केन्द्र की उदासीन और टालमटोल नीति से धान अधिप्राप्ति में बाधा-रजक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015

केन्द्र की उदासीन और टालमटोल नीति से धान अधिप्राप्ति में बाधा-रजक

shyam rajak
बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने आज आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार की उदासीन और टालमटोल नीति के कारण प्रदेश में धान अधिप्राप्ति के कार्य में जहां बाधा उत्पन्न हुई है वही किसानों को नुकशान उठाना पड़ा । श्री रजक ने आज यहां कहा कि केन्द्र सरकार ने धान अधिप्राप्ति के लिए बिहार में अंतिम तिथि 31 जनवरी 2015 निर्धारित की थी जो व्यवहारिक नहीं था । उन्होंने कहा कि केन्द्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान बिहार से ही है और वह राज्य के फसल कैलेंडर से भलीभांति परिचित है । उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार के बार-बार अनुरोध किये जाने के बाद धान अधिप्राप्ति की तिथि 31 जनवरी से बढ़ाकर 28 फरवरी की गयी थी और फिर इसे बढ़ाकर 31 मार्च 2015 निश्चित किया गया था 1 उन्होंने कहा कि रोक-रोक कर काफी विलम्ब से धान अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि बढ़ाने से धान अधिप्राप्ति के कार्य में बाधा उत्पन्न हुई ।

श्री रजक ने कहा कि बिहार सरकार ने धान अधिप्राप्ति के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 31 मार्च का विस्तार करने के लिए केन्द्र से अनुरोध किया था लेकिन आठ अप्रैल तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया । उन्होंने कहा कि नौ अप्रैल को केन्द्र से बिहार सरकार को एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमें कहा गया था कि अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि 15अप्रैल 2015 तक बढ़ाई गयी है । उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने कहा कि अब 15 अप्रैल में काफी कम समय बचा है और इस अवधि में 12 तथा 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश है जिसके कारण धान अधिप्राप्ति का कार्य असंभव लग रहा है । उन्होंने कहा कि पिछले नौ दिनों तक किसी तरह का केन्द्र से आदेश नहीं आने के कारण धान अधिप्राप्ति का कार्य ठप्प था और इसे फिर से इतनी कम अवधि में शुरू करना असंभव है 1 श्री रजन ने कहा कि केन्द्र सरकार ने यदि समय से धान अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए निर्णय लिया होता तो किसानों को काफी सहुलियत होती और अधिक से अधिक धान अधिप्राप्ति किया जा सकता था । उन्होंने भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के नेताओं को सलाह दी कि इस संवेदनशील मामले में राजनीति करने की बजाये किसानों के हित के लिए कार्य करें तो ज्यादा बेहतर होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: