अक्लमंद बनने के लिए मछली खाएं दिग्विजय: पर्रिकर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 13 अप्रैल 2015

अक्लमंद बनने के लिए मछली खाएं दिग्विजय: पर्रिकर

digvijay-should-eat-fish-said-parrikar
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुये आज उन्हें अक्लमंद बनने के लिए मछली खाने की सलाह दे डाली। दूरदर्शन न्यूज को दिये एक साक्षात्कार में श्री पर्रिकर ने श्री सिंह को गोवा की एक कहावत याद दिलायी जिसके मुताबिक मछली खाना दिमाग के लिए अच्छा होता है। 

गौरतलब है कि श्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने की घाेषणा करने और रक्षा मंत्री के इस यात्रा में उनके साथ न.न होने पर चुटकी लेते हुए शनिवार को कहा था कि ऐसे मौके पर रक्षा मंत्री गोवा में मछली खरीदने में लगे थे। श्री सिंह ने टि्वटर पर लिखा “ प्रधानमंत्री जब फ्रांस में लड़ाकू विमान खरीद रहे थे, हमारे रक्षा मंत्री गोवा में मछली खरीद रहे थे।” उन्होंने कहा कि यह ‘न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन का एक उदाहरण है। उन्होंने टि्वटर पर एक फोटो भी अपलोड किया है, जिसमें श्री पर्रिकर हाथ में मछली पकड़े हुए हैं। इस बारे में पूछे जाने पर श्री पर्रिकर ने कहा “मैं श्री सिंह को मछली खाने की सलाह देता हूं। हमारे गोवा में एक कहावत है कि इससे अक्ल बढ़ती है, जिसकी उन्हें जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं: