प्रार्थना थोम्बरे के बेहतरीन प्रदर्शन और निर्णायक युगल में नंबर एक सानिया मिर्जा के साथ उनके शानदार तालमेल की बदौलत भारत ने फिलीपींस को शनिवार को आखिरी प्लेआॅफ में 2-1 से पराजित कर 2016 के लिये फेड कप एशिया ओसनिया जोन ग्रुप एक में जगह बना ली। भारत ने एशिया ओसनिया जोन ग्रुप दो के अपने ग्रुप मैचों में पाकिस्तान और मलेशिया को 3-0 के एक समान अंतर से पराजित किया था और फिर प्रमोशनल प्लेआफ में तुर्कमेनिस्तान को 2-0 से शिकस्त दे दी। ग्रुप एक में स्थान बनाने के लिए अंतिम प्ले ऑफ में भारत का मुकाबला फिलीपींस से हुआ और भारत ने 2-1 से जीत हासिल कर ली।
प्रार्थना ने फिलीपींस की एना पेत्रिमोनियो को 61 मिनट में 6-3 6-1 से शिकस्त दी जबकि अंकिता रैना कैथरीना लेहनेर्ट से पहला सेट 6-2 से जीतने के बाद अगले दो सेट 5-7, 5-7 से हार गयीं। भारतीय खिलाड़ी ने मैच जीतने के कई मौके गंवाये और कैथरीना ने यह मैच दो घंटे 45 मिनट में जीतकर फिलीपींस को 1-1 से बराबरी दिला दी। अंकिता की हार के बाद इस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी कर रहीं विश्व की नंबर एक युगल खिलाड़ी सानिया मिर्जा को आखिर पहली बार कोर्ट में उतरना पड़ा। सानिया और प्रार्थना की जोड़ी का मुकाबला कैथरीना और एना की जोड़ी से हुआ और भारतीय जोड़ी ने एक घंटे नौ मिनट में 6-3, 6-3 से निर्णायक जीत हासिल करते हुये भारत को ग्रुप एक में पहुंचा दिया।
भारतीय जोड़ी पहले सेट में 0-3 से पिछड़ गयी लेकिन सानिया और प्रार्थना ने फिर कमाल का प्रदर्शन करते हुये लगातार नौ गेम जीतकर पहला सेट 6-3 से निपटाया और दूसरे सेट में 3-0 की बढ़त बना ली। भारतीय जोड़ी ने दर्शकों के अपार समर्थन से उत्साहित होकर यह सेट भी 6-3 से समाप्त कर दिया। प्रार्थना ने अपने मुकाबले में सात में से पांच ब्रेक अंकों को भुनाया और कुल 59 अंक जीते। एना ने एक बार भारतीय खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी और कुल 37 अंक हासिल किये। पहले सेट में फिलीपींस की खिलाड़ी ने संघर्ष करते हुये तीन गेम जीते लेकिन दूसरे सेट में भारतीय खिलाड़ी ने एना को मात्र एक गेम जीतने का मौका दिया।
अंकिता ने मैच में कुल 121 अंक जीते जबकि कैथरीना ने 113 अंक जीते। अंकिता पहला सेट 6-2 से जीतने के बाद अपनी लय कायम नहीं रख पायीं और कैथरीना ने जबर्दस्त वापसी करते हुये भारतीय खिलाड़ी को 7-5 7-5 से चौंका दिया। प्रेंको एक बार भी भारतीय खिलाड़ी की सर्विस नहीं तोड़ पायीं और कुल 30 अंक ही जीत पायीं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें