राज्य स्तरीय समारोह में पुस्कृत होंगे सीधी के पत्रकार श्री पाठक
सीधी 06 अप्रैल 2015 दीर्घकालीन पत्रकारिता सेवा एवं उत्कृष्ट लेखन कार्य के लिए,मध्यप्रदेश शासन द्वारा पं. बनारसीदास चतुर्वेदी पत्रकारिता पुरस्कार के लिए चयनित किये गये विन्ध्य क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों को 8 अप्रैल 2015 को भोपाल में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जायेगा । उल्लेखनीय है राज्य शासन द्वारा गठित जूरी ने,18 मार्च, 2015 को विन्ध्य क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर तिवारी,शालिगराम शर्मा,सुदामा शरद,अजय सिंह, रमाकांत द्विवेदी,बृजेश पाठक एवं राजेश द्विवेदी को वनारसीदास चतुर्वेद्वी आंचलिक पत्रकारिता पुरस्वार के लिए चयनित किये जाने की घोषणा की थी । सीधी जिले के वरिष्ठ पत्रकार,स्टारन्यूज के बृजेश पाठक को भी पं.बनारसीदास चतुर्वेदी पत्रकारिता पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित किये गर्ये पं. वनारसीदास चतुर्वेद्वी पत्रकारिता पुरस्कार में 51 हजार रूपये के साथ ही प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है । इस पत्रकारिता पुरस्कार के लिए विन्ध्य क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों को चयनित किये जाने पर समूचे विन्ध्य में अंचल में हर्ष का वातावरण है । पत्रकारों का यह सम्मान,समूचे विन्ध्य अंचल का सम्मान माना जा रहा हैं ।
समाधान आन लाइन कार्यक्रम आज
सीधी 06 अप्रैल 2015 समाधान आन लाइन कार्यक्रम आज 7 अप्रैल को सायं 4 बजे आयोजित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि माह के प्रथम मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से ग्रामीणो की समस्योओं का सीधे निराकरण करते है। प्रभारी कलेक्टर मोहित बुन्दस ने समस्त जिला अधिकारियों को पूर्ण तैयारी के साथ वीडियो कान्फे्रसिंग में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।
सिविल सर्विस डे 20 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा
सीधी 06 अप्रैल 2015 सिविल सर्विस डे के उपलक्ष्य में 20 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 10 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उपरोक्त कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर लालजी रावत ने समस्त जिला अधिकारियों के उपस्थिति की अपेक्षा की है। उपरोक्त कार्यक्रम दो दिवस 20 एवं 21 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा।
जनपद पचंायतो में 16 अप्रैल को स्थायी समितियों का गठन होगा
- स्थायी समितियों के निर्वाचन के लिये पीठासीन अधिकारी नियुक्त
सीधी 06 अप्रैल 2015 मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 47 के तहत जनपद पचंायत और जिला पचायत स्थायी समितियों सदस्यों का निर्वाचन 16 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से जनपद पचंायत कार्यालय के सभाकक्ष में होगा। इसके लिये प्रभारी कलेक्टर मोहित बुन्दस ने पीठासीन ओैर सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किये है। प्रभारी कलेक्टर श्री बुन्दस ने बताया कि जनपद पंचायत सीधी में स्थायी सदस्यों के निर्वाचन के लिये डिप्टी कलेक्टर लालजी रावत को पीठासीन अधिकारी और तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। जनपद पचंायत सिहावल के लिये एस.डी.एम. शैलेन्द्र सिंह को पीठासीन अधिकारी और तहसीलदार सिहावल अजयलाल चैधरी को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। रामपुर नैकिन जनपद के लिये एस.डी.एम चुरहट जे.पी.यादव को पीठासीन अधिकारी और तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। जनपद पचंायत कुसमी में एस.डी.एम. एम.पी.बरार को पीठासीन अधिकारी और तहसीलदार दयाशंकर माझी को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पचंायत मझौली के लिये एस.डी.एम. के.के.पाठक को पीठासीन अधिकारी और तहसीलदार डी.के.पाण्डेय को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है।
अन्न उत्सव का बहिष्कार करेगा विक्रेता संघ, ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण हेतु कई बार की गई मांग
जिले में विके्रता संघ द्वारा अन्न उत्सव का बहिष्कार करनें का निर्णय लिया गया है। संगठन द्वारा कई बार मांगों के निराकरण के लिये प्रषासन से मंाग की जा चुकी है, बावजूद इसके समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। जिससे नाराज विक्रेता संघ शासन द्वारा चलाये जा रहे अन्न उत्सव कार्यक्रम का बहिष्कार करनें का निर्णय लेते हुये दुकान न खोलनें की बात कही गई हैै। इस संबंध में संगठन के संयोजक फुलेल प्रसाद गुप्ता नें कहा है कि सरकारी दुकानों में कार्यरत विके्रता महज 300 रूपये में काम कर रहे हैं। सहकारिता विभाग विक्रेताओं के प्रति उदासीन है व कानून की अनदेखी कर रहा हैै। जबकि सहकारिता आयुक्त द्वारा दिनांक 20.09.2009 क्रमांक 905 एवं 29.12.10 क्रमांक 3367 दिनांक 17.02.11 क्रमांक 4000 दिनांक 13.12.11 क्रमांक 3094 दिनांक 30.04.13 क्रमांक 2046 दिनांक 27.09.13 एवं क्रमांक 332257 मध्यप्रदेष शासन प्रमुख सचिव भोपाल के द्वारा 5 हजार रूपये वेतन का आदेष किया गया था। किन्तु उक्त आदेष का पालन जिले में आज दिनांक तक नहंी किया गया। आज भी विक्रेता महज 300 रूपये में काम कर रहे हैं। विक्रेताओं नें आगाह किया है कि अगर शासन द्वारा निर्धारित वेतनवृद्धि का लाभ नहीं दिया जाता तो वह अन्न उत्सव जैसे कार्यक्रम का वहिष्कार कर धरना प्रदर्षन करेंगे। इसके लिये पिछले सप्ताह ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। हालांकि प्रषासन को संगठन द्वारा कई बार ज्ञापन सौंपकर बढ़ाये गये वेतनवृद्धि का लाभ देनें की मांग की जा चुकी है। लेकिन प्रषासन विक्रेताओं की मांगो पर ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे आहत विक्रेता धरना प्रदर्षन करनें के लिये बाध्य हो रहे हंै।
अन्न उत्सव का बहिष्कार करेगा विक्रेता संघ, ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण हेतु कई बार की गई मांग
जिले में विके्रता संघ द्वारा अन्न उत्सव का बहिष्कार करनें का निर्णय लिया गया है। संगठन द्वारा कई बार मांगों के निराकरण के लिये प्रषासन से मंाग की जा चुकी है, बावजूद इसके समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। जिससे नाराज विक्रेता संघ शासन द्वारा चलाये जा रहे अन्न उत्सव कार्यक्रम का बहिष्कार करनें का निर्णय लेते हुये दुकान न खोलनें की बात कही गई हैै। इस संबंध में संगठन के संयोजक फुलेल प्रसाद गुप्ता नें कहा है कि सरकारी दुकानों में कार्यरत विके्रता महज 300 रूपये में काम कर रहे हैं। सहकारिता विभाग विक्रेताओं के प्रति उदासीन है व कानून की अनदेखी कर रहा हैै। जबकि सहकारिता आयुक्त द्वारा दिनांक 20.09.2009 क्रमांक 905 एवं 29.12.10 क्रमांक 3367 दिनांक 17.02.11 क्रमांक 4000 दिनांक 13.12.11 क्रमांक 3094 दिनांक 30.04.13 क्रमांक 2046 दिनांक 27.09.13 एवं क्रमांक 332257 मध्यप्रदेष शासन प्रमुख सचिव भोपाल के द्वारा 5 हजार रूपये वेतन का आदेष किया गया था। किन्तु उक्त आदेष का पालन जिले में आज दिनांक तक नहंी किया गया। आज भी विक्रेता महज 300 रूपये में काम कर रहे हैं। विक्रेताओं नें आगाह किया है कि अगर शासन द्वारा निर्धारित वेतनवृद्धि का लाभ नहीं दिया जाता तो वह अन्न उत्सव जैसे कार्यक्रम का वहिष्कार कर धरना प्रदर्षन करेंगे। इसके लिये पिछले सप्ताह ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। हालांकि प्रषासन को संगठन द्वारा कई बार ज्ञापन सौंपकर बढ़ाये गये वेतनवृद्धि का लाभ देनें की मांग की जा चुकी है। लेकिन प्रषासन विक्रेताओं की मांगो पर ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे आहत विक्रेता धरना प्रदर्षन करनें के लिये बाध्य हो रहे हंै।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें