पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (06 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 6 अप्रैल 2015

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (06 अप्रैल)

मिशन इन्द्रधनुष अभियान आज होगा प्रारंभ

panna news
पन्ना 06 अप्रैल 15/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मिशन इन्द्रधनुष अभियान के सफल संचालन के लिए मिशन के रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर यूनीसेफ के प्रतिनिधि मुकेश कुमार गुप्ता, डाॅ. पंकज सोमानी, यूएनडीपी के प्रतिनिधि, सिविल सर्जन डाॅ. राजेश श्रीवास्तव, जिला मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रदीप गुप्ता, जिला एमएनई आफीसर राघवेन्द्र उपस्थित रहे। मिशन इन्द्रधनुष अभियान का आरंभ माह अप्रैल, मई, जून, जुलाई में चलाया जाएगा। यह अभियान प्रत्येक माह 7 दिवस तक चलेगा। अभियान का शुभारंभ 7 अप्रैल को किया जाएगा। इसमें 0 से 2 वर्ष तक के एवं गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाएगा। प्रदेश में 15 ऐसे हाई फोकस जिले है जहां बाल एवं मातृ मृत्युदर अधिक है। उन्ही जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है। पन्ना जिले में अभियान को चलाने की सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई हैं। जिले के 373 गांव तथा नगरीय क्षेत्र शामिल है। अभियान के तहत 9475 बच्चों और 470 गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जाना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा सभी से अपील की गई है कि इस अभियान के तहत 0 से 2 वर्ष तक के समस्त बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण कराकर गंभीर बीमारियों से बचाएं। 

लंबित पत्रों का निराकरण त्वरित गति से करें-कलेक्टर

panna news
पन्ना 06 अप्रैल 15/कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय अवधि पत्रों, जनसुनवाई, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित पत्रों का निराकरण त्वरित गति से करने के साथ संबंधित शाखा में जानकारी दर्ज कराए।पन्ना राजस्व विभाग में न्यायालय को दी गई 5 एकड भूमि के संबंध में चर्चा की गई। चर्चा में एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी ने बताया कि आवंटित जमीन में कोई अतिक्रमण नही है। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी अवैध रूप से अतिक्रमण किए गए हैं उन्हें तत्परता से हटाए। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी तरह की पेंशन जो हितग्राहियों को दी जाती है उसका भुगतान प्रत्येक माह की 5 तारीख तक हो जानी चाहिए। जिन लोगों को 5 तारीख तक पेंशन का भुगतान नही होता तथा जिन्हें एक माह से अधिक समय तक पेंशन का भुगतान नही हो रहा उनकी सूची तैयार करें। जनधन योजना के तहत खोले गए खातों में समग्र आईडी जोडने का कार्य शीघ्रता से कराया जाए। गुनौर एसडीएम आर.एस. बाकना को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र में तालाब का निर्माण कार्य किया गया है लेकिन संबंधित को भूमि का मुआवजा प्राप्त नही हुआ है। इस प्रकरण का निराकरण एक सप्ताह के अन्दर करें। 

निर्माण कार्यो में गुणवत्ता एवं समय सीमा का ध्यान रखें-कलेक्टर
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यो के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। जिले के विकासखण्ड मुख्यालयों पर निर्माणाधीन लोक सेवा केन्द्र भवनों के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि कार्य में गुणवत्ता एवं समय सीमा का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी विभिन्न विभागों द्वारा निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। उनमें भी इस बात का ध्यान रखा जाए। निर्माण कार्य में लगने वाले खनिज की रायल्टी जमा कराना भी सुनिश्चित कराएं। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में उपयोग किए जा रहे खनिज की रायल्टी जमा करने संबंधी रसीद प्रस्तुत नही की जाती तो विभाग से ठेकेदार को भुगतान की जाने वाली राशि से रायल्टी राशि काटकर शासन में जमा कराएं। 

ओला पीडित किसानों को प्राथमिकता परिवार सूची में जोडे-कलेक्टर
उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित होने वाली सामग्री में किसी भी तरह की गडबडी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष वर्षा एवं ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसलें 50 प्रतिशत से अधिक क्षतिग्रस्त हुई हैं उन परिवारों को प्राथमिकता परिवार की श्रेणी में शामिल किया जाएगा। इन परिवारों को प्राथमिकता के रूप में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।  इस संबंध में कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देश दिए है कि अपने-अपने क्षेत्र के ऐसे किसानों की सूची खाद्य अधिकारी को उपलब्ध करा दें जिनकी फसलें 50 प्रतिशत से अधिक नष्ट हो गई हैं। खाद्य अधिकारी को निर्देश दिए कि इस बात का ध्यान रखा जाए पूर्व से हितग्राही इस योजना का लाभ प्राप्त न कर रहा हो। नामों की प्रविष्टियां समग्र डाटाबेस में करा दी जाए जिससे पात्रता पर्ची जारी की जा सके। समग्र पोर्टल पर पात्र किसानों के नामों के प्रविष्टि समग्र पोर्टल पर 10 अपै्रल तक करा दी जाए। फसलों की हुई क्षति का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। तैयार सूचियों को ग्रामों में पढकर सुनाने के साथ ग्राम पंचायतों तथा तहसील कार्यालयों में प्रकाशन के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि किसी सूची में आपत्ति पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र में किसी अधिकारी को भेजकर तत्काल जांच कराने के बाद सूची का पुनः प्रकाशन कराए। 
नामांतरण, बंटवारा संबंधी कार्य 2 माह में पूरा कराए-कलेक्टर
कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित राजस्व अधिकारियांे को निर्देश दिए कि अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा के प्रकरणों को तुरंत निराकृत करें। आगामी 14 अप्रैल को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में सूची का वाचन करें। जो भी नामांतरण एवं बंटवारा बाकी हो उनके आवेदन प्राप्त करके सूची तैयार कर लें। प्राप्त आवेदनों को दो माह के अन्दर निराकृत कर लिया जाए। विवादित बंटवारा के प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर निराकृत करें। इस कार्य में किसी भी स्तर पर किसी भी तरह की गडबडी पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की सूची में जो भी अपात्र परिवार जुडे हैं उन्हें तत्काल हटाया जाए। उनके स्थान पर ग्राम सभा की सहमति एवं स्वयं के जांच के आधार पर नये नाम सूची में जोडे जाए। इसी प्रकार उन्होंने भूअर्जन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन किसानों की भूमि का भूअर्जन कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है उन्हें मुआवजे की राशि तत्काल वितरित कराएं। वही जिनकी भूमि का भूअर्जन नही हुआ है उसकी कार्यवाही करते हुए भूअर्जन करें। बगैर भूअर्जन के कार्य प्रारंभ न कराए। 

शासकीय राशि का होगा ई-भुगतान - कलेक्टर
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की ओर से आम आदमी को होने वाले सभी तरह के भुगतान ई-पेमेन्ट के द्वारा बैंक खातों में किए जाते हैं। हालही में ओला पीडित किसानों का सर्वे कार्य किया गया है। इन्हें मिलने वाली राशि का भुगतान भी ई-पेमेन्ट के माध्यम से किया जाएगा। समस्त राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के पीडित किसानों से उनके बैंक खाते के विवरण पृष्ठ की छायाप्रति प्राप्त कर लें। जिसमें बैंक का नाम, खाताधारक का नाम, बैंक का आईएफएससी कोड, बैंक खाता नम्बर आदि की जानकारी प्राप्त हो सके। इन बैंक खातों को भी समग्र आईडी से जोडने की कार्यवाही करें। ओला पीडित किसानों की सूची बनाते समय इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि सूची के साथ बैंक संबंधी जो विवरण दिया जा रहा है वह पूरी तरह सही हो। त्रुटिवश खाता नम्बर के एक अंक गडबड होने पर राशि दूसरे खाते में चली जाएगी। संबंधित किसान के ही खाते में राशि जाए इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जाए। उन्होंने बच्चों के बनाए जा रहे जाति एवं निवास प्रमाण पत्र के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि इस कार्य में गति लाए। शासकीय शिक्षण संस्थाओं के साथ साथ अर्द्धशासकीय, अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं के जाति, निवास प्रमाण पत्र तैयार कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने छात्रवृत्ति के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि छात्रवृत्ति स्वीकृत एवं वितरण में भी पूरी सावधानी बरते। कई बार एक ही छात्र-छात्रा को दोहरे भुगतान को रोका जा सके। सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर अनिल खरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के साथ सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे। 

युवाओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण 10 से 30 अप्रैल तक

पन्ना 06 अप्रैल 15/ग्रामीण विकास विभाग तथा भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र के युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण देने के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रशिक्षणार्थियों को 10 से 30 अप्रैल तक सिलाई का प्रशिक्षण होटल हेमराज पैलेस में दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय है। प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षणार्थियों को आवास एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार के शिक्षित बेरोजगार युवतियां प्रशिक्षण का लाभ ले सकती हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 8वीं पास निर्धारित की गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत से अधिकतम 2 उम्मीदवार ही प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं। आवेदक को प्रशिक्षण के लिए 9 अप्रैल 2015 को रात्रि 8 बजे तक प्रशिक्षण केन्द्र में उपस्थित होना होगा। जिससे 10 अप्रैल 2015 से विधिवत प्रशिक्षण प्रारंभ हो सके। 

सडक सुरक्षा समिति की बैठक 7 अप्रैल को

पन्ना 06 अप्रैल 15/जिला परिवहन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सडक सुरक्षा समिति की बैठक 7 अप्रैल 2015 को अपरांह 3 बजे से आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में संबंधितों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

बाघ संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता नेचर कैम्प 14 अप्रैल को, निबंध, भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का होगा आयोजन

पन्ना 06 अप्रैल 15/उप संचालक पन्ना टाईगर रिजव ने बताया है कि पन्ना बाघ पुनस्र्थापना के तहत लाई गई बाघिन टी-1 की पहली संतान 16 अप्रैल 2010 को हुई थी। इस कारण से पन्ना टाईगर रिजर्व के द्वारा 16 अप्रैल को बाघ जन्म दिन मनाया जाता है। जनसमर्थन से बाघ संरक्षण की दिशा में लोगों में पर्यावरण एवं बाघ संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से वर्ष 2010 से पन्ना नेचर कैम्प संचालित किए जा रहे हैं। पन्ना नेचर कैम्प के 100 कैम्प पूर्ण हानेे के उपलब्ध में पन्ना नेचर कैम्प में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की 14 अप्रैल 2015 को प्रातः 10 बजे से विद्यालय स्तर एवं अभिभावक स्तर की प्रतियोगिताएं पार्क कार्यालय में आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक निबंध प्रतियोगिता  पर्यावरण की मानव जीवन में उपयोगिता विषय पर की जाएगी। इसी प्रकार दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक भाषण प्रतियोगिता वन एवं वन्यप्रातियों के संरक्षण की आवश्यकता विषय पर की जाएगी। वन एवं वन्यप्रातियों से संबंधित प्रश्न प्रतियोगिता दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5 बजे तक की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: