बीसीसीआई से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार को मान्यता देने की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 14 अप्रैल 2015

बीसीसीआई से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार को मान्यता देने की मांग

cab-demand-recognition-to-bcci
क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ बिहार(सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड( बीसीसीआई) से अपने राज्य क्रिकेट संघ को मान्यता देने की अपील की। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर को लिखे पत्र में आदित्य ने कहा, “इस समय बिहार में एक भी मान्यता प्राप्त क्रिकेट बोर्ड नहीं है जबकि तीन अगल अलग एसोसिएशन बिहार क्रिकेट संघ(बीसीए), क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ बिहार(सीएबी) और एसोसिएशन आॅफ बिहार क्रिकेट (एबीसी) राज्य में काम कर रही हैं।” उन्होंने पत्र में बताया कि तीनों एसोसिएशन के बीच इस बात पर कानूनी मसला फंसा है कि कौन सी एसोसिएशन राज्य की क्रिकेट गतिविधियों को चलायेगी। 

आदित्य ने कहा, “हम एक संस्था होने के नाते इस वक्त ऐसी स्थिति में हैं कि इस खालीपन को भर सकें। वर्ष 2002 से राज्य में क्रिकेट को प्रोत्साहित करने के लिये हम लगातार इस खेल से संबंधित गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि आपके सहयोग से हमें बीसीसीआई की पूरी सदस्यता मिल जायेगी। हमारे उद्देश्य भी वही हैं जो बीसीसीआई के हैं और हम बोर्ड के साथ काम करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।” आदित्य ने कहा, “हम बीसीसीआई की हर शर्त को मानने के लिये तैयार हैं। यदि बोर्ड को लगता है कि हमारी संस्था को अभी सदस्यता नहीं दी जानी चाहिये तो हम इस पर भी राजी हैं कि बीसीसीआई बिहार राज्य के लिये तदर्थ समिति बनाने की मंजूरी दे दे ताकि राज्य में क्रिकेट को प्रोत्साहित किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं: