निवाली में लगाया गया अन्त्योदय मेला
- जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियो ने किया हितग्राहियो को लाभान्वित
बड़वानी 12 अप्रैल/रविवार को निवाली में लगाये गये खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले में सांसद सुभाष पटेल, क्षेत्रीय विधायक दिवानसिंह पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष विकास डाबर, जिला पंचायत सदस्य कन्हैया सिसोदिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मालसिंह ने जहां ग्रामीणो को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी वही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ के तहत मौके पर ही ग्रामीणो को लाभान्वित भी किया।
लगी प्रदर्शनी व बैठा मेडिकल बोर्ड
अन्त्योदय मेला स्थल पर ही विभिन्न विभागो की माॅडल प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसमें कृषि विभाग की प्रदर्शनी ग्रामीणो के लिये विशेष आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बनी रही। इस प्रदर्शनी में प्रस्तुत आधुनिक उपकरण के बारे में समुचित जानकारी प्राप्त करने में ग्रामीणो ने खासा उत्साह दिखाया। मेला स्थल पर ही स्वास्थ्य विभाग ने निःशक्तजनो के प्रमाण पत्र बनाने हेतु मेडिकल बोर्ड भी बैठाया था। इस बोर्ड के सदस्यो ने मेला स्थल पर आये ऐसे निःशक्तजन जिनका अभी तक प्रमाण पत्र नही बना है, उन्हे प्रमाण पत्र भी बनाकर वितरित किया।
स्वास्थ्य-आयुर्वेद-पशु चिकित्सा विभाग ने लगाई थी ओपीडी
अन्त्योदय मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग तथा पशु चिकित्सा विभाग के डाॅक्टरो ने ओपीडी का संचालन कर जहां रोगियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया वही समुचित दवाईयो का भी निःशुल्क वितरण किया।
गरीबो को लाभान्वित करने का अच्छा माध्यम है अन्त्योदय मेला
अन्त्योदय मेले का शुभारंभ करते हुए सांसद सुभाष पटेल, क्षेत्रीय विधायक दिवानसिंह पटेल ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में लगने वाले खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले गरीबो को त्वरित लाभान्वित करने के अच्छे माध्यम है। क्योकि इन मेलो में जिला अधिकारियो की उपस्थिति के कारण मौके पर ही प्रकरणो का निराकरण होे जाने से हितग्राहियो को अनावश्यक चक्कर नही लगाना पड़ता। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि द्वय ने उपस्थित ग्रामीणो से भी आव्हान किया कि अधिकारियो द्वारा दी जा रही जानकारी को आत्मसात करे व इससे लाभ उठाते हुए अपना व अपने क्षेत्र का विकास करे।
इस वित्तीय वर्ष में भी हजारो लोगो को करवाया जायेगा लाभान्वित
अन्त्योदय मेले में उपस्थित ग्रामीणो को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मालसिंह ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में विकासखण्ड निवाली में हजारो हितग्राहियो को लाभान्वित कराया गया था। इस हेतु शासन की विभिन्न योजनाओ में उपलब्ध करोड़ो रुपये की राशि का उपयोग किया गया था। उन्होने उपस्थित ग्रामीणो एवं जनप्रतिनिधियो को विश्वास दिलाया कि इस वित्तीय वर्ष में भी विकासखण्ड निवाली के हजारो हितग्राहियो को पुनः लाभान्वित कराया जायेगा।
मौके पर ही जनप्रतिनिधियो ने किया हितग्राहियो को लाभान्वित
अन्त्योदय मेले के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियो ने मौके पर ही प्रतीकात्मक रूप से 5 हितग्राहियो को ट्रायसिकल, 5 हितग्राहियो को बैसाखी, 5 हितग्राहियो को श्रवण यंत्र, 5 हितग्राहियो को एमआर किट, विधायक निधि के 150 हितग्राहियो, 25 हितग्राहियो को ऋण पुस्तिका, 25 हितग्राहियो को खसरा नकल, 8 हितग्राहियो को वन अधिकार पत्र का वितरण भी किया गया। जबकि 5 कृषको को आधुनिक कृषि यंत्री बीज सेपरेटर का वितरण किया गया। इसी प्रकार जनप्रतिनिधियो ने आजीविका मिशन की दो महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओ को 80-80 हजार रुपये की राशि के चैको का भी वितरण किया।
निःशक्त बच्चो ने दिखाया अपना जलवा
अन्त्योदय मेले के दौरान झाकर विकलांग ट्रस्ट के निःशक्त विद्यार्थियो ने अपने कौशल का भी प्रदर्शन किया। नृत्य व कलाबाजी से परिपूर्ण इस प्रदर्शन ने उपस्थित सभी लोगो को दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। सभी ने स्वीकार किया कि यदि अवसर दिया जाये तो निःशक्तजन भी हमसे कम नही है।
यह थे उपस्थित
अन्त्योदय मेले में सांसद सुभाष पटेल, पानसेमल विधायक दिवानसिंह पटेल, जनपद पंचायत निवाली के अध्यक्ष विकास डाबर, उपाध्यक कैलाश राठोर, जिला पंचायत सदस्य कन्हैया सिसोदिया, निवाली सरपंच श्रीमती तुलसी सिसोदिया, अन्त्योदय समिति सदस्य सुनील सोनी, संतोष गुप्ता, जिला पंचायत के सीईओ मालसिंह, एसडीएम पानसेमल पीएस चैहान, वनमण्डलाधिकारी सेंधवा अजय पाण्डे, जनपद पंचायत निवाली के सीईओ कालूसिंह भिडे़, समस्त विभागो के जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारी, जनपद सदस्यो सहित बड़ी संख्या में दूर-दराज क्षेत्रो से आये ग्रामीणजन उपस्थित थे।
आज ठीकरी में लगेगा खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला
बड़वानी 12 अप्रैल / आज अर्थात् सोमवार 13 अप्रैल को चैपाटी ठीकरी में प्रातः 11 बजे से खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला का आयोजन किया जायेगा । इस मेले में समस्त विभागो के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित होकर जहाॅ ग्रामीणो को विभिन्न योजनाओ की जानकारी देंगे वही मौके पर ही विभिन्न योजनाओ के तहत हितग्राहियो को लाभान्वित भी करायेंगे । जनपद पंचायत ठीकरी के सीईओ श्री एमके श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी अनुसार इस अन्त्योदय मेला का शुभारंभ सांसद श्री सुभाष पटेल, क्षेत्रीय विधायक श्री बाला बच्चन, जनपद पंचायत ठीकरी की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला मुजाल्दे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री खेमराज यादव की उपस्थिति में होगा ।
रविवार का हाट - बाजार लगा नवीन स्थान पर
बड़वानी 12 अप्रैल / रविवार को नगर के मुख्य मार्ग पर लगने वाले साप्ताहिक हाट-बाजार के स्थान परिवर्तन को व्यापारियो का अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ है । हाट हेतु निर्धारित नवीन स्थान पर रविवार को प्रातः से ही अपनी दुकान लगाने के इच्छुक दुकानदारो ने आधे घण्टे में ही अपनी दुकानो को व्यवस्थित कर अपना कारोबार प्रारंभ कर दिया । बड़वानी एसडीएम श्री दीपक आर्य एवं नगरपालिका अधिकारी श्री कुशलसिंह डोडवे ने बताया कि अगले हाट-बाजार से इस स्थान पर और बेहतर व्यवस्था कर इस रविवार को स्थल से बाहर व कालोनी की सड़क पर लग गई दुकानो को भी परिसर के अंदर व्यवस्थित किया जायेगा ।
रविवार का हाट - बाजार लगा नवीन स्थान पर
बड़वानी 12 अप्रैल / रविवार को नगर के मुख्य मार्ग पर लगने वाले साप्ताहिक हाट-बाजार के स्थान परिवर्तन को व्यापारियो का अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ है । हाट हेतु निर्धारित नवीन स्थान पर रविवार को प्रातः से ही अपनी दुकान लगाने के इच्छुक दुकानदारो ने आधे घण्टे में ही अपनी दुकानो को व्यवस्थित कर अपना कारोबार प्रारंभ कर दिया । बड़वानी एसडीएम श्री दीपक आर्य एवं नगरपालिका अधिकारी श्री कुशलसिंह डोडवे ने बताया कि अगले हाट-बाजार से इस स्थान पर और बेहतर व्यवस्था कर इस रविवार को स्थल से बाहर व कालोनी की सड़क पर लग गई दुकानो को भी परिसर के अंदर व्यवस्थित किया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें