विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल)

समितियों के गठन कार्यवाही स्थगित

vidisha map
जिला पंचायत की स्थाई समितियों के गठन हेतु नियुक्त अपर कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बताया है कि जिला पंचायत की स्थायी समितियों के गठन हेतु नौ अपै्रल गुरूवार को सम्मिलन में कृषि एवं शिक्षा समिति के गठन कार्यवाही के विरूद्व न्यायालय आयुक्त भोपाल संभाग में अपील दायर होने के कारण शेष स्थायी समितियों के गठन हेतु पूर्व जारी तिथि 16 अपै्रल के सम्मिलन को आगामी सूचना पर्यन्त तक पीठासीन अधिकारी द्वारा स्थगित किया गया है। 

जिला स्तरीय सलाहकार समिति का गठन 

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत नवीन जिला स्तरीय सलाहकार समिति के गठन आदेश जारी कर दिए है। यह समिति दो वर्ष तक प्रभावशील रहेगी। राज्य स्तरीय निर्देशो के परिपालन में जिले में गर्भधारण पूर्व और प्रसूति पूर्व निदान तकनीकी (लिंग चयन प्रतिषेध) की प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होंगे। समिति की नोड्ल अधिकारी डाॅ हंसा शाह होगी। समिति में पांच सदस्य भी नामांकित किए गए है जिसमें सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ एमके जैन, रेडियोलाॅजिस्ट डाॅ संजय जैन, जिला अभियोजन अधिकारी श्री सत्यप्रकाश वर्मा और जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री बीडी अहरवाल को शामिल किया गया है। 

ओला पीडि़त कृषको के लिए 16 करोड़ से अधिक की राशि जारी 

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले की जिन तहसीलो में विगत दिनों हुई ओलावृष्टि के कारण जिन किसानों की फसले क्षतिग्रस्त हुई थी। उन्हें सर्वे के उपरांत आरबीसी के प्रावधानो के अंतर्गत कुल 16 करोड़ 19 लाख तीस हजार 62 रूपए की तात्कालिक सहायता के आदेश जारी कर दिए है। कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार प्राकृतिक आपदा में तात्कालिक सहायता की राशि तहसीलदारों को पुर्नवंटित की गई है कि जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बताया कि तहसीलवार तहसीलदारों को आवंटित राशि तदानुसार विदिशा को 71 लाख 70 हजार 745, गुलाबगंज को तीन लाख 47 हजार चार सौ, लटेरी को पांच करोड़ 54 लाख 26 हजार 230 रूपए, नटेरन को दो करोड़ 55 लाख 95 हजार 275 रूपए, ग्यारसपुर को एक करोड़ 12 लाख 60 हजार 697 रूपए, शमशाबाद को तीन करोड़ 21 लाख 29 हजार 715 रूपए और सिरोंज तहसीलदार को तीन करोड़ रूपए की राशि पुर्नवंटित की गई है। संबंधित तहसीलदारों को निर्देश जारी किए गए है कि जिला कोषालय, उप कोषालयों में बिल प्रस्तुत कर ई-पेमेन्ट द्वारा पीडि़त कृषकों के खातो में राशि शीघ्र जमा कराई जाए और कि गई कार्यवाही तथा व्यय का ब्यौरा एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र तैयार कर जिला कार्यालय को अविलम्ब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

कंट्रोल रूम की स्थापना

ग्रीष्मकाल के दौरान खासकर ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल संकट निवारण के लिए जिले में विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री ने विभाग के प्रत्येक उपखण्ड कार्यालय मंे एक-एक पेयजल प्रकोष्ठ गठन करने के आदेश जारी कर दिए है। जिला ग्रीष्मकाल पेयजल प्रकोष्ठ का प्रभार विभाग के सहायक यंत्री श्री जेएस मेहता को सौंपा है। श्री मेहता का मोबाइल नम्बर 9479813792 है।  कार्यपालन यंत्री श्री एमके मुदगल ने बताया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिगड़े हेण्डपंपो की शीघ्रतिशीघ्र सूचना प्राप्त करने के उद्धेश्य से जिले मेें विभाग के सभी उपखण्ड कार्यालयों में कंट्रोल रूम संचालित किए गए है जोे प्रातः 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक क्रियाशील रहेंगे। प्रत्येक पेयजल प्रकोष्ठ में सूचना प्राप्ति के लिए प्रकोष्ठ प्रभारी नियुक्त किए गए है जो कंट्रोल रूम में प्राप्त होेने वाली सूचनाओं को रजिस्टर मंे अंकित कर प्रभारी को अवगत कराएंगे। शासकीय अवकाश दिवसों में संबंधित सहायक यंत्री कार्यालयीन उपलब्धता के अनुसार कर्मचारियों की ड्यूटी कंट्रोल रूम के संचालन हेतु लगाएंगे। ग्रामीणजनों की प्राप्त पेयजल संकट सूचना का निराकरण तीन दिवस के भीतर में नही होने पर जिला कार्यालय में बनाएं गए कंट्रोल रूम को सूचित कर शिकायत की जानकारी से अवगत करा सकते है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड विदिशा में बनाएं गए कंट्रोल रूम में विकासखण्ड विदिशा एवं नटेरन की शिकायते प्राप्त की जाएंगी। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-232838 है। ग्यारसपुर में बनाएं गए कंट्रोल रूम का नम्बर 9425652354 है। बासौदा में बनाएं गए कंट्रोल रूम में बासौदा एवं कुरवाई विकासखण्ड की समस्याओं पर कार्यवाही होगी। यहां के कंट्रोल रूम का नम्बर 07594- 221430 है। इसी प्रकार सिरोंज के उपखण्ड कार्यालय में बनाएं गए कंट्रोल रूम में सिरोंज एवं लटेरी विकासखण्ड की पेयजल समस्याआंे की जानकारी संकलित की जाएगी। सिरांेज में बनाएं गए कंट्रोल रूम का नम्बर 07591-235036 है। जिला मुख्यालय पर बनाएं गए कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-250663 है।

कृषि आदान तैयारियों का जायजा

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कृृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा आहूत समीक्षा बैठक के पूर्व आज जिले में कृषि आदान की बिन्दुवार समीक्षा की। ज्ञातव्य हो कि कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आरके स्वाई के द्वारा समीक्षा बैठक 20 अपै्रल सोमवार को आहूत की है। यह बैठक अपेक्स बैंक के सभागार कक्ष में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगी। कलेक्टर श्री ओझा ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में कृषि उपज का रकवा बढे़, किसानो को पर्याप्त खाद की व्यवस्थाएं पूर्व में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कृषि तकनीकी उपकरणों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले में जैविक कृषि को बढ़ावा देने की समुचित व्यवस्थाएं समुचित की जाए। उन्होंने प्रत्येक खेत का मृदा परीक्षण कर उनका स्वाइल कार्ड तैयार किया जाए। ग्रीष्मकाल के दौरान ली जाने वाली फसले कम अवधि की अधिक उत्पादन देने वाली हो। कलेक्टर श्री ओझा ने उद्यान विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में फूलो की खेती को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। जिले के सभी किसानों को कम से कम पांच फलदार पौधे दिए जाए। संभव हो सके तो खेतो की मेढ़ो पर अधिक से अधिक पौधे रोपण की कार्ययोजना तैयार की जाए। जिले में पाॅली हाउस के प्रकरण अधिक से अधिक तैयार करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने इसी प्रकार की अपेक्षा कृषि सह उत्पाद लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियों से व्यक्त की। उन्होंने जिले में अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादन के लिए स्व-सहायता समूहो को उन्नत नस्ल की गाय, भैंस के प्रकरण तैयार कर बैंको के माध्यम से लोन योजनाओं के तहत मुहैया कराए जाने के भी निर्देश दिए। जिले में मत्स्य उत्पाद रकबा बढ़ाए जाने के लिए पृथक से कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश उन्होंने दिए। कलेक्टर चेम्बर में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र, काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह, जिला विपणन अधिकारी श्री विवेक तिवारी के अलावा मत्स्य, कृषि, आत्मा परियोजना के अधिकारी भी मौजूद थे।

आधार कार्ड एवं इपिक कार्ड की छाया प्रति घर-घर से ली जा रही है

विदिशा उपखण्ड अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री आरपी अहिरवार ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशो के अनुपालन में त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के लिए मतदाताओं केे आधार नम्बर प्राप्त कर वोटर आईडी से लिंक करने की कार्यवाही एक अपै्रल से जारी है। विदिशा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री अहिरवार ने बताया है कि विदिशा विधानसभा के सभी मतदाताओं के आधार नम्बर उनकी वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क कर उनके आधार कार्ड तथा मतदाता फोटो पहचान पत्र की छायाप्रतियां प्राप्त कर रहे है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताआंे से अपील की है कि वे स्वंय आयोग की बेवसाइट पर आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड से लिंक कर सकते है अथवा उनके घर आने वाले संबंधित बीएलओ को पूर्व उल्लेखित दस्तावेंजो की छायाप्रतियां उपलब्ध कराने का सहयोग करें। आज दिनांक तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर दस हजार से अधिक मतदाताओं के आधार नम्बर तथा मतदाता फोटो पहचान पत्र की छायाप्रतियां प्राप्त की जा चुकी है। आयोग की बेवसाइट ूूूण्बमवउंकीलंचतंकमेीदपबण्पद पर लिंक योर आधार कार्ड नम्बर अंकित करने की कार्यवाही जारी है। 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 801 का पंजीयन

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 21 मई अक्षय तृतीया पर जिले की पांच विकासखण्डो में सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कि जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री सीएल पंथारे ने बताया है कि पंजीयन कार्य जारी है। आज दिनांक तक कुल 801 हितग्राहियों के द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है। अक्षय तृतीया पर जनपद पंचायत बासौदा, ग्यारसपुर, नटेरन, विदिशा एवं निकाय क्षेत्र विदिशा बासौदा में वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जबकि 29 अप्रैल को लटेरी एवं कुरवाई में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिन जनपद एवं निकायों में 21 अपै्रल को सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत किया गया है। उनमें आज दिनांक तक हितग्राहियों के द्वारा कराए गए पंजीयन तदानुसार बासौदा में 250, ग्यारसपुर में 200, नटेरन में 100, विदिशा में 150 जबकि निकाय क्षेत्र विदिशा में 87 और बासौदा में 14 हितग्राहियों के द्वारा पंजीयन कराया गया है। 

लाडो अभियान 

बाल विवाह रोकने के लिए शासन द्वारा संचालित लाडो अभियान के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा विकासखण्डवार दल गठित किए गए है। उन्होंने जिले के समस्त मैरिज गार्डन संचालकों, केटरिंग सर्विस, प्रिन्टिंग प्रेस और बैण्ड पार्टियों को भी पत्र लिखकर सचेत किया है कि बाल विवाह रोकने हेतु क्रियान्वित लाडो अभियान में अपना सहयोग प्रदाय करें। कलेक्टर श्री ओझा ने जिले के समस्त एसडीएमों को उनके कार्यक्षेत्रों में लाडो अभियान के संचालन की जबावदेंही सौंपी है। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और राजस्व अमले को भी दलांें में शामिल किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए ग्राम स्तर पर भी दल गठित किए गए है साथ ही साथ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की निहित बिन्दुआंे से भी संबंधितों को भलीभांति अवगत कराया जा रहा है। इस दौरान प्रचार-प्रसार के माध्यम से ग्रामीणजनों को जानकारी दी जा रही है कि विवाह के लिए वर की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और वधु की 18 वर्ष से कम ना हो। यदि कही वैवाहिक कार्यक्रम में पूर्व उल्लेखित आयु से कम के वरवधु पाए गए तो बाल विवाह कराने वालो के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: