भोपाल – नियमितिकरण की मांग को लेकर प्रदेश भर से आये अतिथि शिक्षको ने टी.टी. नगर दशहरा मैदान में 15 वें दिन भी आदोलन जारी रखा। नियमितिकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक 28 मार्च 2015 से टी.टी. नगर दशहरा मैदान में अनिष्चितकालीन धरना पर बैठै हुये है। अतिथि शिक्षको ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान अतिथियों का जीवन स्तर सुधारने के लिए मुख्यमंत्री ने स्वयं विभागीय परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की थी। लेकिन अब स्वयं को जनता का हितेषी वताने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री जी अपनी घोषणा से पीछे हट रहै है।
प्रांतीय अध्यक्ष मनोज मिश्रा और प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष जगदीश शास्त्री ने सरकार को चेताया कि अब तक अतिथि शिक्षक भाजपा का कैडर होने के नाते अपने द्वारा ही चुनी सरकार से हम लोग अपना अधिकार माँग रहे है यदि सरकार अपने वचन , माँगों को स्वीकार नही करती है तो अतिथि शिक्षक पूरे प्रदेश के डेढ़ लाख अतिथियों के साथ भोपाल विधानसभा का घेराव व पुरे भोपाल की सड़को पर जाम लगा देगें | उन्होने सवाल उठाया कि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री का कहना है की गुरूजीयोँ व अनुदेशको ने म. प्र. को नम्बर एक राज्य बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है इसलिए उनकी दो बार विभागीय परीक्षा ली गई और इसके बाद भी फेल गुरूजीयोँ को संविदा शिक्षक बनाया गया,तो अतिथि शिक्षकोँ ने प्रदेश की चरमराती हुई शिक्षा व्यवस्था को 8 साल तक संभाल कर क्या गुनाह किया जो उन्हे षङयन्त्र रूपी बोनस अंक दिये जा रहे हैँ ? धरने पर बैठै अतिथि शिक्षको ने बताया कि दिल्ली राजस्थान उत्तर प्रदेश सरकार अतिथि शिक्षको को नियमित कर चुकी है अन्य राज्यो की तरह ही म.प्र. सरकार अतिथि शिक्षको को नियमित क्यो नही करती ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें