की। कंपनी के समूह प्रमुख ने श्री मोदी से उनके ‘मेक इन इंडिया’ के आह्वान में भरपूर योगदान करने का वादा किया।
फ्रांस की यात्रा के तीसरे दिन प्रधानमंत्री मीदी पीरेनीज़ इलाके में स्थित देश के अंतरिक्ष एवं वैमानिकी उद्योग के केन्द्र तूलूज़ में एयरबस के मुख्य उत्पादन इकाई को देखने पहुँचे जहाँ कंपनी के समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी टाॅम एंडर्स और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री के साथ दौरे में यात्रा कर रहे आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एयरबस के शीर्ष अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को बताया कि उनकी कंपनी वर्तमान में भारत में दस कंपनियों से सालाना करीब दस करोड़ डॉलर के कलपुर्जे ख़रीदती है। एयरबस वर्ष 2020 तक भारत से कलपुर्जों की ख्ररीद को दो अरब डॉलर के स्तर तक ले जाएगी।
श्री एंडर्स ने कहा, “ हमें प्रधानमंत्री श्री मोदी का तूलूज़ में स्वागत करके बहुत खुशी हुई है और हमने उनसे भारत के साथ मज़बूत आैद्योगिक संबंध स्थापित करने की अपनी आकाँक्षा का भी इज़हार किया है।” उन्होंने कहा, “भारत हमारी अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों में केन्द्रीय भूमिका में आ चुका है और हम चाहते हैं कि हमारे उत्पादों के भारत का योगदान बढ़े। हम प्रधानमंत्री श्री मोदी के मेक इन इंडिया के आह्वान का समर्थन करते हैं और हम भारत एवं विश्व भर के लिये भारत में उत्पादन करने को तैयार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें