सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (09 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 9 अप्रैल 2015

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (09 अप्रैल)

महिला वसति गृह प्रारंभ होगा
    
sidhi map
सीधी 08 अप्रैल 2015 जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों,संस्थाओं से ऐसी कामकाजी एवं प्रशिक्षणार्थी महिलायें जो अन्यत्र से आकर जिले मंे प्रशिक्षण के लिये एवं कामकाज हेतु निवासरत है कि जानकारी जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी व्दारा चाही गयी है ताकि ऐसी महिलाओं की संख्या का आकलन कर महिलाओं को सुविधाजनक एवं सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने के लिये महिला वसति गृह का प्रस्ताव महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय को भेजा जा सके। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी प्रवेश शर्मा ने बताया कि महिला वसति गृह योजनान्तर्गत सार्वजनिक भूमि पर मान्यता प्राप्त कालेज, विश्वविद्यालय नगरीय निकाय, राज्य सरकार की एंजेसिया, बोर्ड, पंचायती राज संस्थाये, सहकारी संस्थाये एवं अन्य विधि अन्तर्गत पंजीकृत संस्थायें कामकाजी महिलाओं की सख्ंया के आकलन सहित प्रस्ताव विज्ञप्ति जारी होने के 20 कार्यदिवस के भीतर महिला सशक्तिीकरण कार्यालय मंे कार्यालयीन समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। विस्तृत जानाकरी सशक्तिकरण कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

महिला वसति गृह प्रारंभ होगा
   
सीधी 09 अप्रैल 2015 जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों,संस्थाओं से ऐसी कामकाजी एवं प्रशिक्षणार्थी महिलायें जो अन्यत्र से आकर जिले मंे प्रशिक्षण के लिये एवं कामकाज हेतु निवासरत है कि जानकारी जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी व्दारा चाही गयी है ताकि ऐसी महिलाओं की संख्या का आकलन कर महिलाओं को सुविधाजनक एवं सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने के लिये महिला वसति गृह का प्रस्ताव महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय को भेजा जा सके। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी प्रवेश शर्मा ने बताया कि महिला वसति गृह योजनान्तर्गत सार्वजनिक भूमि पर मान्यता प्राप्त कालेज, विश्वविद्यालय नगरीय निकाय, राज्य सरकार की एंजेसिया, बोर्ड, पंचायती राज संस्थाये, सहकारी संस्थाये एवं अन्य विधि अन्तर्गत पंजीकृत संस्थायें कामकाजी महिलाओं की सख्ंया के आकलन सहित प्रस्ताव विज्ञप्ति जारी होने के 20 कार्यदिवस के भीतर महिला सशक्तिीकरण कार्यालय मंे कार्यालयीन समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। विस्तृत जानाकरी सशक्तिकरण कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

बहु विकलांग 10 निःशक्तजनों को 5 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत
   
सीधी 09 अप्रैल 2015 सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के उपसंचालक संतोष शुक्ला ने 06 वर्ष से अधिक आयु के मानसिक रूप से अविकसित एवं 10 बहु विकलांग निःशक्तजनों को 500 रूपये प्रतिमाह के मान से 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। उपसंचालक श्री शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायत रूदा की आरती, भदौरा ग्राम की किरण, कोडार के राजू, कुन्दौर ग्राम की जानकी, रूदा के उदयभान, कोटा के संतोष कुमार, कुसमी के रजनीश, बघऊ ग्राम के अमित कुमार और दशोमति तथा टीकट खुर्द ग्राम के प्रिसकुमार को 500-500 रूपये प्रतिमाह के मान से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गयी है।

कलाकार रामबहोर को कारण बताओ नोटिस
   
सीधी 09 अप्रैल 2015 सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के उपसंचालक संतोष शुक्ला ने कलापथक दल के कलाकार रामबहोर शर्मा व्दारा हस्ताक्षर पजीं मंे अपने हस्ताक्षर कर के कार्यालयीन समय में कार्यालय से अनुपस्थित रहने पर तथा बरती गयी लापरवाही के लिये अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिये कलाकार रामबहोर शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उपसंचालक श्री शुक्ला ने जारी की गयी कारण बताओ नोटिस में अनुपस्थित दिवसो की वेतन काटने की चंेतावनी दी है।

सामूहिक विवाह सामग्री क्रय हेतु निविदा आमत्रित
   
सीधी 09 अप्रैल 2015 सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के उपसंचालक संतोष शुक्ला ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत जरूरतमंद, निराश्रित विधवा, परित्यक्ता के सामूहिक विवाह आयोजन में दी जाने वाली 5 हजार रूपये की सामग्री में चादी के जेवर पायजेब 40 ग्राम एक जोड़ा ,मंगलसूत्र 25 ग्राम एक नग एवं बिछिया 8 ग्राम में 4 नग 80 टंच की चांदी एवं इसके अतिरिक्त सात नग स्टील के बर्तन में टंकी दो किलोग्राम वजन की, एक नग थाली, एक नग लोटा, एक नग गिलास, एक नग परात, दो नग कटोरी, जिसकी लागत कुल 5 हजार रूपये होगी के लिये भावपत्र 13 अप्रैल तक आंमत्रित किये गये है। उपसंचालक श्री शुक्ला ने कहा हेै कि विस्तृत जानकारी सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: