संजय जोशी की भाजपा में वापसी की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 18 अप्रैल 2015

संजय जोशी की भाजपा में वापसी की मांग

demand-for-sanjay-joshi-return-bjp
‘सबका साथ सबका विकास फिर क्यों नहीं संजय जोशी का साथ’ वाले पोस्टर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीन देशों की यात्रा से स्वदेश वापसी के दिन आज सुबह-सुबह दिल्ली में कई जगह दिखायी दिये। इन पोस्टरों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व महासचिव और श्री मोदी के धुर विरोधी माने जाने वाले संजय जोशी की घर वापसी की मांग की गयी है। पोस्टरों पर श्री जोशी की घर वापसी की मांग के साथ लिखा गया है, “अगर सबसे होती है मन की बात तो फिर सुनो हमारी भी मन की बात। सबका साथ सबका विकास तो फिर क्यों नहीं संजय जोशी का साथ। हमारी सुनो मन की बात, संजय जोशी की घर वापसी हो अबकी बार।'

पोस्टर में श्री जोशी के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की भी तस्वीर है। ये पोस्टर 11 अशोक रोड स्थित भाजपा मुख्यालय के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और श्री शाह के घर के बाहर भी लगाए गए थे। हालांकि इन पोस्टरों को तुरंत हटा लिया गया है। भाजपा से निष्कासित श्री जोशी से जुड़े विवाद पार्टी का पीछा छोड़ता दिख नहीं रहा है। हाल ही में उनके जन्मदिन पर राजधानी में बधाइयों के कई पोस्टर दिखायी दिये थे जिस लेकर पार्टी नेतृत्व ने नाराजगी जतायी थी। श्री जोशी को श्री मोदी का धुर विरोधी माना जाता है। वह गुजरात में पहले संघ प्रचारक थे और बाद में पार्टी में उन्हें लाया गया था। श्री जोशी को सीडी प्रकरण के चलते भाजपा के महासचिव पद से इस्तीफा देना पड़ा था। 

कोई टिप्पणी नहीं: