किसानों को तत्काल मिले मुआवजा- धीरेन्द्र सिंह
सीधी 12.04.2015 भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता धीरेन्द्र सिंह (भज्जू) ने बे मौसम हुई बरसात से नष्ट हुई फसलों का जायजा लेने हेतु जिले ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा किये । जिले के अधिकांष किसानों की खड़ी एव ंकटी हुई फसलों का नुकाषान हुआ है । श्री धीरेन्द्र सिंह ने दौरा करने के बाद प्रेस को बताया कि जिले के कई गाॅवों में बेमौसम बारिस से 40 से 60 प्रतिषत तक फसलों का नुकषान हुआ है । गेहूॅ, चना, अरहर, सरसो, आदि प्रकार की फसलों का भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। जिले के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई है जिससे आम को नुकसान पहुॅचा है । श्री भज्जू ने किसानों से मिलकर उन्हे सांत्वना दी और सरकार से शीघ्र सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की है । श्री भज्जू ने जिला प्रषासन से तत्काल किसानों की समस्याओं हेतु ध्यान आकृष्ट कराकर प्रदेष के यषस्वी मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान किसान हितैषी होने के कारण मुआवजा हेतु पूर्व से ही जिला प्रषासन को निर्देषित कर चुके हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें