महाराजा काॅलेज की दीवारों पर विज्ञापनकर्ताओं के खिलाफ होगी कार्यवाही
छतरपुर! महाराजा काॅलेज, छतरपुर की दीवारों (बाउण्ड्रीबाल) की काॅलेज प्रशासन द्वारा एक ओर पुताई कराई जा रही है तो दूसरी ओर नगर की कोचिंग व शिक्षण संस्थाएं एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान अपने संस्थान के विज्ञापन हेतु पोस्टर, पम्पलेट चस्पा करने तथा दीवार लेखन के जरिए काॅलेज की दीवारों व काॅलेज की सुंदरता को मटियामेट करने में लगे हैं। इन गैरजिम्मेदार संस्थानों द्वारा नगर की एक प्रतिष्ठित एवं प्राचीन शासकीय शिक्षण संस्था की संपत्ति को इस तरह विकृत करते देख प्राचार्य डाॅ. एल.एल. कोरी ने इन संस्थानों के विरूद्ध सार्वजनिक सम्पत्ति विरूपण अधिनियम-1983 के तहत कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किए हैं। साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक एवं एस.डी.एम. छतरपुर को भी शासकीय संपत्ति को विरूपित कर क्षति पहुंचाने वाले संस्थानों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु शिकायत भेजी गई है। प्राचार्य डाॅ. एल.एल. कोरी ने बताया कि हाल ही में काॅलेज की पुताई गई दीवारों पर पोस्टर, पम्पलेट चस्पा करने एवं विज्ञापन लेखन के जरिए अपनी संस्था का विज्ञापन कर दीवारों को खराब तथा बदसूरत करने वाली 11 संस्थाओं के विरूद्ध सार्वजनिक सम्पत्ति विरूपण अधिनियम-1983 के तहत कार्यवाही के नोटिस जारी किए गए हंै। इन दोषी संस्थानों में प्रोग्रेसिव कैरियर इंस्टीट्यूट (कंचन भवन), पटेल कोचिंग (सटई रोड), संदेश अकेडमी (विष्णु बिहार काॅलोनी), सारथी कोचिंग (महल रोड), छत्रसाल कंम्प्यूटर इंस्टीट्यूट (सर्किट हाउस के पीछे), ब्राइट सर्विस स्टेशन (महाराजा काॅलेज के सामने), उत्सव टिफिन सेंटर एवं भोजनालय (जवाहर रोड), आई.पी.एस. कम्प्यूटर सेंटर (कंचन भवन) एक्सीलंेस अकेडमी (नरसिंहगढ़पुरवा) इंग्लिश वल्र्ड एवं चाणक्य स्टडी सर्किल (चेतगिरि काॅलोनी) छतरपुर को नोटिस भेज कर तत्काल ही दीवारों को पूर्ववत साफ कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्राचार्य डाॅ. एल.एल. कोरी के अनुसार इन दोषी संस्थानों के इस गैरजिम्मेदाराना एवं अवैधानिक कृत्य पर सख्त कार्यवाही हेतु जिला पुलिस अधीक्षक तथा एस.डी.एम. छतरपुर को भी शिकायत भेजी गई है। प्राचार्य डाॅ. एल.एल. कोरी के मुताबिक काॅलेज प्रशासन ने काॅलेज की दीवारों एवं भवन पर विज्ञापन चस्पा करने या लिखवाने वाले संस्थानों के खिलाफ जुर्माना लगाने का भी निर्णय लिया है। प्राचार्य डाॅ. एल.एल. कोरी ने कहा कि महाराजा काॅलेज नगरवासियों का एक प्रतिष्ठित, प्राचीन एवं गौरवशाली शिक्षा केन्द्र हैं जिसमें इस नगर के लोग एवं उनके बच्चे पढ़े है और आगे भी पढ़ते रहेंगे। इसकी सुंदरता को बनाए रखने का दायित्व काॅलेज के साथ-साथ नगरवासियों, शिक्षण व कोचिंग संस्थानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तथा विद्यार्थियों का भी है। प्राचार्य डाॅ. कोरी के अनुसार काॅलेज का निरीक्षण करने नैक की टीम का आगमन निकट संभावित है। इसे देखते हुए भी काॅलेज भवन, परिसर एवं दीवारों को स्वच्छध साफ-सुथरा तथा सुंदर बनाए रखने में सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई है।
उड़नदस्ते ने राजनगर व लौड़ी काॅलेज में जप्त किए मोबाइल, नकल पकड़ी
छतरपुर! डाॅ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की जिले भर में चल रही सेमेस्टर परीक्षा का निरीक्षण करने महाराजा काॅलेज, छतरपुर के प्राचार्य डाॅ. एल.एल. कोरी के निर्देशन में किया गया। साथ में उड़नदस्ते के सदस्य डाॅ. डी.पी. शुक्ला एवं डाॅ. पी.के. पटैरिया ने राजनगर व लौड़ी काॅलेज में परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली और मोबाइल जप्त किए। लौड़ी काॅलेज में दो परीक्षार्थियों की नकल पकड़कर यू.एफ.एम. प्रकरण बनाए गए। प्राचार्य डाॅ. एल.एल. कोरी ने जिले के सभी काॅलेजों के परीक्षार्थियों से कहा है कि वे इमानदारी और मेहनत के साथ परीक्षा दें, नकल का सहारा न लें। इससे उनका भविष्य भी उज्जवल बन सकेगा।
निःषक्तजनों को सहायता अनुदान राषि स्वीकृत
छतरपुर/09 अप्रैल/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने 6 वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग एवं मानसिक रूप से अविकसित निःषक्तजनों को माह अप्रैल 2015 से पांच सौ रूपये प्रति महीने की सहायता अनुदान राषि स्वीकृत की है। इन हितग्राहियों में नगरीय निकाय छतरपुर की 19 वर्षीय यषुतोष पुत्र सांवत सिहं, 11 वर्षीया कु0 षिवांगी पुत्री विष्णु बिहारी दुबे, 13 साल के कुलदीप पुत्र बृजेन्द्र दुबे, 25 वर्षीया कु0 रानी पुत्री महेन्द्र चैहान, 18 साल के अंषुल पुत्र अरूणकांत तथा नगर पालिका नौगांव निवासी 18 साल के अर्ष पुत्र रहीस खान को सहायता अनुदान राषि स्वीकृत की गई है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद से पृथक
छतरपुर/09 अप्रैल/परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना ईषानगर-2 द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र मौराहा क्रमांक 2 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता सेन को पद से पृथक कर दिया गया है। श्रीमती सेन द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के बचत पत्र जानबूझकर वितरण न करने एवं रिकार्ड अपूर्ण पाये जाने की लापरवाही करने पर तथा स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक न प्रस्तुत करने के कारण पद से पृथक करने की कार्यवाही की गई है।
भूतपूर्व सैनिक मध्यांचल ग्रामीण बैंक में गार्ड के पद हेतु करा सकेंगे रजिस्टेªषन
छतरपुर/09 अप्रैल/जिले के भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया गया है कि म0प्र0 भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति भोपाल द्वारा मध्यांचल ग्रामीण बैंक की राज्य में स्थित विभिन्न षाखाओं में सषस्त्र सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराने हेतु अनुबंध का कार्य अंतिम चरण में है। इसके लिये छतरपुर जिले की सिविल लाइन छतरपुर, नौगांव रोड छतरपूर, गौरिहार, हरपालपुर, नौगांव, महाराजपुर षाखाओं के लिये अपना रजिस्टेªषन सैनिक कल्याण कार्यालय में सम्पर्क कर करा सकते हैं। अधिक जानकारी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के दूरभाष नं. 07682-245460 पर प्राप्त की जा सकती है।
मुख्यमंत्री चालक परिचालक योजना का लाभ उठायें
छतरपुर/09 अप्रैल/मुख्यमंत्री चालक परिचालक कल्याण योजना-2014 सम्पूर्ण म0प्र0 में प्रभावषील की जाना है, जिसका उद्देष्य मध्यप्रदेष में पंजीकृत परिवहन यान लायसेंस धारक चालकों और परिचालकों के समग्र कल्याण एवं पुर्नवास हेतु स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करना है। इनका कौषल उन्नयन करना, जीवन बीमा करना, दुर्घटना में स्थाई अपंगता होने पर पुनर्ववासित करना, स्वरोजगार हेतु स्वंय का वाहन खरीदने हेतु मदद करना, सामाजिक सुरक्षा योजना जैस विवाह, स्कालरषिप, एवं अंत्यष्टि आदि का लाभ प्रदान करना और राज्य के श्रेष्ठ चालकों को पुरूस्कृत करना भी है। इस योजना में पंजीयन हेतु आवेदक चालक, परिचालक को मध्यप्रदेष का मूल निवासी होना एवं व्यवसायिक अनुज्ञप्ति धारक होना अनिवार्य है। आवेदक का समग्र पोर्टल पर पंजीयन होना आवष्यक है। आवेदक की आयु 20 से 65 वर्ष के मध्य होना चाहिये। इच्छुक आवेदकों को सर्वप्रथम अपना पंजीयन समग्र पोर्टल पर करना होगा जिसके लिये स्थानीय निकाय में आवेदन करना होगा। पंजीयन उपरांत आवेदक को अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में आवेदन पत्र के साथ समग्र पंजीयन की प्रति, स्थाई पता प्रमाण पत्र की प्रति एवं व्यवसायिक चालक परिचालक वैद्य लायसेंस की स्वच्छ प्रति प्रस्तुत करना होगी। उक्त योजना के अंतर्गत पंजीकृत परिवहन यान चालक, परिचालक तथा उनके परिवार को विभिन्न सुविधायें उपलब्ध कराई जाना प्रस्तावित है। जनश्री बीमा योजना, स्वंय का वाहन क्रय करने हेतु सहायता, दुर्घटना में स्थाई अपंगता की दषा में प्रषिक्षण व पुर्नवास, चिकित्सा सहायता, प्रसूति सहायता, मेधावी छात्र पुरूस्कार योजना, विवाह सहायता, दुर्घटना में मृत्यु की दषा में अनुग्रह सहायता, न्यूनतम वेतन निर्धारण एवं सरथीश्री पुरूस्कार का लाभ मिलेगा। अतः ऐसे व्यवसायिक अनुज्ञप्ति धारक चालक, परिचालक जिन्होंने अभी तक अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय छतरपुर में अपना पंजीयन नहीं कराया है वे षीघ्र 15 अप्रैल तक अपना समग्र आईडी नम्बर एवं वैद्य व्यवसायिक लायसेंस लेकर अति0 क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री ष्याम लाल बरेलिया एवं सहायक ग्रेड-3 श्री राजेष नारायण अग्रवाल से सम्पर्क कर षीघ्र पंजीयन कराकर षासन की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
जिला पंचायत की स्थाई समतियों का निर्वाचन 16 को
छतरपुर/09 अप्रैल/जिला पंचायत की स्थाई समतियों के गठन के लिये 16 अप्रैल को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत के नव निर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में जिला पंचायत की स्थाई समतियों के गठन हेतु निर्वाचन की कार्यवाही होगी। इसके लिये अपर कलेक्टर श्री एससी गंगवानी को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। पूर्व में यह बैठक 10 अपै्रल को आयोजित होना थी, जिसे अपरहार्य कारण से 16 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा।
14 अपै्रल से होगा ग्रामसभाओं का आयोजन
छतरपुर/09 अपै्रल /मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. सतेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि जिले में 14 अपै्रल से ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु विस्तृत एजेंडा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों के माध्यम से ग्राम सभाओं को उपलब्ध कराया गया है, जिसमें शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामसभा के सूचना पटल पर प्रदर्शित करना, ग्रामसभा की स्थायी समितियों का गठन, शिक्षा, स्वास्थ्य, जलग्रहण सहित स्वच्छ भारत अभियान एवं महिला उत्पीड़न जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जानी है। इस संबंध में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, कुपोषण, मनरेगा अंतर्गत सामुदायिक कार्यों का चयन, प्रधानमंत्री जन-धन योजनांतर्गत खोले गए खातों सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
निःषक्तजनों को सहायता अनुदान राषि स्वीकृत
छतरपुर/09 अप्रैल/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने 6 वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग एवं मानसिक रूप से अविकसित निःषक्तजनों को माह अप्रैल 2015 से पांच सौ रूपये प्रति महीने की सहायता अनुदान राषि स्वीकृत की है। इन हितग्राहियों में नगरीय निकाय छतरपुर की 19 वर्षीय यषुतोष पुत्र सांवत सिहं, 11 वर्षीया कु0 षिवांगी पुत्री विष्णु बिहारी दुबे, 13 साल के कुलदीप पुत्र बृजेन्द्र दुबे, 25 वर्षीया कु0 रानी पुत्री महेन्द्र चैहान, 18 साल के अंषुल पुत्र अरूणकांत तथा नगर पालिका नौगांव निवासी 18 साल के अर्ष पुत्र रहीस खान को सहायता अनुदान राषि स्वीकृत की गई है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद से पृथक
छतरपुर/09 अप्रैल/परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना ईषानगर-2 द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र मौराहा क्रमांक 2 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता सेन को पद से पृथक कर दिया गया है। श्रीमती सेन द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के बचत पत्र जानबूझकर वितरण न करने एवं रिकार्ड अपूर्ण पाये जाने की लापरवाही करने पर तथा स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक न प्रस्तुत करने के कारण पद से पृथक करने की कार्यवाही की गई है।
भूतपूर्व सैनिक मध्यांचल ग्रामीण बैंक में गार्ड के पद हेतु करा सकेंगे रजिस्टेªषन
छतरपुर/09 अप्रैल/जिले के भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया गया है कि म0प्र0 भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति भोपाल द्वारा मध्यांचल ग्रामीण बैंक की राज्य में स्थित विभिन्न षाखाओं में सषस्त्र सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराने हेतु अनुबंध का कार्य अंतिम चरण में है। इसके लिये छतरपुर जिले की सिविल लाइन छतरपुर, नौगांव रोड छतरपूर, गौरिहार, हरपालपुर, नौगांव, महाराजपुर षाखाओं के लिये अपना रजिस्टेªषन सैनिक कल्याण कार्यालय में सम्पर्क कर करा सकते हैं। अधिक जानकारी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के दूरभाष नं. 07682-245460 पर प्राप्त की जा सकती है।
मुख्यमंत्री चालक परिचालक योजना का लाभ उठायें
छतरपुर/09 अप्रैल/मुख्यमंत्री चालक परिचालक कल्याण योजना-2014 सम्पूर्ण म0प्र0 में प्रभावषील की जाना है, जिसका उद्देष्य मध्यप्रदेष में पंजीकृत परिवहन यान लायसेंस धारक चालकों और परिचालकों के समग्र कल्याण एवं पुर्नवास हेतु स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करना है। इनका कौषल उन्नयन करना, जीवन बीमा करना, दुर्घटना में स्थाई अपंगता होने पर पुनर्ववासित करना, स्वरोजगार हेतु स्वंय का वाहन खरीदने हेतु मदद करना, सामाजिक सुरक्षा योजना जैस विवाह, स्कालरषिप, एवं अंत्यष्टि आदि का लाभ प्रदान करना और राज्य के श्रेष्ठ चालकों को पुरूस्कृत करना भी है। इस योजना में पंजीयन हेतु आवेदक चालक, परिचालक को मध्यप्रदेष का मूल निवासी होना एवं व्यवसायिक अनुज्ञप्ति धारक होना अनिवार्य है। आवेदक का समग्र पोर्टल पर पंजीयन होना आवष्यक है। आवेदक की आयु 20 से 65 वर्ष के मध्य होना चाहिये। इच्छुक आवेदकों को सर्वप्रथम अपना पंजीयन समग्र पोर्टल पर करना होगा जिसके लिये स्थानीय निकाय में आवेदन करना होगा। पंजीयन उपरांत आवेदक को अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में आवेदन पत्र के साथ समग्र पंजीयन की प्रति, स्थाई पता प्रमाण पत्र की प्रति एवं व्यवसायिक चालक परिचालक वैद्य लायसेंस की स्वच्छ प्रति प्रस्तुत करना होगी। उक्त योजना के अंतर्गत पंजीकृत परिवहन यान चालक, परिचालक तथा उनके परिवार को विभिन्न सुविधायें उपलब्ध कराई जाना प्रस्तावित है। जनश्री बीमा योजना, स्वंय का वाहन क्रय करने हेतु सहायता, दुर्घटना में स्थाई अपंगता की दषा में प्रषिक्षण व पुर्नवास, चिकित्सा सहायता, प्रसूति सहायता, मेधावी छात्र पुरूस्कार योजना, विवाह सहायता, दुर्घटना में मृत्यु की दषा में अनुग्रह सहायता, न्यूनतम वेतन निर्धारण एवं सरथीश्री पुरूस्कार का लाभ मिलेगा। अतः ऐसे व्यवसायिक अनुज्ञप्ति धारक चालक, परिचालक जिन्होंने अभी तक अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय छतरपुर में अपना पंजीयन नहीं कराया है वे षीघ्र 15 अप्रैल तक अपना समग्र आईडी नम्बर एवं वैद्य व्यवसायिक लायसेंस लेकर अति0 क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री ष्याम लाल बरेलिया एवं सहायक ग्रेड-3 श्री राजेष नारायण अग्रवाल से सम्पर्क कर षीघ्र पंजीयन कराकर षासन की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
जिला पंचायत की स्थाई समतियों का निर्वाचन 16 को
छतरपुर/09 अप्रैल/जिला पंचायत की स्थाई समतियों के गठन के लिये 16 अप्रैल को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत के नव निर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में जिला पंचायत की स्थाई समतियों के गठन हेतु निर्वाचन की कार्यवाही होगी। इसके लिये अपर कलेक्टर श्री एससी गंगवानी को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। पूर्व में यह बैठक 10 अपै्रल को आयोजित होना थी, जिसे अपरहार्य कारण से 16 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा।
14 अपै्रल से होगा ग्रामसभाओं का आयोजन
छतरपुर/09 अपै्रल /मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. सतेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि जिले में 14 अपै्रल से ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु विस्तृत एजेंडा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों के माध्यम से ग्राम सभाओं को उपलब्ध कराया गया है, जिसमें शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामसभा के सूचना पटल पर प्रदर्शित करना, ग्रामसभा की स्थायी समितियों का गठन, शिक्षा, स्वास्थ्य, जलग्रहण सहित स्वच्छ भारत अभियान एवं महिला उत्पीड़न जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जानी है। इस संबंध में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, कुपोषण, मनरेगा अंतर्गत सामुदायिक कार्यों का चयन, प्रधानमंत्री जन-धन योजनांतर्गत खोले गए खातों सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें