नीमच जिले की जावद घटना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शांति मार्च में कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा, घनश्याम पाटीदार, जावद नगरपंचायत अध्यक्ष सारिका बाबा बोहरा, पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने भाग लिया। मार्च के पश्चात् पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि हमें 5 हजार वर्ष पूर्व की गंगा-जमुनी तहजीब तथा भाईचारा कायम रखने के प्रयास करना चाहिये।
धार्मिक त्यौहार, समाज में मिठास घोलने व आपसी सद्भाव को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से प्रेरित होते है। जावद की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि घटना में जो वास्तविक रूप से दोषी है, उनके खिलाफ ही कार्यवाही हो। निर्दोषों को बख्शा जाना चाहिये। नटराजन ने घटना में नागरिकों व व्यापारियों को हुए नुकसान का आंकलन कर मुआवजा देने की मांग राज्य शासन से की है वहीं उन्होंने समाज के सभी वर्गों से शांति व सद्भाव बनाये रखने की अपील की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें