बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 1 अप्रैल 2015

बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अप्रैल)

जनसंख्या षिक्षा पर एडवोकेसी कार्यक्रम संपन्न 

badwani news
बड़वानी 1 अप्रैल / जिला  षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान बड़वानी द्वारा  जनसंख्या षिक्षा अंतर्गत - नषाखोरी, कुपोषण, एच.आई.व्हीं-एड्स तथा बेटी बचाओं- बेटी पढ़ाओं आदि मुद्दो पर 31 मार्च को एक दिवसीय एडवोकेसी कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसमें मुख्य प्रवक्ता के रूप में बोलतें हुए शासकीय महाविद्यालय बड़वानी की प्राध्यापक डाॅ. मुजंला जोषी ने कहा कि- ‘‘ षिक्षा, समाज एवं सभ्यता का आधार हैं। ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्तें रमन्ते तत्र देवताः‘ एवं दूसरी तरफ कन्या भ्रूण हत्या की प्रवृति दोनो सभ्य समाज में एक साथ नहीं चल सकती । षिक्षा ही बुद्धिमत्ता एवं सुसंस्कारों में वृद्धि कर समाज मंे प्रचलित कुरीतियों एवं अंध-विष्वासों का उन्मूलन करती है जिससे सामाजिक विकास होता है।‘‘ कार्यक्रम में सहभागी षिक्षकों, एस.एम.सी. के सक्रिय सदस्यों तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ षिक्षक श्री मनोेहर लाल मुकाती ने विचार व्यक्त किया कि- किसी भी प्रकार का नषा हमारे स्वास्थ्य का दुषमन तो है ही साथ में समस्त सामाजिक बुराईयों की जड़ भी हैं। महिला बाल विकास पर्यवेक्षक श्रीमति दुर्गा गुप्ता ने ‘‘सषक्त नारी -सषक्त समाज‘‘ की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए कुपोषण से सुपोषण की ओर बढ़ने तथा बेटी बचाओं केे संबंध में प्रचलित प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी। एड्स एक लाईलाज बीमारी है, किन्तु इस संबंध में जागरूकता विकसित कर हम इससे बच सकते है- यह विचार श्रीमती सुनिता मोरे ने व्यक्त किया। बालिका षिक्षा पर बी.जी.सी. श्रीमती मोथा खरते ने यह प्रतिपादित किया कि बेटी के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण पर ही समाज का भविष्य निर्भर है। डाइट के छात्रध्यापक श्री रतनसिंह सोलंकी एवं राजेन्द्र रोमड़े ने भी इस संबंध में षिक्षक की सामाजिक भुमिका के महत्व को निरूपित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता श्री ओ.पी. भावसार एवं अन्य डाइट सदस्यों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाइट प्राचार्य श्री एम.एल. वास्कले ने की।  संचालन वरिष्ठ व्याख्याता कु.साधना भवर द्वारा किया गया ।

के.वि.के. द्वारा गेंहॅू की उन्नत प्रजाॅति, ळॅ.366 पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन 

badwani news
बड़वानी 1 अप्रैल / कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी द्वारा ग्राम तलून में आदिवासी उपयोजना के अंतर्गत प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। आदिवासी उपयोजना के अंतर्गत गेंहूॅ की उन्नत प्रजाॅति ळॅ.366 पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत डाॅ. अमिता शर्मा द्वारा गेंहूॅ की उन्नत प्रजाॅति की विभिन्न विषेषताओं की जानकारी दी गई। डाॅ. दिनेष जैन द्वारा किसानों को स्व्ज्ञ.1 के स्थान पर उन्नत प्रजाॅति ळॅ.366 को प्राथमिकता देने की बात कहीं। ताकि खर्च के अनुरूप उत्पादन प्राप्त हो सकें। कु. नीरजा पटेल द्वारा के.वि.के. बड़वानी द्वारा विभिन्न उन्नत किस्में जैसे ळॅ.273ए भ्प्.8618 आदि किस्मों की महत्वपूर्ण विषेषताओं एवं सिंचाई आवष्यकता की जानकारी दी गई। श्री गौरव बिष्नोई (फिल्ड आॅफिसर इफको) द्वारा गेंहूॅ में जल विलय जैव उर्वरकों की विषेषताओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान इफकों के फिल्ड आॅफिसर श्री प्रणय कबीर उपस्थित थे। उन्होनें गेंहूॅ में सामान्य यूरिया के स्थान पर नीम लेपित यूरिया की विषेषताओं एवं उपयुक्ता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान लगभग 105 कृषकों ने भागीदारी कर तकनीकी जानकारी प्राप्त की। श्

अवकाश के दिनो में खुला रहेगा विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय

बड़वानी 1 अप्रैल / 2 एवं 3 अप्रैल को शासकीय अवकाश के दिनो में भी परीक्षा आवेदन कक्षा 5वी एवं 8वी के स्वाध्यायी परीक्षार्थियो के आवेदन प्राप्त करने के लिये विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बड़वानी का कार्यालय प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक खुला रहेगा । विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती राजश्री पंवार द्वारा बताया गया कि कक्षा 5वी एवं 8वी के स्वाध्यायी परीक्षार्थियो के आवेदन पत्र 4 अप्रैल तक जमा किये जाने के निर्देश है कि 2 दिवस अवकाश होने से परीक्षार्थियो को असुविधा न हो इस आशय से कार्यालय अवकाश के दिनो में भी खुला रहेगा । 

कोई टिप्पणी नहीं: