गेहूॅं खरीदी के हों पुख्ता इंतजाम-ः सीईओ
- समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देष
छतरपुर/06 अप्रैल/जिले में समर्थन मूल्य पर चल रही गेहूॅं खरीदी के लिये पुख्ता इंतजाम कर लिये जायें। व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहे। यह निर्देष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅं. सतेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान गेहॅंू खरीदी से संबंधित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि गेहॅंू खरीदी केन्दों पर पर्याप्त मात्रा में वारदाना, सिलाई मषीनों, कम्प्यूटर, डाटाकार्ड एवं कनेक्टिविटी की व्यवस्थायें सुनिष्चित की जायें। उन्होंने गेहूॅं के परिवहन एवं भण्डारण की व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुये गेहूॅं का परिवहन कर भण्डारण समय पर सुनिष्चित कराने के निर्देष दिये। उन्होंने प्रमुख स्थानों पर किसानों की जानकारी के लिये गेहूॅं खरीदी से संबंधित फ्लेक्स भी लगवाने के निर्देष दिये। उन्होंने अवगत कराया कि जिले के 79 गेहॅंू खरीदी केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूॅं खरीदी प्रारम्भ की जा चुकी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅं. सिंह ने अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन के लम्बित आवेदनों का निराकरण षीघ्रता से करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि उर्जा विभाग के अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन के सबसे अधिक 245 आवेदन लम्बित हैं। इसी तरह पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में 135, लोक षिक्षण विभाग में 113, स्वास्थ्य विभाग में 94, राजस्व विभाग में 85, पीएचई विभाग में 83 एवं पुलिस विभाग के 48 आवेदनों के अलावा अन्य विभागों में भी आवेदन लम्बित हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. सिंह ने विभिन्न योजनाओं का ठीक ढंग से क्रियान्वयन सुनिष्चित करने के उद्देष्य से अधिकारियों को सत्त भ्रमण के निर्देष दिये। उन्होंने अधीनस्थ अमले की माॅनीटरिंग करने के भी निर्देष दिये। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे मिषन इंद्रधनुष कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई। इस कार्यक्रम के तहत 0 से 2 वर्ष तक के छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। इसके पहले बैठक में लंबित पीजी सेल एवं टीएल पत्रों के निराकरण के संबंध में अपर कलेक्टर श्री एससी गंगवानी ने षीघ्र निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देष दिये। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीता राठौर, सीएमएचओ डाॅ. विनोद कुमार गुप्ता, सहायक आबकारी आयुक्त श्री पीएल राकेष, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री बीरेष सिंह बघेल, जिला कोषालय अधिकारी श्री राजेष गुप्ता, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बीके सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मिषन इन्द्रधनुष के संबंध में मीडिया एडवोकेसी कार्यषाला आयोजित
- षत्प्रतिषत बच्चों का टीकाकरण जरूरी-ः सीएमएचओ
छतरपुर/06 अप्रैल/स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत सीएमएचओ कार्यालय के सभाकक्ष में मीडिया एडवोकेसी कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिये सभी बच्चों का षतप्रतिषत टीकाकरण किया जाना जरूरी है। मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत जिले में टीकाकरण से छूटे हुये 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण का अभियान चलाया जाना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में लोगों को जागरूक करने के लिये मीडिया का सहयोग बहुत जरूरी है। अभियान के तहत जिले में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा सभी स्थानों पर पहुंचकर बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। उन्होंने बताया कि मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का षुभारम्भ जिला चिकित्सालय में 7 अप्रैल को प्रातः 11 बजे किया जायेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सुरेष बौद्ध ने जानकारी देते हुये बताया कि पूरे देष में 201 जिलों को मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत षामिल किया गया है। इस कार्यक्रम में उन्हीं जिलों को षामिल किया गया है, जिनमें टीकाकरण का प्रतिषत 50 प्रतिषत से कम है। प्रदेष के कुल 15 जिले मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम में षामिल किये गये हैं। इनमें सागर संभाग के सभी पांच जिले षामिल हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत गर्भवती माताओं को भी टीके लगाये जाना है। यह अभियान आगामी 4 माह तक जारी रहेगा। कार्यषाला में राष्ट्रीय समन्वयक डाॅ. ज्ञान जीत सिंह, डाॅ. यवनी परमार, डबल्यूएचओ के डाॅ. ष्याम सिंघम सहित अन्य अधिकारी एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।
आधार कार्ड नम्बर को मतदाता सूची से लिंक करायें, फोटो निर्वाचक नामावली का सत्यापन कार्य जारी
छतरपुर/06 अप्रैल/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के षुद्धीकरण एवं सत्यापन हेतु नेषनल इलेक्टोरल प्यूरिफिकेषन एवं अथेन्टिकेषन प्रोग्राम गत् 3 मार्च से प्रारम्भ किया गया है। निर्वाचक नामावली को पूर्णतः त्रुटिरहित एवं डुप्लीकेट प्रविष्टि रहित बनाया जाना है, ताकि निर्वाचक नामावली की षुद्धता के साथ स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो सकें। इसके अतिरिक्त ईपिक नम्बर को आधार नम्बर से लिंक कराने की सुविधा भी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की गई है। इसके लिये निर्वाचक अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी से सम्पर्क कर उसे अपना नाम, आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल एड्रेस के साथ उपलब्ध करा सकता हैं। निर्वाचक वेबसाइट बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पद के माध्यम से भी अपने आधार कार्ड नम्बर को मतदाता सूची से लिंक करा सकते हैं। मतदाता स्वयं भी आधार कार्ड नम्बर एवं मोबाईल नम्बर की जानकारी अपने मतदाता परिचय पत्र से लिंक कर सकता है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस सी गंगवानी ने बताया कि राज्य काॅल सेन्टर 1950 पर काॅल करके अथवा 51969 पर एसएमएस करके निर्वाचक अपने आधार नम्बर एवं मोबाईल नम्बर की जानकारी अपने मतदाता परिचय पत्र से लिंक करा सकता है। निर्वाचक ईपिक और आधार कार्ड की प्रतिलिपि के साथ निर्धारित फार्मेट में विवरण भर कर अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थापित मतदाता सुंविधा केन्द्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।
समाधान आॅनलाईन आज
छतरपुर/06 अप्रैल/समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम की वीडियो काॅन्फ्रेसिंग सांय 4 बजे आयोजित की गयी है। वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान द्वारा मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कक्ष से आवेदकों की षिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया जायेगा। स्थानीय एनआईसी के वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कक्ष में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा जिले के समस्त जिलाधिकारियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ समय पर उपस्थित होने के निर्देष दिये गये हैं।
एसडीएम बड़ामलहरा ने किया गेहूं खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण
छतरपुर/06 अप्रैल/अनुविभागीय अधिकारी बड़ामलहरा श्री सीएल चनाप द्वारा अनुभाग बड़ामलहरा के गेहूं खरीदी केन्द्र मुगवारी, बंधा, बीरो, भगवां, सेंधपा एवं बड़ामलहरा का निरीक्षण किया गया। खरीदी केन्द्र बीरा, सेंधपा एवं बड़ामलहरा में कृषकों के लिये छाया एवं पानी की व्यवस्था नहीं होने पर उन्होंने केन्द्र प्रभारी को आवष्यक व्यवस्था कराने हेतु निर्देष दियेे। केन्द्र मुगवारी एवं बंधा पर केवल बारदाना रखा हुआ पाया गया। किसानों के गेहूं उत्पादन के सत्यापन हेतु अभिलेख कम्प्यूटर, नाप तौल एवं सिलाई मषीन की व्यवस्था नहीं पायी गयी। केन्द्र प्रभारियों द्वारा बताया गया कि कम्प्यूटर में साॅफ्टवेयर डालने तथा नापतौल मषीन सुधारने का कार्य कराया ज रहा है। सेवा सहकारी समिति भगंवा के केन्द्र प्रभारी षंकरदयाल पाण्डे द्वारा बताया गया कि इस केन्द्र पर करीब 750 बोरी गेहूं खरीदा गया है। उक्त गेहूं किन-किन कृषकों के द्वारा लाया गया है, इसका कोई रिकार्ड संधारित नहीं पाया गया। कम्प्यूटर आॅपरेटर ने बताया कि किसानों के उत्पादन की जानकारी कम्प्यूटर में है, लेकिन बड़ामलहरा से पासबर्ड प्राप्त नहीं हुआ। इन सब व्यवस्था की जानकारी समिति प्रबंधक भगंवा से चाही गई, किन्तु उनके द्वारा भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इन सभी गेहूं उर्पाजन केन्द्रों पर तत्काल आवष्यक व्यवस्थायें सुनिष्चित कराने के लिये अनुविभागीय अधिकारी बड़ामलहरा द्वारा महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को पत्र लिखकर निर्देष दिये गये हैं।
आधार कार्ड नम्बर को मतदाता सूची से लिंक करायें, फोटो निर्वाचक नामावली का सत्यापन कार्य जारी
छतरपुर/06 अप्रैल/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के षुद्धीकरण एवं सत्यापन हेतु नेषनल इलेक्टोरल प्यूरिफिकेषन एवं अथेन्टिकेषन प्रोग्राम गत् 3 मार्च से प्रारम्भ किया गया है। निर्वाचक नामावली को पूर्णतः त्रुटिरहित एवं डुप्लीकेट प्रविष्टि रहित बनाया जाना है, ताकि निर्वाचक नामावली की षुद्धता के साथ स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो सकें। इसके अतिरिक्त ईपिक नम्बर को आधार नम्बर से लिंक कराने की सुविधा भी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की गई है। इसके लिये निर्वाचक अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी से सम्पर्क कर उसे अपना नाम, आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल एड्रेस के साथ उपलब्ध करा सकता हैं। निर्वाचक वेबसाइट बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पद के माध्यम से भी अपने आधार कार्ड नम्बर को मतदाता सूची से लिंक करा सकते हैं। मतदाता स्वयं भी आधार कार्ड नम्बर एवं मोबाईल नम्बर की जानकारी अपने मतदाता परिचय पत्र से लिंक कर सकता है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस सी गंगवानी ने बताया कि राज्य काॅल सेन्टर 1950 पर काॅल करके अथवा 51969 पर एसएमएस करके निर्वाचक अपने आधार नम्बर एवं मोबाईल नम्बर की जानकारी अपने मतदाता परिचय पत्र से लिंक करा सकता है। निर्वाचक ईपिक और आधार कार्ड की प्रतिलिपि के साथ निर्धारित फार्मेट में विवरण भर कर अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थापित मतदाता सुंविधा केन्द्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।
समाधान आॅनलाईन आज
छतरपुर/06 अप्रैल/समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम की वीडियो काॅन्फ्रेसिंग सांय 4 बजे आयोजित की गयी है। वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान द्वारा मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कक्ष से आवेदकों की षिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया जायेगा। स्थानीय एनआईसी के वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कक्ष में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा जिले के समस्त जिलाधिकारियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ समय पर उपस्थित होने के निर्देष दिये गये हैं।
एसडीएम बड़ामलहरा ने किया गेहूं खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण
छतरपुर/06 अप्रैल/अनुविभागीय अधिकारी बड़ामलहरा श्री सीएल चनाप द्वारा अनुभाग बड़ामलहरा के गेहूं खरीदी केन्द्र मुगवारी, बंधा, बीरो, भगवां, सेंधपा एवं बड़ामलहरा का निरीक्षण किया गया। खरीदी केन्द्र बीरा, सेंधपा एवं बड़ामलहरा में कृषकों के लिये छाया एवं पानी की व्यवस्था नहीं होने पर उन्होंने केन्द्र प्रभारी को आवष्यक व्यवस्था कराने हेतु निर्देष दियेे। केन्द्र मुगवारी एवं बंधा पर केवल बारदाना रखा हुआ पाया गया। किसानों के गेहूं उत्पादन के सत्यापन हेतु अभिलेख कम्प्यूटर, नाप तौल एवं सिलाई मषीन की व्यवस्था नहीं पायी गयी। केन्द्र प्रभारियों द्वारा बताया गया कि कम्प्यूटर में साॅफ्टवेयर डालने तथा नापतौल मषीन सुधारने का कार्य कराया ज रहा है। सेवा सहकारी समिति भगंवा के केन्द्र प्रभारी षंकरदयाल पाण्डे द्वारा बताया गया कि इस केन्द्र पर करीब 750 बोरी गेहूं खरीदा गया है। उक्त गेहूं किन-किन कृषकों के द्वारा लाया गया है, इसका कोई रिकार्ड संधारित नहीं पाया गया। कम्प्यूटर आॅपरेटर ने बताया कि किसानों के उत्पादन की जानकारी कम्प्यूटर में है, लेकिन बड़ामलहरा से पासबर्ड प्राप्त नहीं हुआ। इन सब व्यवस्था की जानकारी समिति प्रबंधक भगंवा से चाही गई, किन्तु उनके द्वारा भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इन सभी गेहूं उर्पाजन केन्द्रों पर तत्काल आवष्यक व्यवस्थायें सुनिष्चित कराने के लिये अनुविभागीय अधिकारी बड़ामलहरा द्वारा महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को पत्र लिखकर निर्देष दिये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें