नरकटियागंज (बिहार) की खबर (18 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 18 अप्रैल 2015

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (18 अप्रैल)

विलम्ब भुगतान अधिनियम के लिए मुख्यमंत्री से मिला भारतीय किसान संघ

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) पश्चिम चम्पारण के किसानो के गन्ना मूल्य का भुगतान अभी तक नहीं मिल सका है। चीनी मिलों द्वारा गन्ना उत्पादक किसानों की राशि रोक कर रखे जानने पर ऐतराज जताते हुए, किसान संघ ने कहा है कि अब किसान गन्ना छोड़ अन्य नकदी फसल की ओर अग्रसर हो रहे हैं, अर्थात् गन्ना का उत्पादन अपेक्षाकृत कम होगा। इस बावत किसान संघ का एक प्रतिनिधिमंण्डल मुख्यमंत्री बिहार से मिलकर डिलेयड पेमेन्ट एक्ट के तहत कराने की मांग की है। किसान नेताओं ने मांग किया है कि चीनी मिले किसानों को अग्रीम राशि देती है तो उसका मूलधन सूद समेत वापस लेती है। ऐसे में यदि चीनी मिले किसानों के फसल की कीमत रोककर रखती है तो किसानों को उसी कानून के तहत मुआवजा मिलना चाहिए। किसान नेताओं नें मुख्यमंत्री सचिवालय में पत्रांक 03/2015 दिनांक 10 अप्रील 15 दिया है, उसके अनुसार गन्ना से कारखाना वाले चीनी के अलावे इथेनाॅल, अल्कोहल, फ्रेसमड और बगास का उत्पादन कर अरबों रूपये की कमाई करते है। बावजूद इसके गन्ना मूल्य का निर्धारण सिर्फ चीनी के मूल्य पर किया जाता है। मिस्र, जावा और सुमात्रा जैसे देश का उदाहरण देते हुए भारतीय किसान संघ के नेताआंे ने कहा है कि वहाँ के गन्ना उत्पादक किसानों को कंपनियाँ चीनी मुफ्त में उपलब्ध कराती हैं। गन्ना उत्पादक किसानों का लागत खर्च प्रतिक्विंटल 2600 रूपये आता है। जबकि किसानों को कितनी राशि मिलती है, इससे सरकार भली-भाँति अवगत है। गन्ना किसानांे ने सरकार पर आरोप लगाया है कि नहरांे में पानी नहीं हैं किसान परेशान है और सरकार नहर विभाग के कर्मियांे को बैठे बिठाए अरबों रूपये का वेतन भुगतान करती है, यह कहाँ का न्याय है। इसलिए सरकार किसानों के गन्ना भुगतान की राशि विलम्ब भुगतान अधिनियम के तहत कराने की रणनीति बनाए। मुख्यमंत्री से मिलकर डिलेयड पेमेन्ट एक्ट के तहत भुगतान की मांग करने वालों का नेतृत्व भारतीय किसान संघ के मंत्री विजय नारायण राव ने किया और उनके साथ मनोज सिंह, रामनाथ शर्मा, चन्द्रमा चैधरी, महम्म्द रउफ, कन्हैया कुशवाहा और दिनेश प्रसाद के नाम है। उपर्युक्त आशय की जानकारी भारतीय किसान संघ के प्रांतीय मंत्री विजय नारायण राव ने नरकटियागंज में संवाददाताओ को दी।

नरकटियागंज-भिखनाठोरी रेलखण्ड का होगा अमान परिवर्तन

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज-भिखनाठोरी रेलखण्ड पर जल्द ही अमान परिवर्तन को लेकर परिचालन ठप्प होने के आसार है। समस्तीपुर मण्डल के परिचालन प्रबंधक बी के दास ने आज नरकटियागंज में अपने अधीनस्थों से वार्ता के दौरान इस आशय का संकेत दिया है। मिली खबर के अनुसार परिचालन प्रबंधक ने स्थानीय रेल अधिकारियों से बातचीत में इस बात का खुलासा किया है कि अभी ब्राॅडगेज के ट्रैक बढाए जाने है। फिलहाल नरकटियागंज में बड़ी लाईन के चार ट्रैक हैं, जिन्हें छव बनाया जाना हैं। इसके लिए विभागीय कार्रवाई व जाँच प्रारंभ कर दी गयी है। उल्लेखनीय है कि पहली अप्रील से नरकटियागंज-रक्सौल रेलखण्ड के सिकटा रेलवे स्टेशन तक अमान परिवर्तन को लेकर गाडि़यों का परिचालन बन्द कर दिया गया है। अब 24 अप्रील 2015 से नरकटियागंज-भिखनाठोरी रेलखण्ड पर अमान परिवर्तन को लेकर रेलगाडि़यांे का परिचालन बन्द किए जाने की उम्मीद है। नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखण्ड के दोहरीकरण पर अधिकारियों के साथ रेल मण्डल के अधिकारियों ने चर्चा की।

पानी में फ्लोराइड की मात्रा की डीआरएम की ली जानकारी

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) समस्तीपुर रेल मण्डल के प्रबंधक सुधांशु कुमार शर्मा ने आज नरकटियागंज रेलवे स्टेशन का जाएजा लिया और पानी में फ्लोराईड की मात्रा सीएचआई से पूछा तो उन्होंने बताया कि यहाँ के पानी में 2 प्रतिशत फ्लोराईड है। इसपर उन्होंने कहा कि नरकटियागंज का पानी तो काफी मीठा है। रेलवे की स्वच्छता पर उन्होंने ने हालाकि कोई शिकायत नहीें किया किन्तु डीआरएम ने साफ-सफाई के मामले पर किसी की प्रशंसा भी नहीं किया।

सिग्नल एवं टेलिकाॅम्युनिकेशन (एस एण्ड टी) भवन का उद्घाटन, नरकटियागंज में डीआरएम का दौरा

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियगंज रेलवे स्टेशन पर समस्तीपुर रेल मण्डल के प्रबंध सुधांशु शर्मा अहले सुबह पहुँचे और ट्रैक निरीक्षण के लिए अपने अधिकारियों के साथ मोटर ट्राॅली पर सवार होकर वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन तक गये। उल्लेखनीय है कि विगत दिनो हरिनगर रेलवे स्टेशन पर बाधित हुए, सिग्नल विभाग के कार्य का निरीक्षण भी किया। उन्होंने इस दौरान सिग्नल और टेलिकाॅम विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। मिली जानकारी के अनुसार हरिनगर में खुदाई के दौरान संचार का केबल खराब हो गया था। जिसे दुरूस्त कर लिया गया है। उन्होंने उसे दुरूस्त किये जाने के बाद सभी स्टेशन के प्रबंधकों व सिग्नल अधिकारियों से मिलकर संचार व सिग्नल संबंधी कमी को दुरूस्त बनाए रखने की हिदायत दी। नरकटियागंज लौटने के बाद डीआरएम श्री शर्मा ने सिग्नल एवं टेलिकाॅम्युनिकेशन (एस एण्ड टी) भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि उपर्युक्त भवन का निर्माण पूर्व में किया जा चुका हैं और उसमें कार्यारंभ भी है किन्तु विधिवत् उद्घाटन की खानापूरी आज कर ली गयी। इस अवसर पर डीओएम बी के दास, एसडीईएम अमीत कुमार, डीसीएम जफ़र आजम, सिग्नल विभाग के सिनियर डीएसटी के पी शर्मा के अलावे स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत मौजूद रहे। इतना ही नहीं डीआरएम के साथ वाल्मीकिनगर रोड जाने वालों में भी उपर्युक्त अधिकारी भी शामिल रहे। विभागीय सूत्रों के अनुसार संबंधित विभाग के अन्य कनीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

नरकटियागंज के चिकित्सकांे को मिली जमानत, चिकित्सको में हर्ष 

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय प्रशासन द्वारा शहर के दो चिकित्सकांे को हिरासत में लेकर उनपर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 353, 420, 464, 467, 46़8 और 471 तहत कार्रवाई करते हुए शिकारपुर थाना काण्ड संख्या 161/15 प्रतिवेदित किया था। बाद में चिकित्सकांे ने अपना पक्ष रखते हुए सीजेएम बेतिया के न्यायालय में जमानत याचिका दायर किया। नरकटियागंज के चिकित्सक डाॅ नौशाद आलम और डाॅ आफताब आलम खाँ की याचिका पर सुनवाई करने के उपरान्त मुख्य न्यायाधीश बेतिया ने दोनो चिकित्सको को जामनत दे दी है। उन्हें जमानत मिलने पर चिकित्सक संघ, आयुष चिकित्सक और नीमा के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रशासन की कार्रवाई को एकतरफा करार दिया है।

उत्कृष्ट परिचालन सेवा को लेकर स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत हुए सम्मानित

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक लाल बाबू राउत को मण्डल रेल परिचालन में उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान पत्र और नकदी दो हजार रूपये देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान पत्र समस्तीपुर रेलवे मण्डल के 60 वाँ रेल सप्ताह 2015 के अवसर पर समस्तीपुर में आयोजित समारोह के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक सुधांशु कुमार शर्मा द्वारा दिया गया। स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत ने बताया कि 16 अप्रील 2015 को समस्तीपुर में आयोजित 60 वाँ रेल सप्ताह 2015 के सम्मान समारोह में मण्डल के उत्कृष्ट रेलकर्मियांे को सम्मानित किया गया। जिसमें नरकटियागंज के एईएन कुणाल का नाम भी शुमार है। गोरखपुर से मुजफ्फरपुर रेलखण्ड के वाल्मीकिनगर रोड से कपरपुरा रेलवे स्टेशन तक के स्टेशन प्रबंधकांे में लालबाबू राउत एकमात्र स्टेशन अधीक्षक है, जिन्हें परिचालन में उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए नकदी व प्रमाणपत्र दिया गया। नरकटियागंज के संवाददाताओं के प्रश्नांे का उत्तर देते हुए श्री राउत ने डीआरएम द्वारा प्राप्त सम्मान का श्रेय अपने सहकर्मियांे को दिया है। उन्हांेने नरकटियागंज रेलवे स्टेशन के परिचालन व अन्य विभाग के सभी कर्मियांे व अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि वे भविष्य में भी रेलवे के परिचालन को पूर्णतः दुरूस्त बनाए रखने में अपना सहयोग बनाए रखेंगे।

जामियाँ रहमानिया के कैम्पस में प्रेस कान्फ्रेन्स का आयोजन

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) शहर के शिवगंज मुहल्ले में रहमानियाँ फाउण्डेशन द्वारा संचालित जामिया रहमानियाँ स्कूल में निदेशक एम एस बाबू ने एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें विद्यालय के नए प्रधान शिक्षक शोएब अहमद साहेब ने शपथ लिया और कहा कि अमीर है या गरीब चम्पारण के लोग के बच्चों को संस्कार व शिक्षा दिया जाएगा। इस मौके पर निदेशक महम्मद सर्फूद्दीन बाबू ने कहा कि विद्यालय में विधि व्यवस्था, पठन-पाठन, बच्चों के शारीरिक, मानसिक के साथ उचित चरित्र और देश के प्रति समर्पण की भावना विकसीत कर भारत को मजबूत व समृद्ध बनाने का कार्य भविष्य तक जारी रहेगा। बच्चों की शिक्षा और चम्पारण के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की जनता के स्वाथ्य के प्रति चिंतित हमारा फाउण्डेशन मानव सेवा के प्रति जी जान से जुटा हुआ है। जिसमें सबकी सहभागिता सुनिश्चित हो इसका प्रयास जारी है। इस कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक उर्दू शिक्षक की आवश्यकता भी है। प्रेस कान्फ्रेन्स के दौरान सिटी हाॅस्पिटल के प्रबंधक नदीम अख्तर, रहमानिया फाउण्डेशन के मैनेजर महम्मद आलम, बंगलोर साईंस स्कूल के प्रधान शिक्षक अभय पाण्डेय मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: