भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने आज कहा कि राजधानी पटना के गांधी मैदान में कल होने वाला पार्टी कार्यकर्ता समागम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली राज्य की जनविरोधी सरकार के खात्मे का बिगुल फूंकेगा। श्री यादव ने यहां कहा कि राज्य के कोने-कोने से समागम के लिए जुट रहे भाजपा कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त जोश है। उन्होंने साफ किया कि भाजपा के अनुशासित सिपाही जानते हैं कि हमारी लड़ाई दूसरे दलों की तरह सत्ता या कुर्सी के लिए नहीं, बल्कि बेहतर और विकसित बिहार के लिए है। पूरा बिहार भाजपा की ओर उम्मीद लगाए हुए है और पार्टी इन उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा नेता ने कहा कि जनता दल यूनाईटेड : जदयू : सरकार ख्रुफिया विभाग (आईबी) के अलर्ट को गंभीरता से लेते हुए गांधी मैदान में जुटे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध करे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी इस समागम में मौजूद रहेंगे, इसलिए सुरक्षा में किसी तरह की कोताही नहीं की जानी चाहिए।
श्री यादव ने लोकसभा चुनाव के दौरान वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में हुए बम विस्फोट की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की नीतीश सरकार के शासन में बिहार इसी गांधी मैदान में नरेन्द्र मोदी जी की रैली में आतंकी धमाके देख चुका है। पटना के बहादुरपुर ब्लास्ट के तार भी आतंकी संगठन से जुड़े होने के साफ संकेत मिले हैं, बोधगया हमले में भी सरकार की नाकामी उजागर हुई थी। इसी कारण सुरक्षा को लेकर हमारी चिंता बढ़ गई है। भाजपा नेता ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कटिहार के बलरामपुर में चार और सासाराम में दो लोगों को जिंदा जला दिया गया, सुपौल और मधेपुरा में लड़कियों को अगवा कर लिया गया, सीतामढ़ी में दलित छात्रावास में छात्र नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हर दिन ऐसी घटनाएं बेरोक-टोक हो रही है और हर दिन जदयू नेता नीतीश कुमार पूरा वक्त राजद से विलय को लेकर बैठकों में ही गुजार रहे हैं। श्री यादव ने सवालिया लहजे में कहा कि नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि सरकार की प्राथमिकता सूबे की कानून-व्यवस्था, लंबित विकास योजनाओं को पूरा करना, जनहित के मुद्दों का हल निकालना है या फिर राष्ट्रीय जनता दल से से विलय करना। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा .. आप विलय कीजिए....महाविलय कीजिए.... किसी को फर्क नहीं पड़ने वाला, लेकिन बिहार को अपराधियों के भरोसे छोड़कर सूबे की जनता को मरने-लुटने के लिए तो नहीं कीजिए ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें