जागर्स पार्क में होगी लाईट की विशेष व्यवस्था
बड़वानी 6 अप्रैल / बड़वानी शहर के मध्य वन विभाग के रेष्ट हाउस के पास स्थित जागर्स पार्क में सोमवार की शाम से विशेष लाईट की व्यवस्था की गई है । इसके तहत नगरपालिका बड़वानी द्वारा इस पार्क में 4-4 सौ वाॅट के दो हेलोजन पृथक से लगाये गये है । जबकि पार्क में पूर्व से ही कई सीएफएल लगे है । नगरपालिका अधिकारी श्री कुशलसिंह डोडवे से प्राप्त जानकारी अनुसार एसडीएम बड़वानी श्री दीपक आर्य द्वारा रविवार को इस जागर्स पार्क का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था । इस दौरान पार्क में जागिंग कर रही कुछ महिलाओ - पुरूषो द्वारा पार्क में और लाईट करवाने की मांग की गई थी । इस पर से यह व्यवस्था नगरपालिका द्वारा की गई है । इस व्यवस्था के तहत नगरपालिका बड़वानी ने एक हेलोजन पार्क के अग्र भाग में तथा दूसरा हेलोजन पार्क के पीछे वाले भाग में लगवाया है । जिसके कारण अब पार्क के समस्त क्षेत्र में रात्रि के दौरान भी दिन जैसा उजाला हो गया है । इससे पार्क में सुबह-शाम घूमने आने वाले नगरवासियो को अब और बेहतर सुविधा इस पार्क में मिल गई है ।
शहरवासियो को शीघ्र मिलेगी एक्यूप्रेशर पार्क की भी सुविधा
एसडीएम बड़वानी श्री दीपक आर्य ने बताया कि जागर्स पार्क के पीछे स्थित भूमि पर शीघ्र ही एक्यूपे्रशर पार्क भी बनवाया जायेगा । इस पार्क में जहाॅ एक्यूपे्रशर टाईल्स लगवाई जायेगी वही बीच में बच्चो के मनोरंजन एवं खेलकूद हेतु झूले-चकरी, सी-साॅ जैसे संसाधन भी जुटाये जायेंगे । उन्होने बताया कि एक्यूप्रेशर के तहत तीन प्रकार की टाईल्स लगवाई जायेगी । इन टाईल्स पर नंगे पैर चलने पर लोगो को विशेष लाभ होगा ।
निरीक्षण के दौरान बंद पाये जाने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के विरूद्ध भेजा कार्यवाही का प्रस्ताव
बड़वानी 6 अप्रैल /पाटी परियोजना की पर्यवेक्षक श्रीमती उमा आर्य ने अपने निरीक्षण के दौरान बंद पाई गई आंगनवाड़ी केन्द्रो व केन्द्रो से अनुपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के विरूद्ध कार्यवाही की अनुशंसा की है । श्रीमती उमा आर्य ने निरीक्षण के दौरान ग्राम आवली, सावरियापानी, वेरवाड़ा क्रमांक 1 आंगनवाड़ी केन्द्र से कार्यकर्ता को अनुपस्थित पाया था, इस पर इन केन्द्रो की कार्यकर्ता क्रमशः मनोरमा दास, रेखा डोगरे, रेखा अकोले के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की है । श्रीमती आर्य ने निरीक्षण के दौरान मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र आवली में अपने समक्ष 9 बच्चो का, आवली केन्द्र में 8 बच्चो का वजन कराकर वजन मेले की सत्यता का परीक्षण भी किया । इसी प्रकार उन्होने हरला केन्द्र के निरीक्षण के दौरान उपस्थित माताओ को पौष्टिक भेजन की महत्ता भी बताई व उन्हें घर में ही तैयार होने वाले पौष्टिक भोजन को किस प्रकार बनाया जाये, इसके बारे में भी विस्तार से बताया । इस दौरान उन्होने कुपोषित पाये गये बच्चो को एनआरसी केन्द्र में भर्ती करवाने की भी समझाईश माताओ को दी । निरीक्षण के दौरान इडरी व हरला की आंगनवाड़ी बंद पाये जाने पर भी उन्होने इस केन्द्र में पदस्थ कार्यकर्ता-सहायिका के विरूद्ध कार्यवाही की अनुशंसा उच्च कार्यालय को भेजी है ।
जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु सीईओ ने अपने समक्ष दिलवाई एसडीएम को विद्यार्थियो की समुचित जानकारी
बड़वानी 6 अप्रैल / स्कूलो के विद्यार्थियो की लोक सेवा केन्द्रो के माध्यम से बनने वाले जाति प्रमाण पत्रो में ओर तेजी जाने हेतु जिला पंचायत सीईओ ने स्कूलो के विद्यार्थियो के जातिगत व संस्थावार आकड़े अपने समक्ष बुलाकर जिले के समस्त एसडीएम को दिलवाये है । इससे विद्यार्थियो के बनने वाले जाति प्रमाण पत्र के कार्यो में तेजी आयेगी । सोमवार को टाईम लिमिट बैठक में कार्यो की समीक्षा करते हुये उक्त कार्यवाही जिला पंचायत सीईओ श्री मालसिंह द्वारा की गई । बैठक के दौरान समस्त एसडीएम द्वारा यह जानकारी देने पर कि लोक सेवा केन्द्रो के माध्यम से प्राप्त स्कूली विद्यार्थियो के आवेदन पत्रो के निराकरण में तेजी इसलिये नही आ पा रही है क्योंकि आदिवासी विकास विभाग से संस्थावार व जातिवार विद्यार्थियो की संख्या व संबंधित जानकारी प्राप्त नही हो पाई है । इस पर सीईओ ने आदिवासी विकास विभाग के सहायक साख्यिकी अधिकारी श्री रमेश चैहान से समुचित जानकारी मंगाकर अपने समक्ष दिलवाई ।
ग्रामसभा में प्रस्ताव रखवाने हेतु विभाग दे जानकारी
टाईम लिमिट बैठक में सीईओ श्री मालसिंह ने बताया कि जिले के समस्त ग्रामो में होने वाली ग्रामसभाओ का दौर 14 से प्रारंभ होकर अगामी एक सप्ताह तक चलेगा । इस ग्रामसभा में जिस भी विभाग को अपनी योजनाओ, क्रिया-कलापो का प्रस्ताव रखाकर अनुमोदन प्राप्त करना है वे तुरन्त समुचित प्रस्ताव बनाकर जिला पंचायत भेजे, जिससे इस प्रस्ताव को ग्रामसभाओ के एजेंडे में शामिल करवाया जा सके ।
पाटी परियोजना क्षेत्र में वजन अभियान की क्रास चैकिंग
बड़वानी 6 अप्रैल / वजन अभियान के अंतर्गत परियोजना क्षेत्र पाटी की प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती उमा आर्य द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रो में जाकर वजन अभियान की क्रास चैकिंग की जा रही है । क्रास चैकिंग के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र नेवा में 12 बच्चो का वजन लिया गया तथा बच्चो की माताओ को कुपोषण मिटाने, स्वच्छता, स्वास्थ्य के प्रति जागरूप बनाने की समझाईस दी गई एवं एक कुपोषित बच्चे की माता को बच्चे को एनआरसी में भर्ती कराने की सलाह दी गई । निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र कण्डरा एवं कण्डरा वन की आंगनवाड़ी बंद पाई गई जिनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें