कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की न्यायिक प्रणाली को प्रभावित करना चाहते हैं। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि श्री मोदी ने कल उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों और मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में न्यायपालिका पर गंभीर टिप्पणी की जिसका पार्टी विरोध करती है। उन्होंने कहा कि आजाद भारत में इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने न्यायपालिका की निष्पक्षता पर टिप्पणी नहीं की है।
श्री सिंह ने कहा कि श्री मोदी की यह टिप्पणी अभूतपूर्व है कि न्यायपालिका निर्भीक होकर काम करे और ‘फाइवस्टार एक्टिविस्ट्स’से प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि श्री मोदी इस तरह की बातों से न्यायिक प्रणाली को प्रभावित करना चाहते हैं। न्यायपालिका की विश्वसनीयता और निष्पक्षता पर यह गंभीर टिप्पणी है। उनका कहना था कि न्यायपालिका तथ्यों के आधार पर निर्णय करती है किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व को देखकर नहीं।
कांग्रेस महासचिव ने ईस्टर के दिन मुख्य न्यायाधीशों का सम्मेलन बुलाये जाने पर भी सवाल उठाया और पूछा कि क्या श्री मोदी दिवाली , दशहरा या होली के दिन इस तरह का कोई सम्मेलन बुलायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने 25 दिसम्बर को क्रिसमस के दिन भी बैठकें बुलाई थी। यह सब उनकी मानसिकता को दर्शाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें