बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 16 अप्रैल 2015

बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल)

श्रम मंत्री का दौरा कार्यक्रम

बड़वानी 15 अप्रैल / प्रदेश के श्रम मंत्री एवं सेंधवा के विधायक श्री अंतरसिंह आर्य 17 अप्रैल को सेंधवा के स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तत्पश्चात् वे दूसरे दिन अर्थात् 18 अप्रैल को प्रातः 11 बजे अंजड़ के आईजी हास्पिटल के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत सेंधवा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे । 

आज बंद रहेगी बड़वानी शहर के विभिन्न क्षेत्रो में विद्युत सप्लाय

बड़वानी 15 अप्रैल/विद्युत मण्डल बड़वानी के सहायक यंत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार 16 अप्रैल को प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक बड़वानी नगर के विभिन्न क्षेत्रो में विद्युत सप्लाय बंद रहेगी। उन्होने बताया कि विद्युत सब स्टेशन पर मेन्टेनेंस का कार्य होने के कारण शहर के एमजी रोड़, झण्डा चैक, रानीपुरा, भवती रोड़, पाटी नाका, माली मोहल्ला, बावनगजा, कोयडि़या खोदरा, रामकुल्लेश्वर, हरिजन मोहल्ला, सिर्वी मोहल्ला, राजघाट रोड़, फिल्टर प्लांट, सांई हास्पिटल, जेल रोड़, सुखविलास, हास्पिटल कम्पाउण्ड, मदरसा रोड़, कोर्ट चैराहा, रणजीत क्लब, तिरछी पुलिया, झामरिया गार्डन की विद्युत सप्लाय बंद रहेगी।

परियोजना सलाहकार मण्डल की बैठक से अनुपस्थित अधिकारियो जारी हुए शोकाज नोटिस

badwani news
बड़वानी 15 अप्रैल/ हम तो इतना चाहते है कि जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी गाड़ी के दो पहिया रूपी रूप धारण कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ का संचालन सही तरीके से करवाये। जिससे गरीबो को समय पर योजनाओ का लाभ एवं विकास कार्यो का फायदा मिल सके। इस कार्य हेतु आयोजित परियोजना सलाहकार मण्डल बड़वानी की बैठक से अनुपस्थित रहने वाले उद्यानिकी एवं सिंचाई विभाग के जिला अधिकारियो को शोकाज नोटिस जारी कर उनसे पूछा जाये कि वे बैठक में क्यो उपस्थित नही हुए। इस दौरान समिति ने इस वित्तीय वर्ष में होने वाले ग्रामीण विद्युतीकरण एवं विशेष केन्द्रीय सहायता अंतर्गत प्रस्तावित कार्ययोजना का अनुमोदन भी किया। बुधवार को कलेक्टरेट सभागृह बड़वानी में आयोजित परियोजना सलाहकार मण्डल बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्त व्यवस्था विधायक पानसेमल श्री दीवानसिंह पटेल द्वारा की गई। बैठक में विधायक राजपुर श्री बाला बच्चन, विधायक बड़वानी श्री रमेश पटेल, जनपद पंचायत ठीकरी की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला मुजाल्दे, पाटी अध्यक्ष श्रीमती सायनाबाई, बड़वानी अध्यक्ष श्री मनेन्द्रसिंह रायसिंह, राजपुर अध्यक्ष श्री गजानंद डाबर, अपर कलेक्टर श्री जयेन्द्र कुमार विजयवत, परियोजना प्रशासक श्री जयराम अहिरवार, सांसद प्रतिनिधि श्री पवन अग्रवाल सहित विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में हुए निर्णय
आदिवासी उपयोजना से विभागो को सीधे आवंटित एवं परियोजना मद से विभागो को दी गई राशि से संचालित कार्यो को हर हाल में समय सीमा में पूर्ण कराया जाये। हितग्राही मूलक योजनाओ से लाभान्वितो की सूची विधायको को अनिवार्य रूप से दी जाये। जिससे वे अपने दौरे के दौरान इनका स्थल पर मूल्यांकन कर सके। नवीन हेण्डपम्प खनन निर्धारित मापदण्ड अनुसार करवाया जाये। हेण्डपम्प खनन स्थल का चयन ठेकेदार की इच्छा पर न छोड़ा जाये। नवीन हेण्डपम्प स्थापना के साथ ही प्लेटफार्म उसी समय पूर्ण कराया जाये। स्कूलो, आंगनवाडि़यो में खनन होने वाले हेण्डपम्पो का कार्य हर-हाल में जून माह में पूर्ण कराया जाये। विधायको द्वारा बताई गई सुराणा, इन्द्रपुर, देरवालिया पुलिया का प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन को भेजा जाये। जिससे शासन स्तर पर प्रयास करके इनकी स्वीकृति करवाई जा सके। जिले में बनी व बन रही पहुंच मार्गो की गुणवत्ता सुनिश्चित कराई जाये। निर्धारित समय सीमा अनुसार ठेकेदार से इनकी मरम्मत भी सुनिश्चित की जाये। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले की 13 मुख्य मार्गो के उन्नयन के भेजे गये प्रस्ताव की प्रतियां भी विधायको को उपलब्ध कराई जाये। जिससे इन कार्यो की स्वीकृति तत्काल करवाई जा सके। जिले में संचालित वन समितियो को ओर सक्रिय बनाने हेतु उनकी कार्यशाला का आयोजन जिला स्तर पर किया जाये। इसमें जन प्रतिनिधियो को भी आमंत्रित किया जाये। जिससे वनो का विकास में सहयोग प्राप्त हो सके। ऐसी ग्राम पंचायत जिन्होने सीसी रोड़ निर्माण हेतु राशि आहरित कर ली है, किन्तु अभी तक सड़क का कार्य पूर्ण या प्रारंभ नही किया है। उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करवाई जाये। आदिवासी विकास विभाग द्वारा निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियो की संयुक्त टीम से करवाया जाये। जिससे कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। पानसेमल महाविद्यालय में प्रोफेसरो की नियुक्ति का प्रस्ताव बनाकर भेजा जाये। महाविद्यालयीन विद्यार्थियो को छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 500-500 सीटर छात्रावास के प्रस्ताव यूजीसी को भेजा जायेे। विभागीय मदो एवं परियोजना मद से निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवनो का निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण कराया जाये। बाढ़ प्रभावित ग्रामो के पशुओ का टीकाकरण वर्षाकाल के पूर्व हो जाये यह सुनिश्चित किया जाये। जिले के किसान बंधु गर्मी के दौरान भी मक्का की फसल लेकर अच्छा लाभ प्राप्त कर रहे है। इसलिये उन्हे सूरजधारा योजना एवं मक्का उत्पादन विशेष कार्यक्रम के तहत अच्छी कम्पनी के संकर बीज उपलब्ध करवाया जाये। नवीन शिक्षा सत्र से स्कूलो के बच्चो की होने वाली स्वास्थ्य जांच के दौरान सिकलसेल एनीमिया की भी जांच अनिवार्य रूप से की जाये। जो कार्य पूर्ण हो गये है, उनकी सीसी जारी कर तत्काल संबंधित विभागो को सौंपा जाये। जिससे इन कार्यो का लाभ क्षेत्रवासियो को मिल सके। जनपद पंचायत बड़वानी अंतर्गत 16 कार्य, पाटी अंतर्गत 17 कार्य, ठीकरी अंतर्गत 11 कार्य एवं राजपुर अंतर्गत 13 अपूर्ण या अप्रारंभ कार्य का मूल्यांकन संबंधित जनपद पंचायत सीईओ 15 दिन में कर इन कार्यो को आगामी डेढ़ माह में पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। 

कोई टिप्पणी नहीं: