मतदाता सूची परिशोघन एवं प्रमाणीकरण विशेष शिविर 12 आज
पन्ना 09 अप्रैल 15/उपजिला निर्वांचन अधिकारी पन्ना ने राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण (एनईआरपीएपी) अभियान तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा एनईआरपीएपी अभियान के तहत 12 अप्रैल 2015 को विशेष शिविर लगाकर आधार कार्ड मोबाईल नम्बर मतदाता सूची के साथ लिंक किये जाने के निर्देश दिये है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने जिले के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि प्रत्येक मतदान केन्द्र में आयोजित होने वाले इस विशेष शिविर में अपने आधार कार्ड एवं मोबाईील नम्बर मतदाता सूची में लिंक कराये । उन्होंने सत निर्देश दिए है कि उन्होंने निर्देश दिए है कि अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण 58-पवई, 59-गुनौर अजा एवं 60-पन्ना तथा समस्त तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 13 अप्रैल 2015 को शिविर की रिपोर्ट मय फोटोग्राफ सहित भेजें जिससे समय सीमा में रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल को भेजी जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें