जनता परिवार के विलय में अब कोई दिक्कत नहीं, जल्द होगा एलान - नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 6 अप्रैल 2015

जनता परिवार के विलय में अब कोई दिक्कत नहीं, जल्द होगा एलान - नीतीश

janta-pariwar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि जनता परिवार के विलय और नई पार्टी से संबंधित सभी मुद्दों को अंतिम रूप दे दिया गया है और जल्द ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे । श्री कुमार ने आज दिल्ली से लौटने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विलय को लेकर श्री मुलायम सिंह यादव और श्री शरद यादव के साथ दिल्ली में चर्चा हुयी है। विलय की प्रक्रिया आगे बढ़ गयी है। विलय को लेकर जनता परिवार के सभी दलों का मन बना हुआ है इसलिए अब कहीं कोई दिक्कत नहीं है । उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख को विलय की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी है और उन्होंने विलय तथा नई पार्टी को लेकर तमाम मुद्दों को अंतिम रूप दे दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नई पार्टी के झंडा, चुनाव चिह्न और मेनिफेस्टो को लेकर कोई समस्या नहीं है। सभी दल सैद्धांतिक रूप से इसपर सहमत हैं । उन्होंने कहा कि उनकी समझ में अब इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा । सभी दलों से बातचीत कर श्री मुलायम सिंह यादव औपचारिक बैठक बुलायेंगे और इसके बाद इसकी विधिवत घोषणा हो जायेगी । श्री कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने पहले से ही विलय का फैसला कर लिया है और राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने भी कल विलय पर मुहर लगा दी। यह महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि विलय की औपचारिक घोषणा के बाद जो भी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करनी होगी, वह पूरी कर ली जायेंगी।

मुख्यमंत्री ने एक प्रश्न के उतर में कहा कि उनके दिल्ली जाने का मुख्य मकसद राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीशों के सम्मेलन में भाग लेना था । परंपरा के अनुसार बैठक की पूर्व संध्या पर उन्होंने प्रधानमंत्री के यहां आयोजित रात्रि भोज में भाग लिया। उन्होंने कहा कि कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच विभिन्न प्रकार की समस्यायें आती है। न्यायिक व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिये और कर्मियों, बुनियादी ढ़ांचे या अन्य तरह की कमियों को दूर किया जाना चाहिये ताकि सबको न्याय मिल सके ।

कोई टिप्पणी नहीं: