आप सरकार के दोहरे स्वच्छता एवं सुचिता के मापदंडों को जनता के सामने उजागर करेगी- उपाध्याय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 12 अप्रैल 2015

आप सरकार के दोहरे स्वच्छता एवं सुचिता के मापदंडों को जनता के सामने उजागर करेगी- उपाध्याय

bjp-target-aap
नई दिल्ली(अशोक कुमार निर्भय )।  दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओें ने  प्रदेश अध्यक्ष  सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के निवास के निकट उग्र  प्रदर्शन किया और पुलिस बैरिकेट तोड़ कर गिरफ्तारी दी।  भाजपा के प्रदर्शनकारी कार्यकर्त्ता  आम आदमी पार्टी सरकार के दोहरे राजनीतिक मापदंडों का विरोध करते हुये दागी मंत्रियों फ़र्ज़ी अधिवक्ता  जितेन्द्र सिंह तोमर और  असीम अहमद खान को मंत्री मंडल से बर्खास्त करने के साथ साथ विधायकों  नरेश बाल्यान जिन पर शराब वितरण और अमानतुल्लाह खान जिन पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप हैं के विरूद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे थे।  प्रदर्शनकारियों एवं गिरफ्तारी देने वालों में सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, महेश गिरी, राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर.पी. सिंह, विधायक दल नेता विजेन्द्र गुप्ता, जगदीश प्रधान, आशीष सूद, श्रीमती रेखा गुप्ता, जगदीश मुखी, साहिब सिंह चौहान , जय प्रकाश, श्रीमती शिखा राय, कुलजीत चहल, श्रीमती विशाखा शैलानी, श्रीमती किरण चड्ढ़ा, जयवीर राणा, सरदार हरतीरथ सिंह, आतिफ रशीद, नकुल भारद्वाज, श्रीमती कमलजीत सहरावत, करोलबाग जिला अध्यक्ष राजन तिवारी ,महामंत्री आदेश गुप्ता ,महामंत्री चेतराम फ़ोर समेत सभी जिलाध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष ,महिला मोर्चा आदि प्रमुख थे। 

प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष  सतीश उपाध्याय ने कहा कि यह अजीब राजनीति है कि आम आदमी के नाम पर राजनीति में आये मुख्यमंत्री अब इतने विशिष्ट हो गये हैं कि जब उनकी पार्टी के कार्यकर्ता एक आम आदमी की हत्या के दोषी पाये जाते हैं और उन्हीं के मंत्री श्री असीम अहमद हत्यारों को बचाने का प्रयास करते हैं तो मुख्यमंत्री उसको नजरअंदाज करते हैं। जब जनता और विपक्ष का दबाव बनता है तो बजाय उस परिवार को सांत्वना देने के अपने दफ्तर में बुलाकर मासूम बच्चों को लगभग दो घंटे इंतजार कराकर और प्रताड़ना देते हैं।  उपाध्याय ने कहा इसी तरह एक अन्य मंत्री श्री जितेन्द्र तोमर की कहानी तो बिल्कुल फिल्मी है। स्नातक की फर्जी डिग्री के आधार पर कानून मंत्री बने बैठे इस मंत्री की कहानी ने सभी को विस्मित किया है पर इस मामले में भी मुख्यमंत्री केजरीवाल मौनी बाबा बने बैठे हैं।  उपाध्याय ने कहा कि भाजपा एक जागरूक विपक्ष की तरह सरकार के दोहरे स्वच्छता एवं सुचिता के मापदंडों को जनता के सामने उजागर करेगी। राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर.पी. सिंह ने कहा कि चुनाव तक  केजरीवाल जनता को सुरक्षा देने की बात करते थे पर जनता कितनी सुरक्षित है यह तो तुर्कमान गेट पर आप समर्थकों द्वारा किये गये हत्याकांड से स्पष्ट हो गया है। पर विगत दो माह में दिल्ली ने सुरक्षा के नाम पर सरकारी कार्यक्रमों में एक नया कल्चर देखा है बाउंसर सुरक्षा कल्चर। पुलिस सुरक्षा लेने का विरोध करने वाले आज अपने कार्यक्रमों में बाउंसर साथ लेकर चलते हैं।  

दक्षिणी दिल्ली  सीट से सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि कल तक राजनीति से बाहुबल को दूर करने की बात करने वाले, स्वच्छता की बात करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नरेश बाल्यान, आमनतुल्लाह खान और सहीराम पहलवान जैसे विधायकों पर चुप्पी साधे बैठे हैं। सरकार जनता के लिये कुछ करे न करे इन पर बने केसों को दबाने के लिये रात दिन एक कर रही है।  विधायक दल के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि तुर्कमान गेट हादसा एक बड़ा मामला बन जाने के कारण जनता के बीच आया है पर आप विधायक इसी तरह लगातार अब सैयां भये कोतवाल की तर्ज पर काम करते रहे हैं। विधायकों संजीव झा, अखिलेश त्रिपाठी, रितुराज गोविंद के मामले दिल्ली ने दो माह में देखें हैं। उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता सड़क और विधानसभा दोनों में दिल्ली की जनता की आवाज को उठायेंगे। पूर्वी दिल्ली से सांसद महेश गिरी ने कहा कि केजरीवाल समझ लें कि इन्सान के गुनाह जब बढ़ जाते हैं तो उसको आइना भयानक लगता है। इसी तरह जब किसी सरकार के गुनाह बढ़ जाते हैं तब विपक्ष आइना बन जाता है। आज हम केजरीवाल को उनका आइना दिखाने आये हैं। बेहतर होगा वो सच को समझें और जनता की आवाज को पहचाने वर्ना भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी। पूर्व विधायक साहिब सिंह चौहान ने कहा कि राजनीति में अरविंद केजरीवाल जैसा व्यक्ति दिल्ली ने कभी नहीं देखा था जो चुनाव से पहले छोटी छोटी घटनाओं पर घड़ियाली आंसू बहाते गली गली घूमता था और सत्ता के नशे में आकर आज मातम में बैठे परिवार को सचिवालय आने को मजबूर करता है।  

कोई टिप्पणी नहीं: